एमजी ग्लोस्टर की वेरिएंट वाइज़ फीचर लिस्ट से उठा पर्दा, डालिए एक नजर
संशोधित: अक्टूबर 08, 2020 12:48 pm | भानु | एमजी ग्लॉस्टर 2020-2022
- 4.1K Views
- Write a कमेंट
लेटेस्ट अपडेट (08/10/2020) : एमजी ग्लोस्टर भारत में लॉन्च हो गई है। इसे चार वेरिएंट सुपर, स्मार्ट, शार्प और सावी में पेश किया गया है। इसकी कीमत 28.98 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) से शुरू होती है।
- अक्टूबर के अंत तक लॉन्च हो सकती है ये एसयूवी
- चार वेरिएंट: सुपर,स्मार्ट,शार्प और सावी में की जाएगी पेश
- 35 लाख रुपये से शुरू हो सकती है प्राइस
- 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ दो तरह के डीजल इंजन का मिलेगा ऑप्शन
- फोर्ड एंडेवर, टोयोटा फॉर्च्यूनर, इसुजु एमयूएक्स और महिंद्रा अल्टुरस जी4 से होगा मुकाबला
एमजी मोटर्स अक्टूबर के अंत तक ग्लोस्टर एसयूवी को लॉन्च करने के लिए तैयार है। हालांकि, अभी इसमें काफी समय बाकी है मगर कंपनी ने अब इसकी वेरिएंट वाइज फीचर लिस्ट से भी पर्दा उठा दिया है। तो चलिए डालते हैं इसपर एक नजर:
इंजन: एमजी ग्लोस्टर (MG Gloster) में दो तरह की पावर ट्यूनिंग वाले 2.0 लीटर डीजल इंजन का ऑप्शन मिलेगा। इसका स्पेसिफिकेशन कुछ इस प्रकार से हैं:
|
टर्बोचार्ज्ड |
ट्विन-टर्बोचार्ज्ड |
पावर |
163पीएस |
218पीएस |
टॉर्क |
375एनएम |
480एनएम |
गियरबॉक्स |
8-स्पीड एटी |
8-स्पीड एटी |
ड्राइव ऑप्शन |
2डब्ल्यूडी |
टैरेन सलेक्शन के साथ 4डब्ल्यूडी |
इसके लोअर वेरिएंट में दिए जाने वाले कम पावर ट्यूनिंग वाले इंजन के मुकाबले इसके टॉप वेरिएंट में दिए जाने वाला इंजन 55 पीएस की ज्यादा पावर और 105 एनएम ज्यादा टॉर्क देगा।
जहां लोअर वेरिएंट में 2-व्हील ड्राइव का ऑप्शन मिलेगा तो वहीं टॉप वेरिएंट में टैरेन सलेक्शन के साथ ऑल व्हील ड्राइव का ऑप्शन मिलेगा।
ग्लोस्टर की वेरिएंट वाइज़ सीट अवेलेबिलिटी और इंजन ऑप्शंस कुछ इस प्रकार से हैं:
इंजन |
ड्राइव |
गियरबॉक्स |
वेरिएंट्स |
6-सीटर |
7-सीटर |
2.0-लीटर टर्बो डीजल |
2डब्ल्यूडी (4X2) |
8एटी |
सुपर |
- |
हां |
स्मार्ट |
हां |
- |
|||
2.0-लीटर ट्विन टर्बो डीजल |
4डब्ल्यूडी (4X4) |
शार्प |
हां |
हां |
|
सावी |
हां |
- |
कलर ऑप्शंस
- अगेट रेड
- मैटल ब्लैक
- मैटल एश
- वार्म व्हाइट
अब नजर डालते हैं इसकी वेरिएंट वाइज फीचर लिस्ट पर:
स्टैंडर्ड सेफ्टी फीचर्स:
- 8 एयरबैग
- ईबीडी के साथ एबीएस
- इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम
- ट्रैक्शन कंट्रोल
- रोलओवर मिटिगेशन
- हिल होल्ड कंट्रोल
- हिल डिसेंट कंट्रोल
- रियर डिस्क ब्रेक
- सेगमेंट फर्स्ट ड्राइवर फेटिग रिमाइंडर सिस्टम
- ऑटो होल्ड के साथ इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक
- फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर
- आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर
- हीटेड ओआरवीएम
- रियर डिफॉगर
एमजी ग्लोस्टर सुपर (7-सीटर)
एक्सटीरियर: ऑटो हेडलैंप्स,डेटाइम रनिंग लैंप्स,एलईडी टेललैंप्स फ्रंट और रियर फॉगलैंप्स,अलॉय व्हील,ओआरवीएम पर टर्न इंडिकेटर्स
इंटीरियर: ब्लैक अपहोल्स्ट्री
कंफर्ट फीचर्स:
इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में 4-इंच मल्टी-इंफो डिस्प्ले, क्रूज़ कंट्रोल, मल्टीपल ड्राइविंग मोड, 6 तरीकों से मैनुअली एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, रियर एसी वेंट के साथ मैनुअल एसी, पुश-बटन स्टार्ट, ऑटो स्टार्ट / स्टॉप, रेन-सेंसिंग वाइपर्स, मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग, टिल्ट-एडजस्टेबल स्टीयरिंग, स्टोरेज के साथ एक फ्रंट सेंट्रल आर्मरेस्ट, सेकंड रो में सेंट्रल आर्मरेस्ट, चार पावर विंडो, रियर वॉशर और वाइपर।
इंफोटेनमेंट: 6 स्पीकर वाले साउंड सिस्टम के साथ 12.3 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम
एमजी ग्लोस्टर स्मार्ट (6-सीटर): सुपर के मुकाबले एक्सट्रा फीचर्स
सेफ्टी: टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम
एक्सटीरियर: कॉर्नरिंग लैंप्स
इंटीरियर: ब्राउन लैदर अपहोल्स्ट्री और लैदर रैप्ड स्टीयरिंग
कंफर्ट फीचर्स: इलेक्ट्रिक सनरूफ, पैडल शिफ्टर्स, 12 तरीकों से पावर-एडजस्टेबल ड्राइवर सीट (सेगमेंट-फर्स्ट), सेकेंड-रो कैप्टन सीट्स, किक-टू-ओपन फीचर के साथ पावर्ड टेलगेट, 8-इंच ड्राइवर डिस्प्ले, 3-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, और पीएम 2.5 फ़िल्टर (सेगमेंट-फर्स्ट)
इंफोटेनमेंट:एपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो कनेक्टिविटी के साथ 12.3 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और वॉइस कमांड के साथ कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी
एमजी ग्लोस्टर (6 और 7-सीटर): स्मार्ट वेरिएंट के मुकाबले एक्सट्रा फीचर्स
सेफ्टी: सेगमेंट फर्स्ट इलेक्ट्रो मैकेनिकल डिफरेंशियल लॉक, ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन और 360 डिग्री कैमरा
इंटीरियर: 64 कलर वाली एंबिएंट लाइटिंग
कंफर्ट फीचर्स: पैनोरमिक सनरूफ, ड्राइवर सीट मेमोरी फंक्शन, ड्राइवर सीट मसाज (सेगमेंट-फर्स्ट), वेंटिलेटेड और हीटेड ड्राइवर सीट (सेगमेंट-फर्स्ट), हीटिंग फंक्शन के साथ 8-वे पावर-एडजस्टेबल को-ड्राइवर सीट, वायरलेस मोबाइल चार्जिंग (सेगमेंट-फर्स्ट), आउटसाइड रियरव्यू मिरर (ओआरवीएम) के लिए मेमोरी फ़ंक्शन, रियरव्यू मिरर के अंदर ऑटो-डिमिंग और ओआरवीएम के लिए ऑटो टिल्ट फंक्शन।
इंफोटेनमेंट: सबवूफर और एंप्लिफायर के साथ 12-स्पीकर सेटअप
एमजी ग्लोस्टर सावी (6-सीटर): शार्प वेरिएंट के मुकाबले एक्सट्रा फीचर्स
सेफ्टी: फ्रंट कॉलिजन वॉर्निंग सिस्टम, ऑटोनॉमस इमरजैंसी ब्रेकिंग और लेन डिपार्चर वॉर्निंग जैसे सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स
कंफर्ट: ऑटो पार्किंग असिस्ट और अडेप्टिव क्रूज़ कंंट्रोल
यह भी पढ़ें: एमजी ग्लॉस्टर की बुकिंग हुई शुरू, मिलेंगे कई सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स
एमजी ग्लोस्टर की प्री लॉन्च बुकिंग चालू है और इच्छुक ग्राहक इसे 1 लाख रुपये का टोकन अमाउंट देकर बुक करा सकते हैं। इसे अक्टूबर के अंत तक लॉन्च किया जा सकता है जहां इसकी प्राइस 35 लाख रुपये से शुरू हो सकती है। इसका मुकाबला फोर्ड एंडेवर, टोयोटा फॉर्च्यूनर, इसुजु एमयूएक्स और महिंद्रा अल्टुरस जी4 जैसी फुल साइज एसयूवी से होगा।
यह भी पढ़ें: एमजी ग्लॉस्टर में मिलने वाली एसेसरीज़ से उठा पर्दा, यहां देखिए पूरी लिस्ट