• English
  • Login / Register

किया केरेंस के किस वेरिएंट में मिलेंगे कौनसे फीचर्स, जानिए यहां

संशोधित: जनवरी 05, 2022 11:39 am | सोनू | किया केरेंस

  • 2K Views
  • Write a कमेंट

किया केरेंस की वेरिएंट वाइज़ फीचर लिस्ट सामने आ गई है। यह गाड़ी पांच वेरिएंट और तीन इंजन ऑप्शंस के साथ उपलब्ध होगी। केरेंस किया की नई एमपीवी कार है जिसे कार्निवल से नीचे लेकिन सेल्टोस से ऊपर पोज़िशन किया जाएगा। यह गाड़ी कंपनी की लेटेस्ट डिज़ाइन थीम पर बेस्ड होगी और इसे हुंडई अल्कज़ार वाले प्लेटफार्म पर तैयार कया जाएगा। केरेंस में सेल्टोस वाले तीन इंजन ऑप्शंस: 1.5-लीटर पेट्रोल (एमटी), 1.5-लीटर डीजल (एमटी, एटी) और 1.4-लीटर टर्बो पेट्रोल (एमटी, डीसीटी) मिलेंगे।

किया केरेंस पांच वेरिएंट प्रीमियम, प्रेस्टीज, प्रेस्टीज प्लस, लग्ज़री और लग्ज़री प्लस में उपलब्ध होगी। यहां देखें इसके किस वेरिएंट में कौनसे फीचर्स मिलते हैं:-

केरेंस प्रीमियम

 

एक्सटीरियर 

इंटीरियर

कम्फर्ट  

सेफ्टी

इंफोटेनमेंट

हाइलाइट फीचर्स

  • 16-इंच स्टील व्हील कवर के साथ (टर्बो-पेट्रोल और डीजल) / 15-इंच स्टील व्हील कवर के साथ (1.5-लीटर पेट्रोल)

  • रियर स्पोइलर 

  • फ्रंट आर्मरेस्ट स्टोरेज के साथ

  • दूसरी रो पर फोल्डिंग आर्मरेस्ट  कपहोल्डर्स के साथ

  • सेकंड रो पर 60:40 स्प्लिट फोल्ड (स्लाइड, रिक्लाइन)

  • तीसरी रो पर 50:50 स्प्लिट फोल्ड (रिक्लाइन)

  • सेमी लैदर सीटें 

  • सेकंड रो वन-टच इलेक्ट्रिक टम्ब्ल
  • सेकंड और थर्ड रो सीटों पर रूफ इंटीग्रेटेड एसी वेंट्स
  • 7.5-इंच डिजिटाइज़्ड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर
  • 6 एयरबैग
  • ईएससी
  • ट्रेक्शन कंट्रोल
  • हिल असिस्ट कंट्रोल
  • डाउनहिल ब्रेक कंट्रोल
  • टायर प्रेशर मॉनिटर
  • कोई भी नहीं

अन्य फीचर्स  

 

  • एडजस्टेबल हेडरेस्ट
  • रूम लैंप
  • हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट
  • ब्लैक और बेज थीम इंडिगो एक्सेंट के साथ 

 

  • 12 वोल्ट पावर सॉकेट
  • 5 यूएसबी टाइप-सी पोर्ट
  • पावर विंडोज़

 

  • आइएसोफिक्स चाइल्ड सीट एंकर
  • एबीएस
  • रियर पार्किंग सेंसर
  • चारों ओर डिस्क ब्रेक
  • कोई भी नहीं

These Are The Top 10 Features That Come On The Kia Carens

किया ने केरेंस कार के साथ सभी महत्वपूर्ण सेफ्टी फीचर्स स्टैंडर्ड दिए हैं। इनमें छह एयरबैग्स, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, ट्रेक्शन कंट्रोल सिस्टम, हिल असिस्ट और टायर प्रेशर मॉनिटर शामिल है। इसके अलावा इसमें सेकंड रो पर वन-टच इलेक्ट्रिक टम्ब्ल फंक्शन भी स्टैंडर्ड दिया गया है। हालांकि, कम्फर्ट के मामले में यह इतनी ज्यादा अच्छी नहीं है क्योंकि इसमें ऑडियो सिस्टम और पावर फोल्डिंग ओआरवीएम जैसे बेसिक  कम्फर्ट फीचर्स भी नहीं दिए गए हैं।

केरेंस प्रेस्टीज

प्रीमियम वेरिएंट के मुकाबले इसमें मिलने वाले फीचर्स :-

 

एक्सटीरियर 

इंटीरियर

कम्फर्ट

सेफ्टी

इंफोटेनमेंट

हाइलाइट फीचर्स

 

  • इंटीग्रेटेड रूफ रेल्स
  • ओआरवीएम्स पर टर्न इंडिकेटर्स 
  • टू-टोन ब्लैक और बेज इंटीरियर

  • फैब्रिक लैदर सीट

  • पावर एडजस्टेबल ओआरवीएम
  • ड्राइविंग रियर व्यू मॉनिटर
  • 12.5 इंच एलसीडी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर 4.2 टीएफटी डिस्प्ले के साथ

 

  • फ्रंट पार्किंग सेंसर
  • रियर व्यू कैमरा डायनामिक गाइडलाइन के साथ 
  • 8 इंच का टचस्क्रीन
  • एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले 
  • वायरलैस फोन प्रोजेक्शन 

अन्य फीचर्स

  • शार्क फिन एंटीना

  • रिट्रेक्टेबल ट्रे और कप होल्डर
  • पैसेंजर सीटबैक पॉकेट 
  • लगेज लैंप
  • कंसोल लैंप सनग्लास होल्डर के साथ
  • स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल्स
  • कीलैस एंट्री
  • हेडलैंप ऑटो लाइट कंट्रोल
  • वन टच अप/डाउन ड्राइवर विंडो
  • कंसोल लैंप सनग्लास होल्डर के साथ 
  • फॉलो मी होम हेडलैंप्स

  • 6 स्पीकर
  • ब्लूटूथ और वॉइस रिकग्निशन

बेस से ऊपर वाले प्रेस्टीज वेरिएंट में डिजिटाइज़्ड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, इंफोटेनमेंट सिस्टम, रियर पार्किंग कैमरा और फ्रंट पार्किंग सेंसर्स दिए गए हैं। यह किया की नई एमपीवी कार का सबसे पॉपुलर वेरिएंट हो सकता है जब तक की इसकी कीमत एकदम वाजिब है।

केरेंस प्रेस्टीज प्लस

 प्रेस्टीज वेरिएंट के मुकाबले इसमें मिलने वाले फीचर्स :-

 

एक्सटीरियर   

इंटीरियर

कम्फर्ट

सेफ्टी  

इंफोटेनमेंट

हाइलाइट फीचर्स

 

  • एलईडी टेललैंप
  • एलईडी डीआरएल
  • 16 इंच ड्यूल टोन अलॉय व्हील
  • रियर सनशेड कर्टेन

  • ऑटो एसी
  • स्मार्ट की के साथ रिमोट इंजन स्टार्ट (1.4 टर्बो-पेट्रोल मीट्रिक टन के साथ नहीं)
  • क्रूज कंट्रोल 
  • रियर वाइपर, वॉशर और डिफॉगर

 

अन्य फीचर्स

 

 

  • पुश-बटन स्टार्ट
  • पावर फोल्डिंग ओआरवीएम
  • ड्राइव मोड (केवल डीसीटी)
  • पहली और दूसरी रो में कूलिंग कप होल्डर

 

 

Kia Carens Detailed In 15 Images: Looks, Features And More

मिड-वेरिएंट प्रेस्टीज़ केरेंस कार का पहला वेरिएंट है जहां से इसमें 1.4-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन (7-स्पीड डीसीटी) मिलना शुरू हो सकता है। इसमें रियर वॉशर, वाइपर और ऑटो एसी के साथ डिफॉगर भी दिया गया है। हालांकि, इसमें 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन का ऑप्शन नहीं दिया गया है।

किया कारेन्स लग्जरी

प्रेस्टीज प्लस वेरिएंट की तुलना में इसमें मिलेंगे ये अतिरिक्त फीचर्स:

 

एक्सटीरियर

इंटीरियर

कंफर्ट

सेफ्टी

इंफोटेनमेंट

हाइलाइट्स

  • एलईडी हेडलैंप्स

  • आईस क्यूब एलईडी फॉग लैंप्स

  • टर्न सिग्नल्स के साथ एलईडी डीआरएल

  • 64 कलर एम्बिएंट मूड लाइटिंग

  • प्रीमियम लैदरेट सीट (बैज और नेवी थीम)

  • रिट्रेक्टेबल सीट बैक टेबल

  • बिल्ट इन एयर प्यूरीफायर

 

  • किया कनेक्ट के साथ 10.25 इंच टचस्क्रीन

  • ओटीए मैप और सिस्टम अपडेट

अन्य फीचर्स

 

  • किया कनेक्ट बटन के साथ ऑटो डिमिंग आईआरवीएम

  • लैदर रेप्ड स्टीयिरंग व्हील

  • अंडर सीट स्लाइडिंग ट्रे

  • टेलिस्कॉपिक एडजस्टेबल स्टीयरिंग

 

 

Kia Carens Detailed In 15 Images: Looks, Features And More

किया कारेन्स लग्जरी वेरिएंट में इस प्रीमियम एमपीवी कार के अधिकांश हाइलाइट फीचर दिए गए हैं जिनमें 10.25 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, बिल्ट-इन एयर प्यूरीफायर, एलईडी लाइटिंग और 64 कलर एम्बिएंट लाइटिंग शामिल है। यह केवल मैनुअल गियरबॉक्स में मिलेगा।

किया कारेन्स लग्जरी प्लस

लग्जरी वेरिएंट की तुलना में इसमें मिलेंगे ये अतिरिक्त फीचर्स:

 

एक्सटीरियर

इंटीरियर

कंफर्ट

सेफ्टी

इंफोटेनमेंट

हाइलाइट्स

  • सनरूफ

  • सेकंड रो कैप्टन सीट (6-सीटर ऑप्शन)

  • वेंटिलेटेड फ्रंट सीट

  • कूलिंग फंक्शन के साथ वायरलेस चार्जिंग

 

  • 8-स्पीकर बोस साउंड सिस्टम

अन्य फीचर्स

 

  • एलईडी केबिन लैंप्स

  • ड्राइविंग मोड से लिंक्ड एम्बिएंट लाइटिंग (डीसीटी, एटी में)

  • पडल शिफ्टर्स (डीसीटी, एटी में)

  • रेन सेंसिंग वाइपर्स

 

 

Kia Carens Detailed In 15 Images: Looks, Features And More

लग्जरी प्लस एकमात्र वेरिएंट है जिसमें 6-सीटर लेआउट और डीजल इंजन के साथ ऑटोमेटिक गियरबॉक्स की चॉइस मिलेगी। इसमें सनरूफ, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट, बोस प्रीमियम साउंड सिस्टम, रेन सेंसिंग वाइपर्स और पडल शिफ्टर्स जैसे अतिरिक्त फीचर दिए गए हैं जिनका लग्जरी वेरिएंट में अभाव है।

अनुमान लगाए जा रहे हैं कि किया कार्निवल की प्राइस का खुलासा इस महीने के आखिर में हो सकता है। जैसे ही यह कार लॉन्च होती है हम इसके हर वेरिएंट का एनालिसिस करेंगे और यह पता लगाएंगे कि इसका कौनसा वेरिएंट सबसे ज्यादा वैल्यू फोर मनी होगा।

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

किया केरेंस पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

ट्रेंडिंग एमयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience