• English
    • लॉगिन / रजिस्टर

    हुंडई अल्कजार का नया कॉर्पोरेट वेरिएंट डीजल इंजन और पैनोरमिक सनरूफ के साथ भारत में लॉन्च, कीमत 17.87 लाख रुपये

    संशोधित: जून 03, 2025 07:31 pm | स्तुति

    319 Views
    • Write a कमेंट

    Hyundai Alcazar

    • हुंडई अल्कजार कॉर्पोरेट वेरिएंट डीजल इंजन के साथ 17.87 लाख रुपये प्राइस पर लॉन्च हो गया है।  
    • इसे प्रेस्टीज वेरिएंट के ऊपर पोजिशन किया गया है और इसकी कीमत इससे 65,000 रुपये ज्यादा रखी गई है। 

    • अल्कजार के नए डीजल कॉर्पोरेट वेरिएंट में पैनोरमिक सनरूफ शामिल किया गया है। 

    • हुंडई अल्कजार कॉर्पोरेट डीजल-ऑटोमेटिक के लिए नया एंट्री-लेवल वेरिएंट है।  

    • टर्बो-पेट्रोल डीसीटी कॉम्बिनेशन अब पहले से सस्ता हो गया है क्योंकि यह अब बेस से ऊपर वाले प्रेस्टीज वेरिएंट के साथ उपलब्ध है।  

    हुंडई इंडिया ने अल्कजार एसयूवी में नए वेरिएंट शामिल किए हैं। इस गाड़ी के नए कॉर्पोरेट वेरिएंट में डीजल इंजन का ऑप्शन दिया गया है, साथ ही इसमें पैनोरमिक सनरूफ भी दिया गया है जो कि पहले केवल टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ मिलता था। इस एसयूवी कार के बेस से ऊपर वाले प्रेस्टीज वेरिएंट में टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ 7-स्पीड डुअल क्लच ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन भी शामिल किया गया है।  

    नए कॉर्पोरेट वेरिएंट को अल्कजार के लाइनअप में प्रेस्टीज वेरिएंट के ऊपर पोजिशन किया गया है। यहां देखें इन दोनों वेरिएंट की कीमतें :-  

    पावरट्रेन  

    प्रेस्टीज

    कॉर्पोरेट (नया) 

    कीमत में अंतर 

    डीजल-एमटी  

    17.22 लाख रुपये 

    17.87 लाख रुपये 


    65,000 रुपये 

    डीजल-एटी 

    -

    19.29 लाख रुपये 

    -----

    • हुंडई अल्कजार कॉर्पोरेट वेरिएंट की कीमत प्रेस्टीज वेरिएंट के मुकाबले 65,000 रुपये ज्यादा रखी है। 

    • कॉर्पोरेट वेरिएंट में डीजल-ऑटोमेटिक ऑप्शन शामिल होने से यह पावरट्रेन 1.66 लाख रुपये सस्ती हो गई है। इससे पहले यह पावरट्रेन टॉप से नीचे वाले प्लेटिनम वेरिएंट के साथ मिलती थी, जिसकी कीमत 20.95 लाख रुपये है। 

     

    टर्बो-पेट्रोल एमटी 

    टर्बो-पेट्रोल डीसीटी 

    कीमत में अंतर 

    प्रेस्टीज

    17.22 लाख रुपये 

    18.64 लाख रुपये 


    1.42 लाख रुपये 

    • प्रेस्टीज टर्बो-पेट्रोल डीसीटी वर्जन की कीमत मैनुअल वेरिएंट के मुकाबले 1.42 लाख रुपये ज्यादा है। 

    • इस वेरिएंट में डीसीटी गियरबॉक्स शामिल होने से यह पावरट्रेन 2.31 लाख रुपये सस्ती हो गई है। इससे पहले यह पावरट्रेन प्लेटिनम वेरिएंट से मिलती थी, जिसकी कीमत 20.95 लाख रुपये है। 

    हुंडई अल्कजार : इन वेरिएंट में क्या दिया गया है? 

    Hyundai Alcazar Panoramic Sunroof

    हुंडई अल्कजार एसयूवी में पैनोरमिक सनरूफ पहले केवल टर्बो-पेट्रोल वेरिएंट के साथ मिलता था। लेकिन, अब हुंडई ने इसे कॉर्पोरेट वेरिएंट में भी शामिल कर दिया है जिसमें डीजल इंजन भी दिया गया है। 

    Hyundai Alcazar Touchscreen

    कॉर्पोरेट और प्रेस्टीज डीसीटी वेरिएंट में 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो (अडेप्टर का उपयोग करके), डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस फोन चार्जर, एम्बिएंट लाइटिंग और पुश बटन स्टार्ट के साथ कीलेस एंट्री जैसे फीचर दिए गए हैं। इनमें एलईडी हेडलाइट, डायनामिक टर्न इंडिकेटर और 17-डुअल-टोन अलॉय व्हील्स जैसे फीचर भी दिए गए हैं। 

    पैसेंजर सेफ्टी के लिए इसमें छह एयरबैग, एबीएस के साथ ईबीडी, रियर पार्किंग सेंसर और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल जैसे फीचर दिए गए हैं। 

    हुंडई अल्कजार : इंजन ऑप्शन 

    Hyundai Alcazar Engine

    हुंडई अल्कजार कार में दो इंजन ऑप्शन दिए गए हैं जिसके स्पेसिफिकेशन कुछ इस प्रकार है :-  

     

    1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल 

    1.5-लीटर डीजल 

    पावर 

    160 पीएस

    116 पीएस 

    टॉर्क 

    253 एनएम 

    250 एनएम

    ट्रांसमिशन ऑप्शन

    6-स्पीड मैनुअल/ 7-स्पीड डुअल क्लच ऑटोमेटिक (डीसीटी)  

    6-स्पीड मैनुअल / 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर (एटी)  

    प्राइस व कंपेरिजन  

    Hyundai Alcazar

    हुंडई अल्कजार गाड़ी की कीमत 14.99 लाख रुपये से 21.74 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है। सेगमेंट में इसका मुकाबला टाटा सफारी, एमजी हेक्टर प्लस और महिंद्रा एक्सयूवी700 से है। कीमत के मोर्चे पर इसकी टक्कर किआ कैरेंस क्लाविस से भी है। 

    was this article helpful ?

    हुंडई अल्कजार पर अपना कमेंट लिखें

    कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

    कार न्यूज़

    • ट्रेंडिंग न्यूज़
    • ताजा खबरें

    ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    *नई दिल्ली में एक्स-शोरूम प्राइस
    ×
    हमें आपके अनुभव को कस्टमाइज करने के लिए आपके शहर की आवश्यकता है