• English
    • Login / Register

    सितंबर 2020 डिस्काउंट ऑफर: इस फेस्टिव सीजन घर लाएं निसान-डैटसन की कारें और पाएं 75,000 रुपये तक के लाभ

    संशोधित: सितंबर 09, 2020 04:47 pm | स्तुति | निसान किक्स

    • 3.5K Views
    • Write a कमेंट

    • किक्स पर अधिकतम 75,000 रुपए तक की बचत की जा सकती है।  

    • डैटसन अपनी रेडी-गो कार को 6.99 परसेंट स्पेशल ब्याज दर के साथ दे रही है।  

    • गो और गो+ पर 54, 500 रुपए तक के डिस्काउंट्स दिए जा रहे हैं।  

    • सभी ऑफर्स 15 सितंबर तक ही मान्य हैं।

    भारत में फेस्टिव सीजन शुरू होने वाला है। इसे ध्यान में रखते हुए तमाम कार निर्माता कंपनियां हर दिन नए-नए ऑफर्स लेकर आ रही हैं। अब इसी क्रम में निसान और डैटसन भी शामिल हो गई हैं। यह ऑफर्स फेसलिफ्टेड रेडी-गो समेत दोनों ब्रांड के सभी मॉडल्स पर दिए जा रहे हैं। दोनों कार निर्माता कंपनियों के सभी ऑफर्स 15 सितंबर 2020 तक ही मान्य हैं। इसके बाद किसी को ये लाभ नहीं मिलेंगे। इस महीने निसान और डैटसन के किस मॉडल पर मिल रहा है अधिकतम डिस्काउंट, इसके बारे में जानेंगे यहां -   

    निसान किक्स

    ऑफर

    अमाउंट 

    अतिरिक्त डिस्काउंट

    15,000 रुपए तक

    एक्सचेंज बोनस

      40,000 रुपए तक

    लॉयल्टी बोनस

      10,000 रुपए 

    कॉर्पोरेट डिस्काउंट

    10,000 रुपए 

    कुल लाभ  

    75,000 रुपए तक

    इस एसयूवी पर ग्राहक टेस्ट ड्राइव लेने के बाद 100 परसेंट कैशबैक भी प्राप्त कर सकते हैं।  यह ऑफर तमिल नाडु को छोड़कर सभी राज्यों के लिए रखा गया है। 

    15 सितंबर तक निसान की ओर से इस कार की एसेसरीज पर अतिरिक्त डिस्काउंट्स की पेशकश भी की जा रही है।

    बता दें कि किक्स की प्राइस 9.49 लाख रुपए से 14.49 लाख रुपए के बीच है।  

    यह भी पढ़ें :  सितंबर 2020 डिस्काउंट ऑफर: इस महीने मारुति की कार पर करें 55,000 रुपये तक की बचत

    डैटसन रेडी-गो 

    ऑफर

    अमाउंट 

    अतिरिक्त डिस्काउंट

    7,500 रुपए तक

    एक्सचेंज बोनस

    15,000 रुपए तक

    कॉर्पोरेट डिस्काउंट  

    7,000 रुपए 

    कुल लाभ    

    29,500 रुपए 

       

    डैटसन अपनी रेडी-गो कार को 6.99 प्रतिशत के विशेष ब्याज दर के साथ दे रही है।

    ग्राहक इस कार की एक्सेसरीज़ पर 15 सितंबर तक अतिरिक्त डिस्काउंट्स भी प्राप्त कर सकेंगे। 

    तमिलनाडु को छोड़कर डैटसन की इस एंट्री लेवल हैचबैक पर किक्स वाला 'टेस्ट एन्ड विन' ऑफर भी दिया जा रहा है। 

    इसकी प्राइस 2.83 लाख रुपए से 4.77 लाख रुपए (नॉन-मैटेलिक) के बीच है।    

    डैटसन गो 

    ऑफर

    अमाउंट

    कैश डिस्काउंट  

    20,000 रुपए

    अतिरिक्त डिस्काउंट

    7,500 तक

    एक्सचेंज बोनस

    20,000 रुपए

    कॉर्पोरेट डिस्काउंट

    7,000 रुपए

    कुल लाभ

    54,500 तक

    ग्राहक इस कार की एक्सेसरीज़ पर 15 सितंबर तक अतिरिक्त डिस्काउंट्स भी प्राप्त कर सकेंगे।  

    डैटसन गो कार पर भी 'टेस्ट ड्राइव एन्ड विन' कैशबैक ऑफर (तमिल नाडु को छोड़कर) मिल रहा है।

    इस कार की प्राइस 3.99 लाख रुपए से 6.45 लाख रुपए (नॉन-मैटेलिक) के बीच है।  

    डैटसन गो+

    ऑफर

    अमाउंट

    कैश डिस्काउंट  

    15,000 रुपए

    अतिरिक्त डिस्काउंट

    7,500 तक

    एक्सचेंज बोनस

    20,000 रुपए

    कॉर्पोरेट डिस्काउंट

    7,000 रुपए

    कुल लाभ

    49,500 तक 

    • डैटसन के दूसरे मॉडल्स की तरह ही गो+ कार पर भी 100 परसेंट कैशबैक 'टेस्ट ड्राइव एन्ड विन' ऑफर (तमिलनाडु को छोड़कर) दिया जा रहा है।  
    • ग्राहक इस कार की एक्सेसरीज़ पर 15 सितंबर तक अतिरिक्त डिस्काउंट्स भी प्राप्त कर सकेंगे।  
    • भारत में डैटसन गो+ की प्राइस 4.19 लाख रुपए से 6.98 लाख रुपए (नॉन-मैटेलिक) के बीच है। 

    यहां ध्यान देनी वाली बात ये है कि यह सभी ऑफर्स वेरिएंट और लोकेशन के अनुसार अलग-अलग हो सकते हैं। ऐसे में हम ऑफर्स की सही जानकारी के लिए आपको नज़दीकी निसान और डैटसन डीलरशिप पर जाने की सलह देंगे।

    यह भी पढ़ें : सितंबर 2020 डिस्काउंट ऑफर: इस फेस्टिवल सीजन घर लाएं टाटा की कार और पाएं 80,000 रुपये तक की छूट

    was this article helpful ?

    निसान किक्स पर अपना कमेंट लिखें

    explore similar कारें

    कार न्यूज़

    • ट्रेंडिंग न्यूज़
    • ताजा खबरें

    ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience