एमजी ग्लॉस्टर की बुकिंग हुई शुरू, मिलेंगे कई सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स

संशोधित: अक्टूबर 08, 2020 12:51 pm | भानु | एमजी ग्लॉस्टर 2020-2022

  • 3.5K Views
  • Write a कमेंट

लेटेस्ट अपडेट (08/10/2020) : एमजी ग्लोस्टर भारत में लॉन्च हो गई है। इसे चार वेरिएंट सुपर, स्मार्ट, शार्प और सावी में पेश किया गया है। इसकी कीमत 28.98 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) से शुरू होती है।

MG Gloster Bookings Open; Gets A Host of Segment-first Tech

एमजी मोटर्स (MG Motors) ने हेक्टर एसयूवी के साथ इंडियन ऑटोमोबाइल मार्केट में धमाकेदार एंट्री की थी। इसके बाद कंपनी ने जेडएस ईवी को लॉन्च किया। अब एमजी इंडिया फोर्ड एंडेवर और टोयोटा फॉर्च्यूनर जैसी फुल साइज एसयूवी कार को टक्कर देने के लिए अपनी लेटेस्ट बॉडी ऑन फ्रेम एसयूवी ग्लॉस्टर (MG Gloster) को लॉन्च करने जा रही है। कंपनी ने इस एसयूवी की बुकिंग शुरू कर दी है जिसे एक लाख रुपये का टोकन अमाउंट देकर बुक कराया जा सकता है। 

ग्लॉस्टर को सबसे पहले ऑटो एक्सपो 2020 में शोकेस किया गया था तब इसके बारे में कम ही जानकारी दी गई थी। अब कंपनी ने इसके स्पेसिफिकेशन और फीचर्स से भी पर्दा उठा दिया है। 

चलिए डालते हैं नजर इसके साइज पर:

लंबाई

4985मिलीमीटर

चौड़ाई

1926मिलीमीटर

ऊंचाई

1867मिलीमीटर

व्हीलबेस

2950मिलीमीटर

फ्यूल टैंक

75 लीटर

टायर साइज

255/55/आर19 अलॉय(स्पेयर टायर समेत)

एमजी ग्लॉस्टर के इंटरनेशनल वर्जन में पेट्रोल और डीजल इंजन का ऑप्शन दिया गया है, मगर भारत में कंपनी इसका केवल डीजल वर्जन ही उतारेगी। इसके टॉप लाइन वेरिएंट में 2.0 लीटर ट्विन टर्बो डीजल इंजन मिलेगा जिसका स्पेसिफिकेशन इस प्रकार है:

 

एमजी ग्लॉस्टर 2डब्ल्यूडी

एमजी ग्लॉस्टर एडब्ल्यूडी

इंजन

2.0-लीटर टर्बो

2.0-लीटर ट्विन टर्बो

पावर (पीएस)

163पीएस

218पीएस

टॉर्क (एनएम)

375एनएम

480एनएम

गियरबॉक्स

8-स्पीड  ऑटोमैटिक

8-स्पीड  ऑटोमैटिक

ड्राइवट्रेन

रियर व्हील ड्राइव 

फोर व्हील ड्राइव

ग्लॉस्टर एसयूवी का सिंगल टर्बो वर्जन भी पेश किया जाएगा जो कि 2.0 लीटर डीजल इंजन से लैस होगा। हालांकि इसमें केवल रियर व्हील ड्राइव सिस्टम ही मिलेगा। 

MG Gloster Bookings Open; Gets A Host of Segment-first Tech

ग्लॉस्टर के सेफ्टी फीचर्स के बारे में काफी चर्चाएं हो रही है। इसमें ईबीडी के साथ एबीएस, 6 एयरबैग,ट्रैक्शन कंट्रोल,हिल स्टार्ट असिस्ट,हिल डिसेंट कंट्रोल,रोल मूवमेंट इंटरवेंशन और रियर डिस्क ब्रेक्स जैसे कॉमन फीचर्स के अलावा कुछ सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स भी मिलेंगे जो इस प्रकार हैं:

  • फॉरवर्ड कॉलिजन वॉर्निंग (किसी दूसरे वाहन या चीज़ के ज्यादा पास आने पर ये आपको अलर्ट करेगा ताकि वो उनसे टकराए नहीं)
  • ऑटोमैटिक इमरजैंसी ब्रेकिंग (किसी दूसरे वाहन या चीज से टकराने की स्थिति में 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पर ग्लॉस्टर में ऑटोमैटिकली ब्रेक लग जाएंगे) 
  • लेन डिपार्चर वॉर्निंग (अपनी लेन से बाहर निकलने पर ये कार आपको वॉर्निंग देगी)
  • ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन (आपके ब्लाइंड स्पॉट में किसी दूसरे व्हीकल की मौजूदगी के चलते आपको ये कार वॉर्निंग देगी)
  • 360 डिग्री अराउंड व्यू कैमरा (कार के चारों कोनो से आपको कैमरे के जरिए फीड्स मिलेंगी) 
  • ड्राइवर फेटिग रिमाइंडर सिस्टम (ड्राइवर में घबराहट पैदा होने पर ये एक साउंड के साथ उसे अलर्ट करेगा)

इन सब फीचर्स के अलावा ग्लॉस्टर में फ्रंट पार्किंग सेंसर,सभी पैसेंजर्स के लिए थ्री पॉइन्ट सीटबेल्ट्स,रिवर्सिंग कैमरा,स्पीड सेंसिंग डोर लॉक्स,आईएसओफिक्स माउंट्स,ड्राइवर और को ड्राइवर डबल स्टेज प्री टाइटनिंग सीटबेल्ट्स और दोनों फ्रंट पैसेंजर्स के लिए सीटबेल्ट रिमाइंडर जैसे फीचर्स भी मिलेंगे। 

यह भी पढ़ें: एमजी हेक्टर ड्यूल-टोन लॉन्च, कीमत 16.84 लाख रुपये से शुरू

एमजी ग्लॉस्टर ना सिर्फ एक से बढ़कर एक सेफ्टी फीचर्स से लैस होगी, बल्कि इसमें काफी सारे कंफर्ट फीचर्स भी मौजूद होंगे जो आपको रूटीन ड्राइविंग में काफी अच्छा महसूस कराएंगे। सब तरफ एलईडी लाइटिंग के अलावा इसमें अडेप्टिव फ्रंट लाइट्स का फीचर भी मौजूद होगा। साथ ही इसमें फॉलो मी होम हेडलैंप्स,पैनोरमिक सनरूफ,पैडल शिफ्टर्स,इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक,मसाज फंक्शन के साथ 12 तरीकों से एडजस्ट होने वाली पावर्ड ड्राइवर सीट, 8 तरीकों से एडजस्ट हो सकने वाली को ड्राइवर सीट,टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम,हीटेड एंड वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स और ऐसे कई फीचर्स जो आपको इस सेगमेंट की दूसरी कारों में भी मिल जाते हैं वो भी इसमें मौजूद होंगे। मगर, ग्लॉस्टर में कुछ एडवांस्ड फीचर्स भी दिए गए हैं जो इस प्रकार हैं:

MG Gloster Bookings Open; Gets A Host of Segment-first Tech

  • ऑटोमैटिक पार्क असिस्ट (कुछ कंडीशन में ग्लॉस्टर को अपने आप पार्क होने की देगा सहूलियत)
  • अडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल (एक प्रीसेट डिस्टेंस तक दूसरी कार को फॉलो करने के​ लिए)
  • पूरी तरह से ऑटोमैटिक टेलगेट
  • 3 जोन ऑटो एसी के साथ पीएम 2.5 फिल्टर
  • हीटेड ओआरवीएम
  • 7 मोड्स: ऑटो/स्पोर्ट/ईको/मड/सैंड/स्नो/रॉक से लैस टैरेन सलेक्ट मोड
  • 12.3 इंच एचडी टचस्क्रीन
  • सबवूफर और एंप्लिफायर समेत 12 स्पीकरों वाला साउंड सिस्टम 

इन सबसे अलावा एमजी ग्लॉस्टर में आईस्मार्ट सिस्टम भी दिया गया है। इसके डैशबोर्ड के बीच में लगी 12.3 इंच टचस्क्रीन में काफी जरूरी इंफोर्मेशन डिस्प्ले होगी, वहीं कार में दी गई काफी चीजों को इसके जरिए भी कंट्रोल किया जा सकेगा। वहीं आप नीचे बताए गए कुछ फीचर्स को रिमोट के जरिए भी कंट्रोल कर सकते हैं जो इस प्रकार हैं:

MG Gloster Bookings Open; Gets A Host of Segment-first Tech

  • कार को लॉक/अनलॉक करना
  • सनरूफ खोलना/बंद करना
  • सभी विंडो को कंट्रोल करना
  • गाड़ी स्टार्ट करना
  • एसी का कंट्रोल
  • सीटों की हीटिंग सैट करना
  • लाइट फ्लैशिंग और हॉन्किंग

ये सभी फीचर्स आपके मोबाइल में आई स्मार्ट एप को इंस्टॉल करने पर कंट्रोल किए जा सकेंगे। वहीं आप अपनी एपल वॉच से भी ऐसा कर सकते हैं। 

यह भी पढ़ें: एमजी ग्लॉस्टर का नया टीजर जारी, इस बार दिखी इस कार की ऑफ रोडिंग क्षमता

MG Gloster Bookings Open; Gets A Host of Segment-first Tech

अपकमिंग एमजी ग्लॉस्टर का मुकाबला फोर्ड एंडेवर और टोयोटा फॉर्च्यूनर जैसी पॉपुलर एसयूवी से होगा। ये फीचर्स के मोर्चे पर इन दोनों कारों को कड़ी टक्कर देगी। प्राइस की बात करें तो इसकी कीमत 35 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। 

हमने एमजी ग्लॉस्टर की टेस्ट ड्राइव की है और इसका रिव्यू जानने के लिए आपको बस थोड़ा इंतजार और करना होगा। ऐसे में हमारे यूट्यूब चैनल और वेबसाइट पर बने रहिए। 

यह भी पढ़ें: एमजी जेडएस पेट्रोल एसयूवी का इंडियन वर्जन टेस्टिंग के दौरान आया नजर, 2021 तक भारत में हो सकता है लॉन्च

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

एमजी ग्लॉस्टर 2020-2022 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

और देखें on एमजी ग्लॉस्टर 2020-2022

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience