फोर्स गुरखा की प्राइस में हुआ 51,000 रुपये का इजाफा
प्रकाशित: जनवरी 07, 2022 05:59 pm । सोनू । फोर्स गुरखा
- 5.9K Views
- Write a कमेंट
नई जनरेशन की फोर्स गुरखा को सितंबर में लॉन्च किया गया था और इसका कंपेरिजन महिंद्रा थार से है।
- गुरखा की नई प्राइस 14.10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) है।
- इसमें एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले सपोर्ट करने वाला 7.0 इंच टचस्क्रीन, 4 स्पीकर साउंड सिस्टम और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे फीचर दिए गए हैं।
- यह केवल 91पीएस 2.6 लीटर डीजल इंजन में उपलब्ध है जिसके साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है।
फोर्स गुरखा की प्राइस में इजाफा हुआ है। कंपनी ने इसके दाम 51,000 रुपये बढ़ाए हैं। इस ऑफ-रोडर एसयूवी कार की कीमत अब 14.10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) हो गई है।
फोर्स मोटर ने 2021 में गुरखा का न्यू जनरेशन मॉडल लॉन्च किया था। इसे बॉक्सी स्टाइल, नए बॉडी पेनल, विंडो व विंडस्क्रीन के लिए ग्लास पेन के साथ पेश किया गया है। इस एसयूवी कार में अब एलईडी हेडलैंप्स और डीआरएल, 7.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एंड्रॉयड ऑटो व एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी, 4 स्पीकर साउंड सिस्टम, ड्यूल फ्रंट एयरबैग और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे फीचर भी दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें : न्यू फोर्स गुरखा Vs महिंद्रा थार: प्राइस कंपेरिजन
इसमें 2.6 लीटर डीजल इंजन दिया गया है जो 91 पीएस की पावर और 260 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन के साथ इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है। इसमें लो-रेंज गियरबॉक्स के साथ ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम स्टैंडर्ड दिया गया है। इसमें फ्रंट और रियर लॉकिंग डिफरेंशियल भी दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें : 2021 फोर्स गुरखा Vs महिंद्रा थार: स्पेसिफिकेशन कंपेरिजन
हाल ही में फोर्स गुरखा के 5-डोर वेरिएंट को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है जिससे अनुमान लगाए जा रहे हैं कि कि कंपनी जल्द ही इस ऑफ रोड कार का फैमिली फोकस वर्जन उतार सकती है।
यह भी देखें: फोर्स गुरखा ऑन रोड प्राइस
0 out ऑफ 0 found this helpful