• English
  • Login / Register

फोर्स गुरखा का 5-डोर वर्जन 2022 में हो सकता है लॉन्च

प्रकाशित: जनवरी 04, 2022 07:37 pm । सोनूफोर्स गुरखा

  • 2.8K Views
  • Write a कमेंट

फोर्स गुरखा के 5-डोर वर्जन का एक नया वीडियो लीक हुआ है। वीडियो के अनुसार यह गुरखा का 6 सीटर वर्जन हो सकता है जो मौजूदा टू-डोर मॉडल से ज्यादा लंबा लग रहा है। अनुमान लगाए जा रहे हैं कि 5 डोर गुरखा को 2022 में लॉन्च किया जा सकता है और इसका कंपेरिजन 5-डोर महिंद्रा थार व मारुति सजुकी जिम्नी से रहेगा।

5-डोर फोर्स गुरखा में टू-डोर वर्जन वाले एलईडी हेडलैंप्स और कॉर्नरिंग फॉगलैंप्स दिए जा सकते हैं। इसके केबिन में प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, मैनुअल एसी और 7.0 इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम (एंड्रॉयड ऑटो व एप्पल कारप्ले के साथ) दिए जा सकते हैं।

पैसेंजर सेफ्टी के लिए इसमें ड्यूल एयरबैग, एबीएस और रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर दिए जा सकते हैं।

2022 फोर्स गुरखा 5 डोर में टू-डोर मॉडल वाला 2.6 लीटर डीजल इंजन दिया जा सकता है जो 91 पीएस की पावर और 250 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और लॉ-रेंज ट्रांसफर केस दिया गया है। गुरखा एक प्रोपर ऑफ-रोड एसयूवी कार है जिसमें लोकेबल फ्रंट व रियर डिफरेंशियल और स्नोर्कल एयर इनटेक दिया गया है।

यह भी पढ़ें : 2021 फोर्स गुरखा फर्स्ट ड्राइव रिव्यू

5 डोर फोर्स गुरखा की प्राइस टू-डोर वर्जन से थोड़ी ज्यादा हो सकती है। टू-डोर फोर्स गुरखा की कीमत 13.59 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। इसके कंपेरिजन में सीधे तौर पर कोई कार मौजूद नहीं है, इसका कंपेरिजन अपकमिंग 4x4 एसयूवी मारुति सुजुकी जिम्नी और 5-डोर महिंद्रा थार से होगा।

यह भी देखें: फोर्स गुरखा ऑन रोड प्राइस

was this article helpful ?

फोर्स गुरखा पर अपना कमेंट लिखें

और देखें on फोर्स गुरखा

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience