सितंबर 2020 डिस्काउंट ऑफर: इस महीने खरीदें टोयोटा की कार और पाएं 65,000 रुपये तक की छूट
प्रकाशित: सितंबर 14, 2020 11:53 am । सोनू । टोयोटा ग्लैंजा 2019-2022
- 2.7K Views
- Write a कमेंट
- इनोवा क्रिस्टा पर ग्राहक सबसे ज्यादा 65,000 रुपये तक की बचत कर सकता है।
- यारिस पर कंपनी 60,000 रुपये तक की छूट दे रही है।
- ग्लैंजा पर 35,000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है।
- सभी कार डिस्काउंट ऑफर 30 सितंबर 2020 तक मान्य है।
अगर आप इस महीने टोयोटा की नई कार लेने का विचार कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। इस महीने कंपनी अपनी कारों पर भारी डिस्काउंट ऑफर की पेशकश कर रही है जिसके चलते ग्राहक टोयोटा कार पर 65,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं। यह छूट कंपनी अपनी चुनिंदा कारों पर दे रही है, जिनकी जानकारी कुछ इस प्रकार हैः-
टोयोटा ग्लैंजा
ऑफर्स |
अमाउंट |
नकद डिस्काउंट |
15,000 रुपये |
एक्सचेंज बोनस |
15,000 रुपये |
कॉर्पोरेट डिस्काउंट |
5,000 रुपये |
कुल लाभ |
35,000 रुपये तक |
- ग्लैंजा के बेस वेरिएंट जी एमटी और जी एमटी माइल्ड-हाइब्रिड को छोड़कर सभी वेरिएंट पर यह डिस्काउंट मान्य है।
- टोयोटा ग्लैंजा की प्राइस 7.01 लाख रुपये से 8.96 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है।
टोयोटा यारिस
ऑफर्स |
अमाउंट |
नकद डिस्काउंट |
20,000 रुपये |
एक्सचेंज बोनस/लॉयल्टी बोनस |
20,000 रुपये |
कॉर्पोरेट डिस्काउंट |
20,000 रुपये |
कुल लाभ |
60,000 रुपये तक |
- टोयोटा यारिस पर कंपनी कुल 60,000 रुपये तक के फायदे दे रही है।
- टोयोटा यारिस की प्राइस 8.86 लाख रुपये से 14.30 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है।
टोयोटा इनोवा क्रिस्टा
ऑफर्स |
अमाउंट |
नकद डिस्काउंट |
15,000 रुपये |
एक्सचेंज बोनस/लॉयल्टी बोनस |
30,000 रुपये |
कॉर्पोरेट डिस्काउंट |
20,000 रुपये |
कुल लाभ |
65,000 रुपये तक |
- इनोवा क्रिस्टा की प्राइस 15.66 लाख रुपये से 23.63 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है।
यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि यह डिस्काउंट स्कीम आपके शहर और आपके द्वारा चुनी गई कार के वेरिएंट के हिसाब से कम ज्यादा भी हो सकती है। ऐसे में हम आपको इस बारे में अपने नजदीकी टोयोटा शोरूम पर संपर्क करने की सलाह देते हैं। यह डिस्काउंट स्कीम 30 सितंबर 2020 तक कार खरीदने पर मान्य है।
टोयोटा जल्द ही अर्बन क्रूजर के साथ सब-4 मीटर एसयूवी सेगमेंट में एंट्री करने वाली है। इसे आने वाले कुछ दिनों में लॉन्च किया जा सकता है। यह मारुति विटारा ब्रेजा का क्रॉस-बैज वर्जन है। टोयोटा अर्बन क्रूजर की संभावित प्राइस के बारे में जानने के लिए यहां क्लिक करें।
यह भी पढ़ें : इस फेस्टिव सीजन घर लाएं निसान-डैटसन की कारें और पाएं 75,000 रुपये तक के लाभ