• English
  • Login / Register

पिछले सप्ताह क्या रहा भारत के ऑटो सेक्टर में खास, पढ़िए टॉप कार न्यूज

प्रकाशित: जनवरी 10, 2022 12:51 pm । सोनूटाटा टियागो

  • 3.3K Views
  • Write a कमेंट

Car News That Mattered This Week: Tata Tiago, Tigor And Maruti Celerio CNG Launch Dates Out, Kia Carens Variants And Colours Leaked

2022 के पहले सप्ताह में कई कंपनियों ने अपनी कारों की प्राइस में इजाफा किया है, इसके अलावा कई अपकमिंग कारों की डिटेल भी हमारे सामने आई है। टाटा और मारुति ने जनवरी में अपनी कुछ कारों के सीएनजी वेरिएंट उतारने की पुष्टि की है। यहां देखिए बीते सप्ताह कौनसी कार न्यूज सबसे ज्यादा चर्चाओं में रहीः

स्कोडा प्लान 2022

स्कोडा इंडिया ने इस साल छह नए मॉडल लॉन्च करने की योजना बनाई है। कंपनी सबसे ज्यादा फेसलिफ्ट कोडिएक और स्लाविया को लॉन्च करेगी। इसके बाद कंपनी मौजूदा कारों के कुछ नए वेरिएंट्स भी लॉन्च करेगी।

टाटा टियागो/टिगॉर सीएनजी लॉन्च डिटेल

टाटा ने कंफर्म किया है कि वह टियागो और टिगॉर सीएनजी को 19 जनवरी को लॉन्च करेगी। इन कारों के वेरिएंट और कलर्स की जानकारी पहले ही लीक हो चुकी है।

मारुति सेलेरियो सीएनजी लॉन्च डिटेल

मारुति 2022 में सबसे पहले सेलेरियो सीएनजी को जनवरी में लॉन्च करेगी। कंपनी की इस साल छह नई कारें लॉन्च करने की योजना है जिनमें से एक सेलेरियो सीएनजी भी है।

किया कारेन्स की वेरिएंट वाइज फीचर्स से उठा पर्दा

किया मोटर ने कारेन्स एमपीवी के वेरिएंट वाइज फीचर और कलर ऑप्शन की जानकारी साझा कर दी है। यह अपकमिंग कार पांच वेरिएंट और आठ कलर ऑप्शन में मिलेगी।

5-डोर फोर्स गुरखा टेस्टिंग के दौरान दिखी

फोर्स इन दिनों गुरखा के 5-डोर वर्जन पर काम कर रही है जिसे हाल ही में टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। टेस्टिंग मॉडल को देखकर लग रहा है कि कंपनी इसे जल्द ही लॉन्च कर सकती है। 

2022 टोयोटा कैमरी हाइब्रिड का टीजर जारी

Toyota Camry

टोयोटा ने फेसलिफ्ट कैमरी का टीजर कर दिया है। कंपनी इसे जनवरी के आखिर में लॉन्च करेगी। इसे कुछ कॉस्मेटिक अपडेट और नए फीचर्स के साथ पेश किया जाएगा।

ये कारें हुई बंद

कीमत में इजाफा

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

टाटा टियागो पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

explore similar कारें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

ट्रेंडिंग हैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience