फोर्ड एंडेवर स्पोर्ट वेरिएंट भारत में हुआ लॉन्च, कीमत 35.10 लाख रुपये
संशोधित: सितंबर 22, 2020 03:16 pm | सोनू | फोर्ड एंडेवर 2020-2022
- 4.5K Views
- Write a कमेंट
- इसे कई स्पोर्ट कॉस्मैटिक अपडेट दिए गए हैं जिनमें नई हनीकॉम्ब मैश ग्रिल, ब्लैक रूफ और अलॉय व्हील आदि शामिल हैं।
- स्पोर्ट वेरिएंट में एंडेवर के रेगुलर मॉडल की तरह ही ड्यूल-टोन केबिन लेआउट दिया गया है।
- इसमें 2.0 लीटर ईकोब्लू टर्बो पेट्रोल इंजन, 10-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ दिया गया है।
- यह टॉप मॉडल टाइटेनियम प्लस 4x4 पर बेस्ड है और इससे इसकी कीमत 65,000 रुपये ज्यादा है।
फोर्ड ने एंडेवर कार का नया स्पेशल एडिशन वेरिएंट लॉन्च किया है, जिसकी कीमत 35.10 लाख रुपये रखी गई है। इस 7 सीटर कार के नए वेरिएंट को एंडेवर स्पोर्ट नाम से पेश किया गया है जो टॉप मॉडल टाइटेनियम प्लस 4x4 पर बेस्ड है। टाइटेनियम प्लस की कीमत 34.45 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है, इस प्रकार स्पोर्ट मॉडल के लिए ग्राहकों 65,000 रुपये अतिरिक्त खर्च करने होंगे।
फोर्ड एंडेवर स्पोर्ट वेरिएंट में कई कॉस्मैटिक अपडेट दिए गए हैं। जिनमें ब्लैक हनीकॉम्ब फ्रंट ग्रिल, ब्लैक ओआरवीएम और ब्लैक फ्रंट व रियर स्किड प्लेट शामिल हैं। इसके हेडलैंप और फ्रंट फेंडर पर भी ब्लैक एलीमेंट दिए गए हैं। राइडिंग के लिए इसमें 18 इंच के ब्लैक अलॉय व्हील लगे हैं जिनका डिजाइन रेगुलर मॉडल से अलग है। स्पोर्टी कार वाला अहसास लाने के लिए इसमें रूफ रेल्स को भी ब्लैक ट्रीटमेंट दिया गया है। इस स्पेशल एडिशन कार के रियर डोर पर नीचे की तरफ स्पोर्ट बैजिंग दी गई है। यह वेरिएंट तीन कलर डायमंड व्हाइट, डिफ्यूज्ड सिल्वर और एब्सोल्यूट ब्लैक में उपलब्ध है।
स्पोर्ट वेरिएंट के केबिन में रेगुलर मॉडल वाला ही ड्यूल-टोन लेआउट दिया गया है। इसमें फीचर्स टाइटेनियम प्लस वेरिएंट वाले दिए गए हैं जिनमें पैनोरमिक सनरूफ, ड्यूल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, 8 तरह एडजस्ट होने वाली फ्रंट सीटें, रियर पार्किंग सेंसर, सात एयरबैग (अधिकतम), हिल लॉन्च असिस्ट और हिल डिसेंट कंट्रोल आदि शामिल हैं।
इसमें रेगुलर फोर्ड एंडेवर वाला 2.0 लीटर ईकोब्लू टर्बो डीजल इंजन दिया गया है जो 170 पीएस की पावर और 420 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। यह भारत की पहली कार है जिसमें 10-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन दिया गया है। इसमें ड्राइव मोड सिलेक्टर भी दिए गए हैं।
फोर्ड ने एंडेवर कार के इस स्पेशल एडिशन वेरिएंट को टोयोटा फॉर्च्यूनर टीआरडी एडिशन की टक्कर में उतारा है। यह फॉर्च्यूनर टीआरडी एडिशन से करीब 1.78 लाख रुपये तक सस्ती है। इसके अलावा इस कार का कंपेरिजन महिंद्रा अल्टुरस जी4, फोक्सवैगन टिग्वान ऑलस्पेस, अपकमिंग स्कोडा कोडिएक पेट्रोल और एमजी ग्लॉस्टर से भी होगा।
यह भी पढ़ें : इस फेस्टिवल सीजन फोर्ड फिगो, फ्रीस्टाइल, एस्पायर और इकोस्पोर्ट पर पाएं आकर्षक फाइनेंस ऑप्शंस
0 out ऑफ 0 found this helpful