एमजी ग्लॉस्टर में मिलने वाली एसेसरीज़ से उठा पर्दा, यहां देखिए पूरी लिस्ट

संशोधित: अक्टूबर 08, 2020 12:50 pm | भानु | एमजी ग्लॉस्टर 2020-2022

  • 3.2K Views
  • Write a कमेंट

लेटेस्ट अपडेट (08/10/2020) : एमजी ग्लोस्टर भारत में लॉन्च हो गई है। इसे चार वेरिएंट सुपर, स्मार्ट, शार्प और सावी में पेश किया गया है। इसकी कीमत 28.98 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) से शुरू होती है।

एमजी अपनी अपकमिंग फुल साइज एसयूवी ग्लॉस्टर (MG Gloster) से पर्दा उठा चुकी है जिसे 1 लाख रुपये का टोकन अमाउंट देकर बुक कराया जा सकता है। ग्लॉस्टर को चार वेरिएंट में पेश किया जाएगा जिसके अक्टूबर के आखिर तक लॉन्च होने की संभावना है। एमजी मोटर्स ने इसके फीचर्स,इंजन ऑप्शंस और एसेसरीज़ से भी पर्दा उठा दिया है जिनके बारे में हम जानेंगे आगे:

एक्सटीरियर में मिलने वाली एसेसरीज़:

  • बॉडी साइड मोल्डिंग
  • हूड स्कूप (हुड के पीछे के हिस्से में रखा गया फॉक्स वेंट डिजाइन)
  • फ्रंट और रियर बम्पर कॉर्नर प्रोटेक्शन
  • क्रोम फिनिशिंग वाला डोर वाइज़र
  • स्पेशल ग्राफिक्स के साथ क्रोम गार्निशिंग वाला फ्यूल लिड 
  • बाउल कवर के साथ क्रोम डोर हैंडल्स
  • हेडलैंप, ओआरवीएम, नंबर प्लेट, टेलगेट, रियर रिफ्लेक्टर और टेल लैंप पर क्रोम गार्नि​श
  • साइड रॉक रेल गार्निश (साइड स्टेप्स के लिए एक एक्सट्रा क्रोम-फिनिश बार)

एमजी ने अब तक ग्लॉस्टर एसयूवी कार में दी जाने वाली इंटीरियर एसेसरीज़ से पर्दा नहीं उठाया है। उम्मीद है कि कंपनी इसे लॉन्च करते वक्त इंटीरियर एसेसरीज़ पैकेज से भी पर्दा उठा देगी। 

यह भी पढ़ें: एमजी ग्लॉस्टर की बुकिंग हुई शुरू, मिलेंगे कई सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स

एमजी ग्लॉस्टर कुल चार वेरिएंट्स: स्मार्ट,सुपर,शार्प और सेवी में उपलब्ध होगी। जहां सुपर वेरिएंट 7 सीटर कॉन्फिगरेशन के साथ उपलब्ध होगा तो वहीं स्मार्ट और वेरिएंट में 6 सीटर कॉन्फिगरेशन मिलेगा। दूसरी तरफ शार्प इकलौता वेरिएंट होगा जिसमें 6 सीटर लेआउट और 7 सीटर लेआउट दोनों का ऑप्शन दिया जाएगा। 

यह भी पढ़ें: एमजी ग्लॉस्टर में कम पावरफुल 2-व्हील-ड्राइव डीजल इंजन ऑप्शन भी मिलेगा, जानिए कब होगी लॉन्च

 एमजी ग्लॉस्टर दो तरह की पावर ट्यूनिंग वाले डीजल इंजन में पेश की जाएगी। इसका कम पावर ट्यूनिंग वाला 2.0 लीटर टर्बो डीजल इंजन 163 पीएस की पावर और 375 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होगा तो वहीं इसका 2.0 लीटर ट्विन टर्बो डीजल इंजन का आउटपुट 218 पीएस और 480 एनएम होगा। इसके दोनों टाइप के डीजल इंजन के साथ 8 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स मिलेगा। इसके ज्यादा पावरफुल इंजन के साथ ऑल व्हील ड्राइव सिस्टम दिया जाएगा जो टैरेन मैनेजमेंट सिस्टम से लैस होगा। 

फीचर्स की बात की जाए तो इसमें 8 एयरबैग,थ्री जोन क्लाइमेट कंट्रोल,ड्राइवर के लिए मसाज फंक्शन वाली सीट के साथ पावर्ड फ्रंट सीट्स,पैनोरमिक सनरूफ,वायरलैस मोबाइल चार्जिंग,360 डिग्री कैमरा,कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी और एपल कारप्ले एवं एंड्रॉयड ऑटो की कनेक्टिविटी के साथ 12.3 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिए जाएंगे। इसके अलावा ग्लॉस्टर में अडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल,ऑटोनॉमस इमरजैंसी ब्रेकिंग और ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग जैसे सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स भी मौजूद होंगे। 

एमजी इस बड़ी एसयूवी की शुरूआती प्राइस 35 लाख रुपये तक रख सकती है। भारत में इसका मुकाबला टोयोटा फॉर्च्यूनर, फोर्ड एंडेवर और महिंद्रा अल्टुरस जी4 से होगा।

यह भी पढ़ें: एमजी ग्लॉस्टर के सेमी ऑटोनॉमस पार्किंग असिस्ट फीचर से उठा पर्दा

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

एमजी ग्लॉस्टर 2020-2022 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कार न्यूज़

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience