एमजी ग्लॉस्टर में कम पावरफुल 2-व्हील-ड्राइव डीजल इंजन ऑप्शन भी मिलेगा, जानिए कब होगी लॉन्च
संशोधित: अक्टूबर 08, 2020 12:50 pm | स्तुति | एमजी ग्लॉस्टर 2020-2022
- 3.1K Views
- Write a कमेंट
लेटेस्ट अपडेट (08/10/2020) : एमजी ग्लोस्टर भारत में लॉन्च हो गई है। इसे चार वेरिएंट सुपर, स्मार्ट, शार्प और सावी में पेश किया गया है। इसकी कीमत 28.98 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) से शुरू होती है।
एमजी मोटर्स ने अपनी फुल साइज़ एसयूवी ग्लॉस्टर (Gloster) से सबसे पहले 2020 ऑटो एक्सपो के दौरान पर्दा उठाया था। हालांकि, उस दौरान इस कार के बारे में कम ही जानकारी दी गई थी। अब कंपनी ने बॉडी ऑन-फ्रेम पर तैयार की गई इस अपकमिंग कार की पूरी डिटेल साझा कर दी है। इस गाड़ी में कई प्रीमियम फीचर्स दिए गए हैं, यह सेगमेंट फर्स्ट ट्विन टर्बोचार्ज्ड 2.0-लीटर डीजल इंजन और 4x4 ड्राइवट्रेन ऑप्शन के साथ भी आएगी। अब कंपनी ने यह भी खुलासा किया है कि ग्लॉस्टर को 2.0-लीटर डीजल इंजन सिंगल टर्बो के साथ भी पेश किया जाएगा। यह इंजन कम आउटपुट जनरेट करेगा। इसमें इंजन के साथ रियर-व्हील-ड्राइव ऑप्शन दिया जाएगा।
अब नज़र डालते हैं इसकी पावरट्रेन पर:-
इंजन |
2.0-लीटर सिंगल टर्बो |
2.0-लीटर ट्विन-टर्बो |
पावर (पीएस) |
163 पीएस |
218 पीएस (+55) |
टॉर्क (एनएम) |
375 एनएम |
480 एएनएम (+105) |
ट्रांसमिशन |
8-स्पीड ऑटोमैटिक |
8-स्पीड ऑटोमैटिक |
ड्राइवट्रेन |
रियर-व्हील-ड्राइव |
फोर-व्हील-ड्राइव |
ग्लॉस्टर एसयूवी कुल चार वेरिएंट्स सुपर, शार्प, स्मार्ट और सेवी में उपलब्ध होगी। इसमें 6-सीटर और 7-सीटर का कोम्बिनेशन मिलेगा, जिसकी वेरिएंट अनुसार सीटिंग लेआउट की जानकारी यहां देखें:-
|
2.0-लीटर सिंगल टर्बो, रियर व्हील ड्राइव |
2.0-लीटर ट्विन टर्बो, फोर व्हील ड्राइव |
वेरिएंट्स (सीटिंग लेआउट) |
सुपर (7-सीटर), स्मार्ट (6-सीटर) |
शार्प (7-सीटर), शार्प (6-सीटर), सेवी (6-सीटर ) |
ग्लॉस्टर के सभी वेरिएंट्स इन चार कलर ऑप्शंस में उपलब्ध होंगे:-
- वॉर्म व्हाइट
- मेटल ऐश
- मेटल ब्लैक
- एगेट रेड
निष्कर्ष :
ग्लॉस्टर के शुरूआती वेरिएंट्स सुपर और स्मार्ट में सिंगल-टर्बो 2.0-लीटर डीजल इंजन, रियर व्हील ड्राइवट्रेन के साथ दिया जाएगा। ऐसे में इसकी प्राइस भी कॉम्पिटिटिव रखी जाएगी। इसका मुकाबला फोर्ड एंडेवर (29.99 लाख रुपए) और टोयोटा फॉर्च्यूनर डीजल (30.67 लाख रुपए) से होगा। इसका बेस वेरिएंट सुपर केवल 7-सीटर लेआउट में ही उपलब्ध होगा। जबकि, स्मार्ट वेरिएंट सिर्फ 6-सीटर लेआउट में आएगा। हमें लगता है कि कंपनी इन वेरिएंट्स में दोनों सीटिंग लेआउट ऑप्शंस देकर ग्लॉस्टर के एंट्री लेवल वेरिएंट्स को और ज्यादा बेहतर बना सकती थी।
इस कार के टॉप वेरिएंट्स शार्प और सेवी में केवल 2.0-लीटर ट्विन-टर्बो डीजल इंजन और 4डब्ल्यूडी ड्राइवट्रेन दी जाएगी। इस फुल साइज़ एसयूवी का शार्प वेरिएंट 7-सीटर और 6-सीटर दोनों सीटिंग लेआउट ऑप्शंस में उपलब्ध होगा। वहीं, टॉप वेरिएंट सेवी केवल 6-सीटर लेआउट में आएगा।
यह भी पढ़ें : एमजी ग्लॉस्टर के सेमी ऑटोनॉमस पार्किंग असिस्ट फीचर से उठा पर्दा
0 out ऑफ 0 found this helpful