• English
  • Login / Register

टोयोटा हाइलक्स डीलरशिप पर आई नज़र, 2022 की शुरूआत में हो सकती है लॉन्च

प्रकाशित: दिसंबर 30, 2021 10:45 am । सोनूटोयोटा हाइलक्स

  • 945 Views
  • Write a कमेंट

टोयोटा हाइलक्स पिकअप का फीचर लोडेड वेरिएंट कैमरे में कैद हुआ है।

  • अनुमान लगाए जा रहे हैं कि कंपनी इसे जल्द ही लॉन्च कर सकती है।
  • यह इसका फीचर लोडेड वेरिएंट है।
  • इसमें दो डीजल इंजनः 2.4 लीटर और 2.8 लीटर की चॉइस मिल सकती है।
  • हाइलक्स को रियर-व्हील-ड्राइव और ऑल-व्हील-ड्राइव वेरिएंट्स में पेश किया जा सकता है।
  • इसकी प्राइस 20 लाख से 25 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच हो सकती है।

टोयोटा हाइलक्स पिकअप एक बार फिर कैमरे में कैद हुआ है। इस बार इसे नागालैंड में कंपनी की डीलरशिप पर देखा गया है। कैमरे में कैद हुई फोटोज को देखकर लग रहा है कि यह इसका फीचर लोडेड वेरिएंट है जिसे टोयोटा का आईकोनिक पर्ल व्हाइट पेंट फिनिश दिया गया है।

कैमरे में कैद हुई टोयोटा हाइलक्स में एलईडी हेडलाइटें, डार्क अलॉय व्हील, ग्रिल व ओआरवीएम के चारों ओर क्रोम फिनिश और ब्लैक बी पिलर दिया गया है। इसमें साइड स्टेप भी दी गई है जबकि इससे पहले कमर्शियल शूट के दौरान दिखी रेड हाइलक्स में यह फीचर नहीं दिया गया था। इसमें डोर वाइजर और स्टोरेज बे जैसे कई एसेसरीज भी फिट किए गए हैं। हाइलक्स गाड़ी का लुक काफी अच्छा और आकर्षित नजर आ रहा है।

इसके इंटीरियर की झलक अभी हमें देखने को नहीं मिली है। हालांकि अनुमान लगाए जा रहे हैं कि भारत आने वाले हाइलक्स पिकअप का केबिन लेआउट इनोवा कार और फॉर्च्यूनर एसयूवी जैसा हो सकता है। इसमें एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी सपोर्ट करने वाला 8.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटो एसी, क्रूज कंट्रोल और पावर्ड ड्राइवर सीट जैसे फीचर दिए जा सकते हैं। पैसेंजर की सुरक्षा के लिए इसमें कई एयरबैग, हिल स्टार्ट-डिसेंट असिस्ट, स्टेबिलिटी कंट्रोल और रियर पार्किंग कैमरा जैसे फीचर दिए जा सकते हैं।

हाइलक्स पिकअप में 150पीएस 2.4 लीटर और 204पीएस 2.8 लीटर डीजल इंजन की चॉइस दी जा सकती है। दोनों इंजन के साथ कंपनी इसमें 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स की चॉइस दे सकती है। 2.4 लीटर इंजन के साथ रियर-व्हील-ड्राइव सेटअप दिया जा सकता है जबकि टॉप मॉडल में फॉर्च्यूनर की तरह ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम दिया जा सकता है।

भारत में टोयोटा हाइलक्स की प्राइस 20 लाख से 25 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच हो सकती है। चर्चाएं हैं कि कंपनी इसुजु डी-मैक्स वी-क्रॉस को कड़ी टक्कर देने के लिए इसका ज्यादा अफोर्डेबल वर्जन हाइलक्स रेवो भी पेश कर सकती है। भारत में इसे 2022 की शुरूआत में लॉन्च किया जा सकता है और जल्द ही इसकी बुकिंग भी शुरू हो सकती है।

यह भी देखें: तस्वीरों के जरिये डालिए अपकमिंग टोयोटा हाइलक्स पिकअप पर एक नज़र

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

टोयोटा हाइलक्स पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग पिकअप ट्रक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience