फरवरी 2023 में निसान मैग्नाइट और किक्स एसयूवी पर पाएं 82,100 रुपये तक के डिस्काउंट ऑफर
प्रकाशित: फरवरी 10, 2023 11:37 am । स्तुति । निसान मैग्नाइट 2020-2024
- 496 Views
- Write a कमेंट
- 2022 निसान मैग्नाइट पर इस महीने अधिकतम 82,100 रुपये तक की बचत की जा सकती है।
- फरवरी में मैग्नाइट मॉडल ईयर'23 पर 71,950 रुपये तक के डिस्काउंट ऑफर्स दिए जा रहे हैं।
- निसान किक्स पर ग्राहक 61,000 रुपये तक के फायदे प्राप्त कर सकते हैं।
- सभी ऑफर्स फरवरी 2023 तक ही मान्य हैं।
निसान अपनी एसयूवी कार मैग्नाइट और किक्स पर डिस्काउंट ऑफर्स की पेशकश कर रही है। फरवरी में इन दोनों कारों पर ग्राहक 82100 रुपये तक की बचत कर सकते हैं।
यहां देखें सभी मॉडल-वाइज़ डिस्काउंट ऑफर्स:
मैग्नाइट
ऑफर |
राशि |
|
मॉडल ईयर 22 |
मॉडल ईयर23 |
|
प्री-मेंटेनेंस पैकेज |
12,100 रुपये तक ( 3 साल के लिए) |
6,950 (2 साल के लिए) |
एक्सचेंज बोनस |
20,000 रुपये तक |
20,000 रुपये तक |
नकद/एसेसरीज |
12,000 रुपये तक |
12,000 रुपये तक |
कॉर्पोरेट डिस्काउंट |
15,000 रुपये तक |
10,000 रुपये तक |
लॉयल्टी बोनस |
10,000 रुपये तक |
10,000 रुपये तक |
ऑनलाइन बुकिंग बोनस |
2,000 रुपये |
2,000 रुपये |
कुल बचत |
82,100 रुपये तक |
71,950 रुपये तक |
- ऊपर बताए फायदे इस सब-4 मीटर एसयूवी के बेस वेरिएंट एक्सई को छोड़कर सभी वेरिएंट्स पर लागू होते हैं।
- इस महीने मैग्नाइट के दोनों मॉडल्स के सभी वेरिएंट्स पर ऑनलाइन बुकिंग बोनस प्राप्त किया जा सकता है।
- ग्राहक इस कार पर नकद डिस्काउंट या फ्री एसेसरीज में से कोई एक ऑप्शन ही चुन सकते हैं।
- लॉयल्टी बोनस की राशि को नकद छूट या फ्री एसेसरीज़ के रूप में चुना जा सकता है।
- अगर कोई ग्राहक निसान की फाइनेंस फैसिलिटी से मैग्नाइट कार (एक्सई वेरिएंट को छोड़कर) पर 24 महीनों के लिए फाइनेंस करवाते हैं तो उन्हें 6.99 प्रतिशत की ब्याज दर पर लोन मिल सकेगा।
- मैग्नाइट की कीमत 6 लाख रुपये से 10.94 लाख रुपये के बीच है।
यह भी पढ़ें: जल्द रेनो-निसान लाएंगी सस्ती इलेक्ट्रिक कारें, टाटा टियागो ईवी को देगी टक्कर
किक्स
ऑफर |
राशि |
एक्सचेंज बोनस |
30,000 रुपये |
नकद डिस्काउंट |
19,000 रुपये तक |
कॉर्पोरेट डिस्काउंट |
10,000 रुपये तक |
ऑनलाइन बुकिंग बोनस |
2,000 रुपये |
कुल बचत |
61,000 रुपये तक |
- मैग्नाइट के मुकाबले निसान किक्स कार पर पीएमपी (प्री-मेंटेनेंस पैकेज) नहीं दिया जा रहा है। किक्स कार के साथ लॉयल्टी बोनस भी नहीं मिल रहा है, वहीं फ्री एसेसरीज़ की जगह इसके साथ नकद डिस्काउंट का ऑप्शन दिया जा रहा है।
- ग्राहक इस कॉम्पेक्ट एसयूवी के केवल 1.3-लीटर टर्बोचार्ज्ड वेरिएंट्स पर ही एक्सचेंज बोनस प्राप्त कर सकते हैं।
- इस कार पर 19,000 रुपये का नकद डिस्काउंट केवल 1.3-लीटर टर्बो पेट्रोल मॉडल्स के साथ ही मिल रहा है। जबकि, 1.5-लीटर पेट्रोल वेरिएंट्स एक्सएल और एक्सवी पर 18,000 रुपये का नकद डिस्काउंट दिया जा रहा है।
- कंपनी इस कार पर 36 महीनों के लिए 6.99 प्रतिशत के ब्याज दर पर लोन की सुविधा भी दे रही है।
- निसान किक्स की कीमत 9.50 लाख रुपये से 14.90 लाख रुपये के बीच है।
यह भी पढ़ें: रेनो-निसान भारत में उतारेंगी नई एसयूवी कारें, डस्टर की फिर हो सकती है वापसी
नोट:
- 6.99 प्रतिशत ब्याज दर पर लोन केवल निसान फाइनेंस से ही प्राप्त किया जा सकता है।
- यह ऑफर्स राज्य और शहर अनुसार अलग-अलग हो सकते हैं, ऐसे में सही जानकारी के लिए नज़दीकी निसान डीलरशिप पर जाकर संपर्क करें।
- सभी कीमतें एक्स-शोरूम दिल्ली के अनुसार हैं।