• English
    • Login / Register

    फेसलिफ्ट टोयोटा कैमरी हाइब्रिड का टीजर हुआ जारी, जल्द होगी लॉन्च

    संशोधित: जनवरी 05, 2022 06:55 pm | भानु | टोयोटा कैमरी 2015-2022

    • 1.8K Views
    • Write a कमेंट

    Toyota Camry

    • जनवरी के आखिर तक या फरवरी की शुरूआत तक लॉन्च होगा इस सेडान का ये अपडेटेड मॉडल
    • नया बंपर,नए डिजाइन की ग्रिल और नए अलॉय व्हील्स जैसे दिए जा सकते हैं फीचर्स
    • नया डीप मेटल ग्रे कलर ऑप्शन दिया जाएगा इसमें 
    • केबिन में नया 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट, एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले, और ऑल ब्लैक इंटीरियर थीम आएगी नजर
    • पहले की तरह इलेक्ट्रिक मोटर से लैस 218 पीएस की पावर वाला 2.5 लीटर पेट्रोल इंजन दिया जाएगा इसमें 
    • ऑडी ए4,बीएमडब्ल्यू 2 सीरीज और मर्सिडीज ए क्लास लिमोजिन से रहेगा मुकाबला

    2022 में सबसे पहले टोयोटा किर्लोस्कर मोटर्स की ओर से कैमरी हाइब्रिड के फेसलिफ्ट मॉडल को लॉन्च किया जा सकता है। अपने सोशल मीडिया चैनल्स के जरिए कंपनी ने इस सेडान के अपडेटेड मॉडल की झलक दिखाई है। ये कार जनवरी के आखिर तक या फिर फरवरी की शुरूआत तक यहां लॉन्च ​की जा सकती है। 

    नवंबर 2020 में कैमरी फेसलिफ्ट से यूरोपियन मार्केट में पर्दा उठाया गया था। इस टीजर में कैमरी फेसलिफ्ट बिल्कुल अपने ग्लोबल मॉडल जैसी ही नजर आ रही है जिसमें नया फ्रंट बंपर,नए डिजाइन की लोअर और अपर ग्रिल,नए अलॉय व्हील्स जैसे एलिमेंट्स नजर आएंगे। इसके अलावा टीजर में ये कार नए डीप मेटल ग्रे शेड में नजर आई है। यूरोपियन कैमरी को वहां अलग अलग वेरिएंट्स में पेश की गई है मगर भारत में ये कार पहले की तरह पूरी तरह से लोडेड सिंगल वेरिएंट में ही पेश की जा सकती है। 

    इसके केबिन में तो कोई बड़ा अपडेट नजर नहीं आएगा मगर इसमें नया सेंटर कंसोल दिया जाएगा। कैमरी के यूरोपियन मॉडल में 9 इंच का नया फ्लोटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम,नए डिजाइन के एसी वेंट्स,डार्क वुड इंसर्ट्स के साथ ऑल ब्लैक थीम जैसे फीचर्स दिए गए हैं। यही सब फीचर्स इस कार के इंडियन मॉडल में भी दिए जा सकते हैं। 

    इसके अलावा कैमरी फेसलिफ्ट में एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी के साथ नया टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के तौर पर नया फीचर दिया जा सकता है। टोयोटा कैमरी पहले से ही एक फीचर रिच सेडान है जिसमें पावर्ड एंड वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स,पावर रिक्लाइन रियर सीट्स, एक इलेक्ट्रिक सनरूफ, हेड-अप डिस्प्ले, थ्री-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल स्टीयरिंग, 9 एयरबैग और एक रियर पार्किंग कैमरा जैसे फीचर्स दिए गए हैं। 

    विदेशी बाजारों में उपलब्ध कैमरी में एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम भी दिया गया जिसमें ऑटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग,अडेप्टिव क्ररूज कंट्रोल,लेन कीप असिस्ट,ऑटोमैटिक हाई बीम और ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं। अब आगे देखा जाएगा कि ये सब फीचर्स इसके इंडियन मॉडल में मिलते हैं कि नहीं। 

    नई टोयोटा कैमरी 2022 मॉडल में पहले की तरह इलेक्ट्रिक मोटर से लैस 2.5 लीटर पेट्रोल इंजन दिया जाएगा जो 218 पीएस की पावर जनरेट करने में सक्षम है। इस इंजन के साथ पैडल शिफ्टर्स से लैस सीवीटी गियरबॉक्स दिया जाएगा। 

    यह भी पढ़ें:टोयोटा हाइलक्स डीलरशिप पर आई नज़र, 2022 की शुरूआत में हो सकती है लॉन्च

    2022 कैमरी की प्राइस पहले से ज्यादा हो सकती है। अभी टोयोटा कैमरी की प्राइस 41.20 लाख रुपये एक्सशोरूम दिल्ली है। इस प्राइस रेंज पर मार्केट में बीएमडब्ल्यू 2 सीरीज,मर्सिडीज ए क्लास लिमोजिन और ऑडी ए4 उपलब्ध है। 

    यह भी पढ़ें:टोयोटा-लेक्सस ने शोकेस किए एक से बढ़कर एक इलेक्ट्रिक कारों के कॉन्सेप्ट मॉडल

    was this article helpful ?

    टोयोटा कैमरी 2015-2022 पर अपना कमेंट लिखें

    1 कमेंट
    1
    R
    rajendraprasad shinde
    Jan 5, 2022, 5:18:55 PM

    I once asked the dealer what's mileage including petrol spent in charging battery which then runs car automatically, he didn't reply, back end team expert on my Tweet too could not reply, you silent

    और देखें...
    जवाब
    Write a Reply
    2
    R
    rajendraprasad shinde
    Jan 5, 2022, 5:20:45 PM

    Also that such hybrid engine is more essential on their public transport vehicles like Innova because that will help India to get greener footprint but they are giving it in high end car like Camry

    और देखें...
      जवाब
      Write a Reply

      और देखें on टोयोटा कैमरी 2015-2022

      कार न्यूज़

      संबंधित समाचार

      ट्रेंडिंग सेडान कारें

      • लेटेस्ट
      • अपकमिंग
      • पॉपुलर
      ×
      We need your सिटी to customize your experience