10 लाख रुपये के बजट में लेना चाहते हैं बड़ी सेकंड हैंड एसयूवी कार तो ये हैं 7 बेस्ट ऑप्शन
संशोधित: मई 15, 2023 07:31 pm | सोनू | हुंडई क्रेटा 2020-2024
- 783 Views
- Write a कमेंट
इस लिस्ट में कुछ थ्री-रो एसयूवी कार भी शामिल है जो जॉइंट फैमिली के लिए बेस्ट हो सकती है
नई कारों की कीमत में लगातार बढ़ोतरी होने और ज्यादा वेटिंग पीरियड के चलते इन दिनों अधिकांश लोग पुरानी कार लेना पसंद करने लगे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यूज्ड कार मार्केट में साल दर साल ग्रोथ देखी जा रही है। यूज्ड कार मार्केट में कई नई जनरेशन की गाड़ियां उपलब्ध होने और कार खरीदने की पूरी प्रकिया पारदर्शी होने के कारण ज्यादा से ज्यादा लोग अब नई के बजाए पुरानी गाड़ियों को खरीदने में दिलचस्पी ले रहे हैं।
कई ग्राहक बड़ी, ज्यादा प्रीयिम और ज्यादा महंगी कार को कम बजट में लेना चाहते हैं। अगर आप भी इनमें से एक हैं और अपने लिए पुरानी एसयूवी कार खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो 10 लाख रुपये से कम बजट वाली इन सात बड़ी और प्रीमियम एसयूवी पर डालें एक नजरः
नोटः हमने इस लिस्ट में जिन कारों को शामिल किया है उनमें से कोई भी 8 साल से ज्यादा पुरानी गाड़ी नहीं है, ताकि दिल्ली एनसीआर के ग्राहक भी इनके बारे में विचार कर सकें।
महिंद्रा एक्सयूवी500
महिंद्रा एक्सयूवी500 को 2021 में बंद कर दिया गया था, और इसकी जगह कंपनी ने ज्यादा बड़ी और ज्यादा प्रीमियम एक्सयूवी700 को उतार दिया था। बंद होने के दौरान एक्सयूवी500 की कीमत 15 लाख रुपये से 20 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच थी। इस एसयूवी कार में 155पीएस 2.2-लीटर डीजल इंजन दिया गया था जिसके साथ ऑटोमेटिक गियरबॉक्स ऑर ऑल-व्हील-ड्राइव सेटअप मिलता था। इसमें सात लोग बैठ सकते थे। आप एक लाख किलोमीटर से कम चली एक्सयूवी500 का 2015 से 2017 के बीच का मॉडल आराम से यूज्ड कार मार्केट से खरीद सकते हैं। इसका एक उदाहरण आप नीचे देख सकते हैंः
पुरानी महिंद्रा एक्सयूवी500: https://hindi.cardekho.com/used-car-details/used-Mahindra-Xuv500-W10-2wd-cars-Thane_0fcc63b1-bde1-4de9-867e-03694d04f6f4.htm
महिंद्रा स्कॉर्पियो
यह टॉल-बॉय एसयूवी कार ‘क्लासिक’ बैजिंग के साथ अभी भी बिक्री के लिए उपलब्ध है और यह यूज्ड कार मार्केट में भी काफी पॉपुलर है। 10 लाख रुपये के बजट में आप 6-7 साल पुरानी स्कॉर्पियो गाड़ी खरीद सकते हैं। अगर आपकी किस्मत अच्छी है तो आपको 50,000 किलोमीटर से भी कम चला मॉडल मिल सकता है। 2016-17 के दौरान इसकी कीमत करीब 15 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) थी। स्कॉर्पियो में 140पीएस 2.2-लीटर डीजल इंजन दिया गया था जबकि इसके लोअर वेरिएंट्स का पावर आउटपुट 120पीएस था। इसका एक उदाहरण आप यहां देख सकते हैंः
पुरानी महिंद्रा स्कॉर्पियो: https://hindi.cardekho.com/used-car-details/used-Mahindra-Scorpio-Intelli-Hybrid-S10-cars-Pune_270cb0c8-fb9e-4c31-b3ce-dd3d5aba0bda.htm
टाटा हेक्सा
हेक्सा लेडर-फ्रेम पर बनी थ्री-रो एसयूवी कार थी जिसे 2020 में बंद कर दिया गया था। पहले इसके बीएस6 नॉर्म्स लागू होने के दौरान फिर से लॉन्च होने की संभावनाएं थी लेकिन कंपनी ने ऐसा नहीं किया। हैक्सा कार में सात लोग तक बैठ सकते थे और यह प्रोपर 4x4 ड्राइवट्रेन ऑप्शन में आती थी। इसमें 2.2-लीटर डीजल इंजन दिया गया था जो 154पीएस की पावर देता था। इसमें मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन दिया गया था। यह स्पेशियस केबिन के साथ-साथ रफ और टफ एसयूवी के तौर पर जानी जाती थी और बंद होने के दौरान इसकी कीमत करीब 20 लाख रुपये तक पहुंच गई थी। इसका एक उदाहरण आप यहां देख सकते हैंः
पुरानी टाटा हेक्साः https://hindi.cardekho.com/used-car-details/used-Tata-Hexa-Xma-cars-Pune_0c225e78-6d26-4dec-ac04-ff6e983b3149.htm
हुंडई क्रेटा
सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी का यूज्ड कार मार्केट में भी दबदबा है। इस बजट में आपको कम चली हुई और अच्छे से मेंटेन की गई 2015-17 हुंडई क्रेटा आराम से मिल सकती है। इसके पुराने जनरेशन मॉडल में 1.4-लीटर और 1.6-लीटर पेट्रोल और डीजल इंजन का ऑप्शन मिलता था, जिनके साथ मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स की चॉइस दी गई थी। अगर आपकी किस्मत अच्छी है तो आपको 10 लाख रुपये के बजट में इसका 2018 मॉडल या डीजल ऑटोमेटिक क्रेटा भी मिल सकती है। इसका एक उदाहरण आप यहां देख सकते हैंः
पुरानी हुंडई क्रेटा: https://hindi.cardekho.com/used-car-details/used-Hyundai-Creta-1.6-Sx-Automatic-cars-Pune_41e73ede-5ecc-459d-b0f5-5918efcbebd3.htm
रेनो डस्टर/निसान टेरानो
रेनो डस्टर और निसान टेरानो के 2012-2014 मॉडल को 5 से 7 लाख रुपये के बजट में खरीदा जा सकता था। यदि आपको 4-5 साल पुरानी डस्टर और टेरानो कार चाहिए तो आप इसे 10 लाख रुपये से कम बजट में खरीद सकते हैं। इस गाड़ी में पेट्रोल और डीजल इंजन के साथ मैनुअल और ऑटोमेटिक दोनों ट्रांसमिशन ऑप्शंस मिलते थे। टेरानो डस्टर का रिबैज्ड वर्जन था जिसमें इसके जैसे ही इंजन स्पेसिफिकेशंस मिलते थे। 2020 में टेरानो की बिक्री बंद हो जाने के बाद डस्टर कार 2022 तक केवल पेट्रोल इंजन ऑप्शन के साथ ही उपलब्ध थी। यदि आप ऑफ-रोडिंग ज्यादा पसंद करते हैं तो ऐसे में डस्टर एडब्ल्यूडी ऑप्शन चुन सकते हैं। यहां देखें इन मॉडल्स के उदहारण:
यूज़्ड रेनो डस्टर : https://hindi.cardekho.com/used-car-details/used-Renault-Duster-85ps-Diesel-Rxs-cars-Mumbai_ea712a9e-57d6-4808-b6a9-97463fc22fb0.htm
यूज़्ड निसान टेरेनो: https://hindi.cardekho.com/used-car-details/used-Nissan-Terrano-Xl-85-Ps-cars-Mumbai_9efefc89-33df-45d9-ac45-55c27ac85d27.htm
रेनो कैप्चर /निसान किक्स
रेनो कैप्चर और निसान किक्स भी 10 लाख रुपये के बजट में उपलब्ध है। यदि आपको कम प्राइस में ग्रैंड विटारा और क्रेटा जैसी बड़ी और ज्यादा स्पेशियस एसयूवी कार चाहिए तो आप इन दोनों यूज़्ड कार मॉडल को चुन सकते हैं। हालांकि, इन दोनों कार की फीचर लिस्ट और इंटीरियर क्वालिटी इतनी कोई दमदार नहीं थी। इन दोनों एसयूवी कारों में पेट्रोल और डीजल इंजन की चॉइस मिलती थी। शुरूआती दिनों में इन कारों के साथ कोई ऑटोमेटिक ऑप्शन नहीं मिलता था, लेकिन किक्स एसयूवी में बाद में टर्बो-पेट्रोल सीवीटी का शामिल कर दिया गया था। यहां देखें इन मॉडल्स के उदहारण:
यूज़्ड निसान किक्स : https://hindi.cardekho.com/used-car-details/used-Nissan-Kicks-Xv-Premium-Option-D-cars-Thane_04500c68-9718-4d0a-957c-27d46c6c8825.htm
यूज़्ड रेनो कैप्चर : https://hindi.cardekho.com/used-car-details/used-Renault-Captur-1.5-Diesel-Platine-cars-Mumbai_9a6d3dfa-4eb2-4699-a200-537310ab3e40.htm
होंडा सीआर-वी
सीआर-वी इस लिस्ट का सबसे लग्जरी और सबसे महंगा मॉडल है। भारत में इस गाड़ी को 2004 में लॉन्च किया गया था और यह शुरुआत से ही एक प्रीमियम कार थी। भारत में इस कार को होंडा के एक प्लांट को बंद करने के बाद दिसंबर 2020 में बंद किया गया था। शुरुआत में इसमें केवल पेट्रोल इंजन मिलता था, जबकि डीजल इंजन का ऑप्शन इसमें 2016 में शामिल किया गया था। इसकी कीमत 30 लाख रुपये (बंद होने के दौरान) के करीब थी। 10 लाख रुपये के बजट में आपको सीआर-वी कार के कई सारे ऑप्शंस मिल सकते हैं, लेकिन यह 8 साल से ज्यादा पुराने हो सकते हैं।
यूज़्ड होंडा सीआर-वी : https://hindi.cardekho.com/used-car-details/used-Honda-Cr-v-2.4l-4wd-At-Avn-cars-Mumbai_0a04bd8c-aa9d-4b42-ba2a-4aee2d08c47f.htm
इन सात चॉइस के साथ आपको कम प्राइस पर एक बड़ी एसयूवी कार का फील मिलेगा। कारदेखो के यूज्ड कार सेक्शन में आप अपने लिए अच्छी सेकंड हैंड कार देख सकते हैं, हमारी इन-हाउस टीम कार का कई पॉइंट्स पर चेकअप करती है जिससे ग्राहक को एक अच्छी यूज्ड कार मिल सके।
यह भी देखेंः हुंडई क्रेटा ऑन रोड प्राइस