जल्द फोर्स गुरखा में 6 और 8-सीटर का मिल सकता है ऑप्शन
प्रकाशित: नवंबर 01, 2021 01:58 pm । सोनू । फोर्स गुरखा
- 2.1K Views
- Write a कमेंट
फोर्स गुरखा अभी 3-डोर 4-सीटर कॉन्फिग्रेशन में उपलब्ध है।
- यह गाड़ी 5-डोर लेआउट में उपलब्ध हो सकती है। यह ऑप्शन इसके 8-सीटर वेरिएंट के साथ दिया जा सकता है।
- इसके इंजन ऑप्शंस और फीचर्स में बदलाव शायद ही होंगे।
- गुरखा में 2.6-लीटर डीजल इंजन (90 पीएस) के साथ 5-स्पीड मैनुअल और फोर-व्हील-ड्राइव दिया जाएगा।
- इस एसयूवी कार में एलईडी हेडलैंप्स, 7-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग जैसे फीचर्स दिए जाएंगे।
फोर्स कंपनी अपनी गुरखा कार को ज्यादा एक्सेसिबल बनाने की प्लानिंग कर रही है। लीक आरटीओ डॉक्युमेंट के अनुसार, यह ऑफरोडर कार जल्द 6 और 8-सीटर कॉन्फिग्रेशन में उपलब्ध हो सकती है। इसके अलावा इसमें मौजूदा 4-सीटर लेआउट भी मिल सकता है।
इस कार का पुराना मॉडल वेरिएंट अनुसार चार से नौ सीटों के साथ उपलब्ध था। डॉक्युमेंट को करीब से देखने पर पता चलता है कि गुरखा एक्सप्लोरर के 6 और 8-सीटर वेरिएंट को फिर से पेश किया जा सकता है, लेकिन इस बार इसमें 'एक्सप्लोरर' बैजिंग नहीं मिलेगी। बता दें कि गुरखा एसयूवी पहले तीन वेरिएंट एस्ट्रीम (3 डोर), एक्सप्लोरर (3 और 5 डोर) और एक्सपीडिशन (5-डोर) में उपलब्ध थी।
यदि कंपनी इसका 6 और 8-सीटर वेरिएंट लॉन्च करती है तो यह ऑप्शन इसमें 5-डोर लेआउट के साथ दिया जा सकता है। इसमें अतिरिक्त सीटों के अलावा कोई दूसरे बदलाव शायद ही देखने को मिलेंगे।
वर्तमान में इस ऑफरोडर कार में 2.6-लीटर डीजल इंजन (90 पीएस/260 एनएम) के साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है। इसमें फोर-व्हील-ड्राइव स्टैंडर्ड (लो रेंज गियरबॉक्स के साथ) और फ्रंट और रियर लॉकिंग डिफ्रेंशियल दिए गए हैं।
गुरखा में एलईडी हेडलैंप्स और डीआरएल्स, मैनुअल एसी, फ्रंट पावर विंडो, 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेंनमेंट सिस्टम (एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले के साथ) और 4-स्पीकर साउंड सिस्टम जैसे फीचर्स दिए गए हैं। पैसेंजर सेफ्टी के लिए इसमें ड्यूल फ्रंट एयरबैग्स, एबीएस के साथ ईबीडी, रियर पार्किंग सेंसर्स और फ्रंट और रियर रोल बार मिलते हैं।
यह भी पढ़ें : न्यू फोर्स गुरखा Vs महिंद्रा थार: प्राइस कंपेरिजन
भारत में इस ऑफरोडर कार की कीमत 13.59 लाख रुपए (एक्स-शोरूम दिल्ली) है। सेगमेंट में इसका मुकाबला महिंद्रा थार से है। महिंद्रा भी 5-डोर थार पर काम कर रही है।
यह भी देखें: फोर्स गुरखा ऑन रोड प्राइस