एमजी ग्लोस्टर भारत में हुई लॉन्च, कीमत 28.98 लाख रुपये से शुरू
संशोधित: अक्टूबर 08, 2020 12:18 pm | सोनू | एमजी ग्लॉस्टर 2020-2022
- 3.3K Views
- Write a कमेंट
- एमजी ग्लोस्टर की प्राइस 28.98 लाख रुपये से 35.38 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है।
- इसे केवल डीजल इंजन के साथ पेश किया गया है और इसमें 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया गया है।
- इस एमजी कार को टू-व्हील-ड्राइव और ऑल-व्हील-ड्राइव ऑप्शन में पेश किया गया है।
- इसमें सेगमेंट फर्स्ट ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग, अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल और लेन डिर्पाचर वार्निंग जैसे फीचर दिए गए हैं।
- कंपनी इस कार के साथ पर्सनलाइज्ड एससेरीज का ऑप्शन भी दे रही है जिन्हें ग्राहक अपनी जरूरत के हिसाब से कुछ अतिरिक्त रुपये देकर लगवा सकते हैं।
एमजी ग्लोस्टर (MG Gloster) भारत में लॉन्च हो गई है। बॉडी-ऑन-फ्रेम पर बनी इस फुल साइज प्रीमियम एसयूवी को सुपर, स्मार्ट, शार्प और सावी चार वेरिएंट में पेश किया गया है। इसकी कीमत 28.98 लाख रुपये से शुरू होती है।
यहां देखिए वेरिएंट वाइज एमजी ग्लोस्टर की प्राइसः-
टर्बो डीजल |
ट्विन टर्बो डीजल |
|
सुपर 7-सीटर |
28.98 लाख रुपये |
----- |
स्मार्ट 7-सीटर |
30.98 लाख रुपये |
----- |
शार्प 6- / 7-सीटर |
----- |
33.98 लाख रुपये/ 33.68 लाख रुपये |
सावी 6-सीटर |
----- |
35.38 लाख रुपये |
सभी प्राइस एक्स-शोरूम दिल्ली के अनुसार है। कंपनी का कहना है कि ये कीमत केवल पहले 2000 ग्राहकों के लिए है जो इसे 31 अक्टूबर 2020 तक बुक करवाते हैं। कहा जा रहा है कि इसके बाद इस कार की रेट बढ़ सकती है।
ग्लोस्टर को केवल डीजल इंजन के साथ पेश किया गया है। इसमें 2.0 लीटर डीजल इंजन दिया गया है जो दो पावर ट्यूनिंग के साथ आता है। इसके टू-व्हील-ड्राइव वेरिएंट में सिगल टर्बो वर्जन दिया गया है जिसकी पावर 163 पीएस और टॉर्क 375 एनएम है। वहीं ऑल-व्हील-ड्राइव वेरिएंट में ट्विन-टर्बो सेटअप दिया गया है जिसका पावर आउटपुट 218 पीएस और टॉर्क 480 एनएम है।
पैसेंजर की सुरक्षा के लिए एमजी ग्लोस्टर में आठ एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, रोलओवर मिटिगेशन, ऑटो होल्ड के साथ ई-पार्किंग ब्रेक, हिल डिसेंट कट्रोल जैसे फीचर सभी वेरिएंट में स्टैंडर्ड दिए गए हैं। इसमें सेगमेंट फर्स्ट ऑटोनॉमस टेक्नोलॉजी दी गई है जिसमें अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, लेन डिर्पाचर वार्निंग, फ्रंट कोलिशन वार्निंग और ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग जैसे फीचर शामिल हैं। इसमें ऑटो पार्किंग असिस्ट फंक्शन और 360 डिग्री कैमरा जैसे फीचर भी दिए गए हैं।
इस कार को 6-सीटर और 7-सीटर दो सीटिंग ऑप्शन में पेश किया गया है। 6-सीटर कार में मिडिल रो में कैप्टन सीटें दी गई है। इसमें प्रीमियम लैदरेट अपहोल्स्ट्री, पेनोरमिक सनरूफ, 64 कलर एम्बिएंट लाइटिंग, मसाज और मैमोरी फंक्शन वाली ड्राइवर सीट (वेंटिलेटेड और हीटिंग फंक्शन के साथ) जैसे फीचर्स दिए गए हैं। एंटरटेनमेंट के लिए इस गाड़ी में 12 स्पीकर्स के साथ 12.3 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। इसमें वायरलैस चार्जिंग पैड फीचर भी दिया गया है।
भारत में यह एमजी मोटर्स की अब तक की सबसे महंगी कार है। जबकि हेक्टर एमजी की सबसे सस्ती कार है। एमजी ग्लोस्टर का कंपेरिजन टोयोटा फॉर्च्यूनर, फोर्ड एंडेवर और महिंद्रा अल्टुरस जी4 से है। ग्लोस्टर के साथ कंपनी 3 साल/एक लाख किलोमीटर की वारंटी, तीन साल का रोडसाइड असिस्टेंस और तीन लैबर फ्री सर्विस स्टैंडर्ड दे रही है।
यह भी पढ़ें : एमजी ग्लोस्टर की वेरिएंट वाइज़ फीचर लिस्ट पर डालिए एक नजर