टोयोटा अर्बन क्रूजर एसयूवी भारत में हुई लॉन्च, कीमत 8.40 लाख रुपये से शुरू

संशोधित: सितंबर 23, 2020 01:22 pm | सोनू | टोयोटा अर्बन क्रूजर

  • 4.4K Views
  • Write a कमेंट

टोयोटा अर्बन क्रूजर गाड़ी तीन वेरिएंट मिड, हाई और प्रीमियम में उपलब्ध है।

  • यह मारुति विटारा ब्रेजा पर बेस्ड है, हालांकि इसका फ्रंट प्रोफाइल इससे अलग है।
  • इसमें ब्रेजा वाला 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन (105पीएस/138एनएम) दिया गया है।
  • इस टोयोटा कार पर 3 साल/1,00,000 किलोमीटर की वारंटी मिल रही है।
  • अर्बन क्रूजर की प्राइस 8.40 लाख रुपये से 11.30 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है।

टोयोटा अर्बन क्रूजर (Toyota Urban Cruiser) भारत में लॉन्च हो गई है, इसकी कीमत 8.40 लाख रुपये से 11.30 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच रखी गई है। देश में यह कंपनी की पहली सब-4 मीटर एसयूवी गाड़ी है। वहीं टोयोटा-मारूति पार्टनरशिप का यह दूसरा प्रोडक्ट है जो विटारा ब्रेजा पर बेस्ड है।

टोयोटा की अर्बन क्रूजर कार तीन वेरिएंट मिड, हाई और प्रीमियम में मिलती है, जिन्हें विटारा ब्रेजा के वीएक्सआई, जेडएक्सआई और जेडएक्सआई प्लस वेरिएंट पर तैयार किया गया है। इस टोयोटा कार की वेरिएंट वाइज प्राइस कुछ इस प्रकार हैः-

पेट्रोल मैनुअल

विटारा ब्रेजा

अर्बन क्रूजर

अंतर

एलएक्सआई एमटी

7.34 लाख रुपये

--

--

वीएक्सआई/मिड

8.35 लाख रुपये

8.40 लाख रुपये

5,000 रुपये

जेडएक्सआई/हाई

9.10 लाख रुपये

9.15 लाख रुपये

5,000 रुपये

जेडएक्सआई+/प्रीमियम 

9.75 लाख रुपये

9.80 लाख रुपये

5,000 रुपये

पेट्रोल ऑटोमैटिक

     

वीएक्सआई/मिड

9.75 लाख रुपये

9.80 लाख रुपये

5,000 रुपये

जेडएक्सआई/हाई

10.50 लाख रुपये

10.65 लाख रुपये

15,000 रुपये

जेडएक्सआई+/प्रीमियम 

11.15 लाख रुपये

11.30 लाख रुपये

15,000 रुपये

सभी कीमत एक्स-शोरूम दिल्ली के अनुसार है।

टोयोटा ने अर्बन क्रूजर की कीमत 8.40 लाख रुपये से 11.30 लाख रुपये के बीच रखी है जो कि मारुति विटारा ब्रेजा से 15,000 रुपये तक महंगी कार साबित होती है।

अर्बन क्रूजर में मारुति की कार वाला ही इंजन और ट्रांसमिशन ऑप्शन दिया गया है जिनकी जानकारी कुछ इस प्रकार हैः-

इंजन

1.5-लीटर पेट्रोल

पावर

105 पीएस

टॉर्क

138 एनएम

गियरबॉक्स

5-स्पीड एमटी/ 4-स्पीड एटी

माइलेज

17.03किलोमीटर प्रति लीटर/ 18.76किलोमीटर प्रति लीटर

टोयोटा की इस छोटी कार में माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम भी दिया गया है, हालांकि यह टेक्नोलॉजी केवल इसके ऑटोमैटिक वेरिएंट तक ही सीमित है। इसके बेस मॉडल मिड से 4-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन दिया गया है। 

अब करते हैं इसके एक्सटीरियर डिजाइन की.. इसके फ्रंट प्रोफाइल को विटारा ब्रेजा जैसा ना रखकर फॉर्च्यूनर से मिलता-जुलता रखा गया है। इसमें आगे की तरफ फॉर्च्यूनर जैसी ग्रिल दी गई है जिसके दोनों ओर वर्टिकल क्रोम स्ट्रिप लगी है। इसके फॉग लैंप का डिजाइन भी काफी अच्छा है। वहीं इसके अलॉय व्हील और रियर प्रोफाइल का डिजाइन मारुति एसयूवी जैसा ही है। इस कार के केबिन को ड्यूल-टोन ब्लैक-ब्राउन कलर कोम्बिनेशन में पेश किया गया है जबकि मारुति विटारा ब्रेजा का इंटीरियर ऑल-ब्लैक कलर में आता है।

अर्बन क्रूजर की फीचर लिस्ट में मारुति विटारा ब्रेजा वाले ही फीचर शामिल किए गए हैं। यह टोयोटा गाड़ी छह मोनोटॉन और तीन ड्यूल-टोन एक्सटीरियर कलर ऑप्शन में मिलती है।

टोयोटा अपनी इस एसयूवी कार पर तीन साल / 1,00,000 किलोमीटर की वारंटी दे रही है। जिन लोगों ने इस कार को लॉन्च से पहले बुक कराया है कंपनी उन्हें दो साल / 20,000 किलोमीटर का फ्री मेंटेनेंस पैकेज दे रही है। सेगमेंट में इस कार का कंपेरिजन हुंडई वेन्यू, महिंद्रा एक्सयूवी300, फोर्ड इकोस्पोर्ट, टाटा नेक्सन और किया सोनेट से है। जल्द ही इस सेगमेंट में रेनो काइगर और निसान मैग्नाइट भी लॉन्च होने वाली है।

यह भी पढ़ें : इस महीने खरीदें टोयोटा की कार और पाएं 65,000 रुपये तक की छूट

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

टोयोटा अर्बन क्रूजर पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

और देखें on टोयोटा अर्बन क्रूजर

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience