किया कार्निवल की वेरिएंट लिस्ट हुई अपडेट
प्रकाशित: जनवरी 03, 2022 10:34 am । सोनू । किया कार्निवल
- 306 व्यूज़
- Write a कमेंट
किया कार्निवल का बेस मॉडल प्रीमियम 8-सीटर और मिड वेरिएंट प्रेस्टीज 9-सीटर बंद हो गया है।
- प्रीमियम 7 सीटर और प्रेस्टीज 6-सीटर का प्रोडक्शन कम किया गया है।
- कम डिमांड के चलते इसके वेरिएंट बंद किए जा सकते हैं।
- यह एमपीवी कार चार वेरिएंट्सः प्रीमियम, प्रेस्टीज, लिमोजिन और लिमोजिन प्लस में उपलब्ध है।
- किया कार्निवल की प्राइस 24.95 लाख से 33.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है।
किया कार्निवल (kia carnival) भारत में दो साल से बिक्री के लिए उपलब्ध है। वर्तमान में यह कार चार वेरिएंट्सः प्रीमियम, प्रेस्टीज, लिमोजिन और लिमोजिन प्लस में मिलती है जिसमें अलग-अलग सीटिंग ऑप्शन की चॉइस दी गई है। लेकिन अब हमारे सूत्रों से जानकारी मिली है कि कंपनी ने इस प्रीमियम एमपीवी कार की वेरिएंट्स लिस्ट में कुछ बदलाव किए हैं।
सूत्रों का कहना है कि किआ मोटर ने इसके बेस मॉडल प्रीमियम 8-सीटर और मिड वेरिएंट प्रेस्टीज 9-सीटर को बंद कर दिया है। इसके साथ ही यह जानकारी भी दी है कि कंपनी ने प्रीमियम 7 सीटर और प्रेस्टीज 6-सीटर वेरिएंट का प्रोडक्शन कम कर दिया है। हमारा मानना है कि कंपनी ने ये इन वेरिएंट की कम डिमांड के चलते किया है।
वेरिएंट लिस्ट को अपडेट करने के अलावा कंपनी ने इसमें अन्य कोई बदलाव नहीं किए हैं। इसमें 8.0 इंच टचस्क्रीन, थ्री-जोन क्लाइमेट कंट्रोल और यूवो कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी जैसे फीचर दिए गए हैं।
किया की इस प्रीमियम एमपीवी कार में 2.2 लीटर डीजल इंजन दिया गया है जो 200 पीएस की पावर और 440 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन के साथ इसमें 8-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स दिया गया है।
यह भी पढ़ें : 2021 में यूट्यूब पर सबसे ज्यादा देखे गए कारदेखो के ये टॉप 10 वीडियो
भारत में किया कार्निवल की प्राइस रेंज 24.95 लाख से 33.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम पैन इंडिया) के बीच है। वर्तमान में इसके कंपेरिजन में कोई भी गाड़ी मौजूद नहीं हैं। इसे टोयोटा इनोवा क्रिस्टा के ऊपर जबकि टोयोटा वेलफायर व मर्सिडीज-बेंज वी-क्लास के नीचे पोजिशन किया गया है।
यह भी देखें: किया कार्निवल ऑन रोड प्राइस
- Renew Kia Carnival Car Insurance - Save Upto 75%* with Best Insurance Plans - (InsuranceDekho.com)
0 out ऑफ 0 found this helpful