महिंद्रा लॉन्च करेगी थार एसयूवी का एक ज्यादा प्रैक्टिकल 5-डोर वर्जन,जानिए कब तक होगा लॉन्च
प्रकाशित: मई 30, 2021 01:56 pm । भानु । महिंद्रा थार रॉक्स
- 1.6K Views
- Write a कमेंट
महिंद्रा ने आधिकारिक तौर पर ऐलान कर दिया है कि वो भारत में अपनी थार एसयूवी का एक 5-डोर वर्जन भी उतारेगी। कंपनी इसे 2023 तक लॉन्च कर सकती है।
अभी बाजार में थार का 3 डोर वर्जन उपलब्ध है जिसमें रियर पर दो फ्रंट फेसिंग सीटों समेत कुल 4 सीटें दी गई है। वहीं इसके 5-डोर वर्जन में बेंच टाइप सीट दी जाएगी जिसमें आराम से तीन लोग बैठ सकेंगे।
थार एसयूवी के मौजूदा मॉडल का व्हीलबेस 2450 मिलीमीटर है। वहीं इसके 5-डोर वर्जन का व्हीलबेस ज्यादा लंबा होगा जिससे इस कार में अच्छा खासा लेगरूम स्पेस और ज्यादा बूट स्पेस मिलेगा। थार के 3 डोर वर्जन में सबसे बड़ी कमी लेगरूम स्पेस और बूट स्पेस की है,ऐसे में इसका 5-डोर वर्जन लोगों के लिए ज्यादा प्रैक्टिकल साबित होगा।
इसके अलावा 5-डोर थार में ऑटोमैटिक एसी,रियर एसी वेंट्स और पुश बटन इंजन स्टार्ट स्टॉप जैसे एक्सट्रा फीचर्स भी नजर आएंगे। नई 5-डोर थार में कन्विर्टबल का ऑप्शन शायद नहीं दिया जाएगा। माना जा रहा है कि इसमें जीप रैंगलर की तरह रीमूवेबल हार्ड टॉप दिया जा सकता है।
नई महिंद्रा थार 5-डोर में मौजूदा मॉडल वाले 2.0 लीटर टर्बो पेट्रोल और 2.2 लीटर टर्बो डीजल के ऑप्शंस ही रखे जा सकते हैं। हालांकि कंपनी इन इंजन को थोड़ी ज्यादा पावर ट्यूनिंग के साथ पेश कर सकती है। इन इंजन के साथ कंपनी 6 स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स की चॉइस देगी।
यह भी पढ़ें: महिंद्रा अगले 5 साल में उतारेगी 9 नई एसयूवी कारें, देखिए पूरी लिस्ट
चूंकि थार का ये नया मॉडल ज्यादा प्रैैक्टिकल होगा,ऐसे में इसमें ज्यादा अफोर्डेबल 2 व्हील ड्राइव सिस्टम का भी ऑप्शन रखा जा सकता है। नई 5-डोर थार अपनी प्रैक्टिकैलिटी के चलते ज्यादा ग्राहकों को आकर्षित करेगी जो इसे एक फैमिली कार के तौर पर इस्तेमाल कर सकेंगे।
बता दें कि इस वक्त महिंद्रा थार 3 डोर की प्राइस 12.12 लाख रुपये से लेकर 14.17 लाख रुपये एक्सशोरूम दिल्ली के बीच है। इसके 5-डोर वर्जन की प्राइस थोड़ी ज्यादा होने की संभावना है।
यह भी पढ़ें: महिंद्रा थार Vs महिंद्रा एक्सयूवी300 : कंपेरिजन रिव्यू