• English
    • Login / Register

    किया सोनेट जीटीएक्स+ टर्बो पेट्रोल और डीजल ऑटोमैटिक की प्राइस होगी 12.89 लाख रुपये

    प्रकाशित: सितंबर 24, 2020 07:32 pm । भानुकिया सोनेट‎‌ 2020-2024

    • 6.1K Views
    • Write a कमेंट

    • जीटीएक्स प्लस वेरिएंट में दिया गया है दो इंजन:1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल का ऑप्शन
    • पेट्रोल इंजन के साथ 7-स्पीड ड्यूल क्लच ऑटोमैटिक और डीजल इंजन के साथ 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक का दिया गया है ऑप्शन
    • सब 4 मीटर एसयूवी सेगमेंट में पेट्रोल ऑटो और डीजल ऑटो के कॉम्बिनेशन वाली सबसे महंगी कार साबित होगी सोनेट
    • सोनेट के अलावा इस सेगमेंट में टाटा नेक्सन और महिंद्रा एक्सयूवी300 में भी दिया गया है डीजल ऑटो का कॉम्बिनेशन
    • 6.71 लाख रुपये से लेकर 12.89 लाख रुपये एक्स-शोरूम हुई सोनेट की प्राइस

    किया सोनेट कार (Kia Sonet) भारत में 18 सितंबर के दिन लॉन्च हुई थी और उस दिन इसके जीटीएक्स प्लस टर्बो पेट्रोल डीसीटी और डीजल ऑटोमैटिक वेरिएंट की प्राइस का खुलासा नहीं हुआ था। मगर अब इन दोनों वेरिएंट की प्राइस सामने आ गई है जो कि 12.89 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है। अब सोनेट के सभी वेरिएंट की प्राइस इस प्रकार से है:

    इंजन

    एचटीई

    एचटीके

    एचटीके प्लस

    एचटीएक्स

    एचटीएक्स प्लस

    जीटीएक्स प्लस

    1.2-लीटर पेट्रोल एमटी

    6.71 लाख रुपये

    7.59 लाख रुपये

    8.45 लाख रुपये

    --

    --

    --

    1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल आईएमटी

    --

    --

    9.49 लाख रुपये

    9.99 लाख रुपये

    11.65 लाख रुपये

    11.99 लाख रुपये

    1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल डीसीटी

    --

    --

    10.49 लाख रुपये

    --

    --

    12.89 लाख रुपये

    1.5-लीटर डीजल एमटी

    8.05 लाख रुपये

    8.99 लाख रुपये

    9.49 लाख रुपये

    9.99 लाख रुपये

    11.65 लाख रुपये

    11.99 लाख रुपये

    1.5-लीटर डीजल एटी

    --

    --

    10.39 लाख रुपये

    --

    --

    12.89 लाख रुपये

    जीटीएक्स प्लस टर्बो पेट्रोल आईएमटी और जीटीएक्स प्लस डीजल एमटी के कंपेरिजन में इसके ऑटोमैटिक वेरिएंट्स 90,000 रुपये तक महंगे हैं। वहीं इसका टॉप वेरिएंट जीटीएक्स प्लस टर्बो पेट्रोल डीसीटी वेरिएंट हुंडई वेन्यू के एसएक्स प्लस टर्बो पेट्रोल डीसीटी ड्यूल टोन वेरिएंट से 1.26 लाख रुपये महंगा है। किया की इस सब-4 मीटर एसयूवी गाड़ी के अलावा इस सेगमेंट की टाटा नेक्सन और महिंद्रा एक्सयूवी300 में भी डीजल ऑटोमैटिक का कॉम्बिनेशन दिया गया है। इन दोनों कारों के टॉप डीजल एएमटी वेरिएंट की कीमत क्रमश: 12.70 लाख और 12.30 लाख रुपये है। ऐसे में 12.89 लाख रुपये में आने वाली किया सोनेट पेट्रोल ऑटो और डीजल ऑटो के कॉम्बिनेशन वाली सबसे महंगी छोटी एसयूवी कार साबित होती है। 

     

    1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल

    1.2-लीटर पेट्रोल

    1.5-लीटर डीजल एमटी/ एटी

    पावर

    120पीएस

    83पीएस

    100पीएस/ 115पीएस

    टॉर्क

    172एनएम

    115एनएम

    240एनएम/ 250एनएम

    गियरबॉक्स

    6-स्पीड आईएमटी/ 7-स्पीड डीसीटी

    5-स्पीड एमटी

    6-स्पीड एमटी/ 6-स्पीड एटी

    माइलेज

    18.2किमी/ली. (आईएमटी)/ 18.3किमी/ली. (डीसीटी)

    18.4किमी/ली.

    24.1किमी/ली. (एमटी)/ 19किमी/ली. (एटी)

    किया सोनेट के टॉप लाइन वेरिएंट जीटीएक्स प्लस में दो इंजन 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल का ऑप्शन दिया गया है। दूसरी तरफ 1.2 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन टेक लाइन वेरिएंट के कुछ ही सब वेरिएंट्स में दिया गया है। हुंडई वेन्यू के बाद सोनेट दूसरी सब 4 मीटर एसयूवी है जिसमें हुंडई-किया द्वारा तैयार किया गया इंटेलिजेंट मैनुअल ट्रांसमिशन यानी क्लचलैस मैनुअल ट्रांसमिशन का भी ऑप्शन दिया गया है। 

    यह भी पढ़ें: क्या किया सोनेट एचटीके वेरिएंट को खरीदना होगा सही, डालिए इसकी खूबियों और खामियों पर एक नजर

    सब-4 मीटर एसयूवी सेगमेंट में किया सोनेट कार का कंपेरिजन मारुति विटारा ब्रेजा, हुंडई वेन्यू, फोर्ड इकोस्पोर्ट, महिंद्रा एक्सयूवी300, टोयोटा अर्बन क्रूजर और टाटा नेक्सन से है। जल्द ही इसके मुकाबले में रेनो काइगर और निसान मैग्नाइट को भी पेश किया जाएगा।

    यह भी पढ़ें: किया सोनेट एचटीई वेरिएंट खरीदने का बना रहे हैं प्लान, तो पहले जान लें क्या है इस कार की खूबियां और खामियां

    साथ ही ये भी पढ़ें: किया सॉनेट Vs हुंडई वेन्यू Vs टाटा नेक्सन Vs महिंद्रा एक्सयूवी300 Vs फोर्ड इकोस्पोर्ट Vs मारुति विटारा ब्रेजा : प्राइस कंपेरिजन

    was this article helpful ?

    किया सोनेट‎‌ 2020-2024 पर अपना कमेंट लिखें

    और देखें on किया सोनेट‎‌ 2020-2024

    कार न्यूज़

    ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience