पिछले सप्ताह क्या रहा भारत के ऑटो सेक्टर में खास, पढ़िए टॉप कार न्यूज
प्रकाशित: जनवरी 10, 2022 12:51 pm । सोनू । टाटा टियागो
- 3.3K Views
- Write a कमेंट
2022 के पहले सप्ताह में कई कंपनियों ने अपनी कारों की प्राइस में इजाफा किया है, इसके अलावा कई अपकमिंग कारों की डिटेल भी हमारे सामने आई है। टाटा और मारुति ने जनवरी में अपनी कुछ कारों के सीएनजी वेरिएंट उतारने की पुष्टि की है। यहां देखिए बीते सप्ताह कौनसी कार न्यूज सबसे ज्यादा चर्चाओं में रहीः
स्कोडा प्लान 2022
स्कोडा इंडिया ने इस साल छह नए मॉडल लॉन्च करने की योजना बनाई है। कंपनी सबसे ज्यादा फेसलिफ्ट कोडिएक और स्लाविया को लॉन्च करेगी। इसके बाद कंपनी मौजूदा कारों के कुछ नए वेरिएंट्स भी लॉन्च करेगी।
टाटा टियागो/टिगॉर सीएनजी लॉन्च डिटेल
टाटा ने कंफर्म किया है कि वह टियागो और टिगॉर सीएनजी को 19 जनवरी को लॉन्च करेगी। इन कारों के वेरिएंट और कलर्स की जानकारी पहले ही लीक हो चुकी है।
मारुति सेलेरियो सीएनजी लॉन्च डिटेल
मारुति 2022 में सबसे पहले सेलेरियो सीएनजी को जनवरी में लॉन्च करेगी। कंपनी की इस साल छह नई कारें लॉन्च करने की योजना है जिनमें से एक सेलेरियो सीएनजी भी है।
किया कारेन्स की वेरिएंट वाइज फीचर्स से उठा पर्दा
किया मोटर ने कारेन्स एमपीवी के वेरिएंट वाइज फीचर और कलर ऑप्शन की जानकारी साझा कर दी है। यह अपकमिंग कार पांच वेरिएंट और आठ कलर ऑप्शन में मिलेगी।
5-डोर फोर्स गुरखा टेस्टिंग के दौरान दिखी
फोर्स इन दिनों गुरखा के 5-डोर वर्जन पर काम कर रही है जिसे हाल ही में टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। टेस्टिंग मॉडल को देखकर लग रहा है कि कंपनी इसे जल्द ही लॉन्च कर सकती है।
2022 टोयोटा कैमरी हाइब्रिड का टीजर जारी
टोयोटा ने फेसलिफ्ट कैमरी का टीजर कर दिया है। कंपनी इसे जनवरी के आखिर में लॉन्च करेगी। इसे कुछ कॉस्मेटिक अपडेट और नए फीचर्स के साथ पेश किया जाएगा।
ये कारें हुई बंद
- एमजी ने हेक्टर के डीसीटी वेरिएंट बंद कर दिए हैं। अब इसमें ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के रूप में केवल सीवीटी की चॉइस मिलेगी।
- किया मोटर ने सोनेट और सेल्टोस के कुछ कलर ऑप्शन बंद किए हैं। कहा जा रहा है कि कंपनी ने कम डिमांड के चलते इन कलर को लिस्ट से हटाया है।
- किया ने कार्निवल एमपीवी के दो वेरिएंट्स बंद किए हैं।
कीमत में इजाफा
- किया ने अपनी कारों की प्राइस में इजाफा किया है जिसके चलते किआ कार 54,000 रुपये तक महंगी हो गई है।
- फोर्स गुरखा की प्राइस में इजाफा हुआ है और यह 51,000 रुपये महंगी हुई है।