नवंबर में 10 लाख से 15 लाख रुपये बजट वाली इन टॉप 5 कार पर पाएं सबसे ज्यादा डिस्काउंट ऑफर्स
प्रकाशित: नवंबर 18, 2022 11:15 am । भानु । होंडा सिटी 2020-2023
- 333 Views
- Write a कमेंट
- एक्सयूवी300 पर सबसे ज्यादा 79,500 का दिया जा रहा डिस्काउंट
- इसके बाद निसान किक्स पर सबसे ज्यादा 61,000 रुपये तक के मिल रहे हैं फायदे
- होंडा सिटी जनरेशन 5 मॉडल पर दिया जा रहा 59,292 रुपये तक बचत करने का मौका
- 30 नवंबर तक सभी ऑफर्स लागू
यदि आप नवंबर 2022 में 10 लाख से 15 लाख रुपये तक के बजट में कोई नई कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपको इस महीने बड़ी सेविंग्स करने के लिए ज्यादा कारों के ऑप्शंस नहीं मिलेंगे। अलग अलग सेगमेंट से इस बजट में कुछ कारें ऐसी हैं जिनपर इस महीने बड़ी सेविंग्स करने का मौका दिया जा रहा है जिनके बारे में आप जानेंगे आगे:
यह भी पढ़ें: इस नवंबर इन टॉप 7 कारों पर उठाए सबसे ज्यादा डिस्काउंट ऑफर्स का फायदा
मॉडल अनुसार डिस्काउंट ऑफर्स इस प्रकार से है:
महिंद्रा एक्सयूवी300
ऑफर्स |
राशि |
नकद डिस्काउंट |
32,000 रुपये तक |
एक्सचेंज बोनस |
25,000 रुपये तक |
कॉर्पोरेट डिस्काउंट |
4,500 रुपये तक |
अन्य ऑफर्स |
18,000 रुपये तक |
कुल बचत |
79,500 रुपये तक |
- महिंद्रा एक्सयूवी300 के टॉप डब्ल्यू8 वेरिएंट पर सबसे ज्यादा 79,500 रुपये के फायदों की पेशकश की जा रही है।
- इस कार के डब्ल्यू4 और डब्ल्यू6 वेरिएंट के पेट्रोल वर्जन पर कोई नकद डिस्काउंट नहीं दिया जा रहा है।
- डब्ल्यू6 और डब्ल्यू8 ट्रिम्स के डीजल वेरिएंट्स पर क्रमश: 5000 एवं 29,350 रुपये का कैश डिस्काउंट दिया जा रहा है।
- इस कार के सभी वेरिएंट्स पर क्रमश: 25,000 रुपये और 4500 रुपये के एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट डिस्काउंट की पेशकश की जा रही है।
- डब्ल्यू8 पेट्रोल और डीजल वेरिएंट पर क्रमश: 18,000 रुपये और 20,650 रुपये के एडिशनल ऑफर्स का फायदा भी दिया जा रहा है। इसके डीजल वेरिएंट्स पर ऑफर्स तो काफी ज्यादा दिए जा रहे हैं, मगर कैश डिस्काउंट काफी कम रखा गया है।
- एक्सयूवी300 एसयूवी कार की कीमत 8.41 लाख रुपये से लेकर 14.07 लाख रुपये के बीच है।
निसान किक्स
ऑफर्स |
अमाउंट |
कैश डिस्काउंट |
19,000 रुपये तक |
एक्सचेंज बोनस |
30,000 रुपये तक |
कॉर्पोरेट डिस्काउंट |
10,000 रुपये तक |
ऑनलाइन बुकिंग बोनस |
2,000 रुपये |
कुल फायदे |
61,000 रुपये तक |
- बताए गए ऑफर्स 1.3 लीटर टर्बो पेट्रोल मैनुअल और ऑटोमैटिक पर लागू है, मगर ये भारत के उत्तरी राज्यों में रहने वाले कस्टमर्स के लिए लागू नहीं है।
- उत्तर भारत में निसान पर एक्सटेंडेड वारंटी और प्री मेंटेनेंस सर्विस पैकेज जरूर दिया जा रहा है।
- इस कार पर सबसे ज्यादा 19,000 रुपये का कैश डिस्काउंट और 30,000 रुपये का सबसे ज्यादा एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है।
- इस कार पर 10,000 रुपये तक के कॉर्पोरेट डिस्काउंट के साथ 2000 रुपये का ऑनलाइन बुकिंग बोनस भी दिया जा रहा है।
- निसान किक्स कार की कीमत 9.50 लाख रुपये से लेकर 14.90 लाख रुपये के बीच है।
होंडा सिटी
ऑफर्स |
अमाउंट |
कैश डिस्काउंट |
30,000 रुपये तक |
फ्री एक्सेसरीज |
32,292 रुपये तक |
एक्सचेंज बोनस |
7,000 रुपये |
लॉयल्टी बोनस |
5,000 रुपये |
कार एक्सचेंज डिस्काउंट |
10,000 रुपये |
कॉर्पोरेट डिस्काउंट |
5,000 रुपये |
कुल फायदे |
59,292 रुपये तक |
- होंडा सिटी जनरेशन 5 मॉडल के मैनुअल वेरिएंट्स पर ही इन ऑफर्स की पेशकश की जा रही है।
- कस्टमर्स या तो कैश डिस्काउंट चुन सकते हैं या फिर एक्ससेरीज
- इस कार के ऑटोमैटिक वेरिएंट्स पर 20,000 रुपये तक का सबसे ज्यादा कार एक्सचेंज डिस्काउंट दिया जा रहा है, हालांकि इसपर कैश डिस्काउंट और कोई फ्री एक्सेसरीज की पेशकश नहीं की जा रही है।
- फ्री एसेसरीज से आपका फाइनल पेमेंट तो कम नहीं होगा मगर ये आपकी खरीद की वैल्यू फॉर मनी फैक्टर को बढ़ा देगा।
- इस कार के सभी वेरिएंट्स पर 5000 रुपये तक के लॉयल्टी बोनस और 5000 रुपये तक के कॉर्पोरेट डिस्काउंट की पेशकश की जा रही है।
- होंडा सिटी कार की कीमत 11.57 लाख रुपये से लेकर 15.52 लाख रुपये के बीच है।
महिंद्रा बोलेरो
ऑफर्स |
राशि |
नकद डिस्काउंट |
13,100 रुपये तक |
एक्सचेंज बोनस |
10,000 रुपये तक |
कॉर्पोरेट डिस्काउंट |
4,000 रुपये तक |
अन्य ऑफर्स |
15,000 रुपये तक |
कुल लाभ |
42,100 रुपये तक |
- महिंद्रा बोलेरो के बी6 (ऑप्शनल) वेरिएंट पर 13,100 रुपये तक का नकद डिस्काउंट दिया जा रहा है।
- इस एसयूवी कार के बी4 और बी6 वेरिएंट्स पर कोई नकद डिस्काउंट नहीं मिल रहा है।
- इस गाड़ी के सभी वेरिएंट्स पर क्रमशः 10,000 रुपये और 4,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट डिस्काउंट दिया जा रहा है।
- महिंद्रा बोलेरो के बी4 और बी6 (ऑप्शनल) वेरिएंट्स पर 15,000 रुपये तक के एडिशनल ऑफर्स भी रखे गए हैं।
- भारत में महिंद्रा बोलेरो की प्राइस 9.53 लाख रुपये से 10.48 लाख रुपये के बीच है।
महिंद्रा मराज़ो
ऑफर्स |
राशि |
नकद डिस्काउंट |
20,000 रुपये तक |
एक्सचेंज बोनस |
15,000 रुपये तक |
कॉर्पोरेट डिस्काउंट |
6000 रुपये तक |
कुल लाभ |
41,000 रुपये तक |
- महिंद्रा मराज़ो एमपीवी के बेस वेरिएंट एम2 पर सबसे ज्यादा डिस्काउंट ऑफर्स दिए जा रहे हैं।
- मराज़ो कार के एम4 और एम6 वेरिएंट्स पर 15,000 रुपये का नकद डिस्काउंट मिल रहा है।
- इस गाड़ी के सभी वेरिएंट्स पर क्रमशः 15,000 रुपये और 6,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट डिस्काउंट दिया जा रहा है।
- भारत में महिंद्रा मराज़ो की प्राइस 13.41 लाख रुपये से 15.70 लाख रुपये के बीच है।
यह सभी कीमतें एक्स-शोरूम दिल्ली के अनुसार हैं।
नोट : यह सभी ऑफर्स आपके शहर और चुने गए वेरिएंट अनुसार अलग-अलग हो सकते हैं। सही जानकारी के लिए हम आपको नज़दीकी डीलरशिप पर संपर्क करने की सलाह देंगे।