किया सोनेट और सेल्टोस की कलर लिस्ट हुई अपडेट

प्रकाशित: जनवरी 06, 2022 05:44 pm । स्तुतिकिया सोनेट‎‌ 2020-2024

  • 2.7K Views
  • Write a कमेंट

Kia India Revises Colours Of Sonet And Seltos

  • सेल्टोस कार के सिंगल टोन ब्लू शेड को बंद कर दिया गया है।

  • किया ने सोनेट के ब्लैक ऑप्शंस के साथ आने वाले सिंगल टोन गोल्ड और ड्यूल-टोन गोल्ड शेड को भी बंद कर दिया गया है।

  • यह दोनों ही एसयूवी कारें छह मोनोटोन कलर ऑप्शंस के साथ उपलब्ध है।

  • सोनेट कार दो ड्यूल टोन शेड में आती है, जबकि सेल्टोस कार पांच शेड में उपलब्ध है।

  • भारत में किया सोनेट और सेल्टोस की कीमत क्रमशः 6.95 लाख रुपये और 9.95 लाख रुपये से शुरू होती है।

किया मोटर्स ने सेल्टोस के कलर ऑप्शंस में से इंटेलिजेंसी ब्लू शेड को बंद कर दिया है। इसके अलावा कंपनी ने सोनेट कार के साथ मिलने वाले सिंगल टोन बेज गोल्ड और ड्यूल टोन बेज गोल्ड (ऑरोरा ब्लैक पर्ल कलर के साथ) को भी बंद कर दिया है। हमारा मानना है कि कंपनी ने यह कलर ऑप्शंस कम डिमांड के चलते बंद किए हैं।

Kia India Revises Colours Of Sonet And Seltos

इन कलर ऑप्शंस के बंद होने के बाद अब सोनेट कार छह मोनोटोन शेड और दो ड्यूल टोन ऑप्शंस में उपलब्ध है। वहीं, सेल्टोस छह सिंगल टोन और पांच ड्यूल टोन शेड में मिलेगी। यहां देखें इन दोनों ही एसयूवी कारों के साथ मिलने वाले कलर ऑप्शंस:-

मॉडल 

कलर

सोनेट 

मोनोटोन : रेड, सिल्वर, ग्रे, ब्लैक, ब्लू और व्हाइट

ड्यूल-टोन : ब्लैक रूफ के साथ रेड एक्सटीरियर और ब्लैक रूफ के साथ व्हाइट एक्सटीरियर 

सेल्टोस

मोनोटोन : रेड, व्हाइट, सिल्वर, ग्रे, ब्लैक और ऑरेंज

ड्यूल-टोन : ब्लैक रूफ के साथ व्हाइट एक्सटीरियर, ऑरेंज रूफ के साथ व्हाइट एक्सटीरियर, व्हाइट रूफ के साथ ऑरेंज एक्सटीरियर, ब्लैक रूफ के साथ रेड एक्सटीरियर और ऑरेंज रूफ के साथ सिल्वर एक्सटीरियर 

यह भी पढ़ें : फेसलिफ्ट किया सेल्टोस फिर टेस्टिंग के दौरान आई नज़र, मिलेंगे पहले से ज्यादा फीचर्स

इन कलर ऑप्शंस में बदलावों के अलावा सोनेट और सेल्टोस कार में और कोई भी दूसरे चेंजेज नहीं हुए हैं। किया की सब-4 मीटर एसयूवी कार की प्राइस 6.95 लाख रुपये से शुरू होती है, जबकि कॉम्पेक्ट एसयूवी सेल्टोस की शुरूआती कीमत 9.95 लाख रुपये (एक्स-शोरूम पैन इंडिया) है। सेगमेंट में सोनेट का मुकाबला महिंद्रा एक्सयूवी300, टाटा नेक्सन और मारुति सुजुकी विटारा ब्रेज़ा से है, जबकि सेल्टोस का कंपेरिजन एमजी एस्टर, स्कोडा कुशाक और हुंडई क्रेटा से है।    

यह भी देखें: किया सेल्टोस ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

किया सोनेट‎‌ 2020-2024 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

explore similar कारें

Used Cars Big Savings Banner

found ए कार यू want से buy?

Save upto 40% on Used Cars
  • quality पुरानी कारें
  • affordable prices
  • trusted sellers

कार न्यूज़

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience