किया सोनेट एचटीई वेरिएंट खरीदने का बना रहे हैं प्लान, तो पहले जान लें क्या है इस कार की खूबियां और खामियां
संशोधित: सितंबर 23, 2020 11:02 am | सोनू | किया सोनेट 2020-2024
- 4.5K Views
- Write a कमेंट
सब-4 मीटर एसयूवी सेगमेंट में किया सोनेट कार (Kia Sonet) की नई एंट्री हुई है। इसके बेस मॉडल एचटीई की प्राइस 6.71 लाख रुपये (एक्स-शोरूम इंडिया) से शुरू होती है। क्या इस सब-फोर मीटर एसयूवी गाड़ी का बेस वेरिएंट आपकी डेली ड्राइविंग की सभी जरूरतों को पूरा करता है? ये जानेंगे यहां :
सबसे पहले नजर डालते हैं किया सोनेट एचटीई वेरिएंट में मिलने वाले इंजन स्पेसिफिकेशन परः-
1.2-लीटर पेट्रोल एमटी |
1.5-लीटर डीजल एमटी |
|
पावर |
83 पीएस |
100 पीएस |
टॉर्क |
115 एनएम |
240 एनएम |
गियरबॉक्स |
5-स्पीड एमटी |
6-स्पीड एमटी |
प्राइस (एचटीई) |
6.71 लाख रुपये* |
8.05 लाख रुपये* |
सभी कीमतें एक्स-शोरूम दिल्ली के अनुसार है।
यह भी पढ़ें : किया सॉनेट Vs सेल्टोस : जानिए कौनसी है बेस्ट एसयूवी कार
अब बात करते हैं सोनेट गाड़ी के बेस मॉडल एचटीई में मिलने वाले फीचर्स कीः-
एक्सटीरियर |
इंटीरियर |
सेफ्टी |
कंफर्ट |
|
हाइलाइट फीचर |
व्हील कवर के साथ 15 इंच स्टील व्हील और पोले टायर एंटीना |
ब्लैक इंटीरियर और एसी वेंट पर सिल्वर फिनिश |
ड्यूल एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस और रियर पार्किंग सेंसर |
टिल्ट एडजस्टेबल स्टीयरिंग व्हील, फ्रंट पावर विंडो, फ्रंट और रियर यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल ओआरवीएम और रियर एसी वेंट |
अन्य |
3.5 इंच मोनो कलर एचआईडी और फैब्रिक सीटें |
स्पीड सेंसिंग डोर लॉक और इंपेक्ट सेंसिंग डोर अनलॉक |
||
एचटीके वेरिएंट की तुलना में इन फीचर की रहेगी कमी |
मैटेलिक सिल्वर फिनिश के साथ 16 इंच स्टील व्हील और कई एक्सटीरियर कलर ऑप्शन |
व्हाइट स्टिचिंग के साथ सेमी-लेदरेट सीटें, रियर पावर विंडो और सनग्लास होल्डर |
हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, की-लेस एंट्री, फॉलो-मी-होम हेडलैंप |
ऑडियो सिस्टम, यूविओ लाइट ब्लूटूथ रिमोट कंट्रोल एप, स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल और चार स्पीकर |
निष्कर्ष:
अगर आप एक सीमित बजट में अच्छी फैमिली कार लेने की सोच रहे हैं तो हम आपको यह वेरिएंट लेने की सलाह नहीं देंगे। माना कि इसकी कीमत काफी सही है लेकिन इसमें कुछ ऐसे फीचर्स नहीं दिए गए हैं जो डेली ड्राइविंग में काफी काम आते हैं। उदाहरण के तौर पर इसमें म्यूजिक सिस्टम, रियर पावर विंडो और हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट जैसे बेसिक फीचर्स की कमी है।
अगर आपका बजट एकदम टाइट है और आप एक छोटी एसयूवी कार ही लेना चाहते हैं और बाद में बाहर से एसेसरीज लगाना बेहतर समझते हैं तो फिर आप किया सोनेट एचटीई वेरिएंट को ले सकते हैं।
यह भी पढ़ें : किया सॉनेट Vs वेन्यू Vs नेक्सन Vs एक्सयूवी 300 Vs इकोस्पोर्ट Vs विटारा ब्रेज़ा Vs अर्बन क्रूज़र : बूट स्पेस कंपेरिजन
0 out ऑफ 0 found this helpful