फोक्सवैगन पोलो, वेंटो और टाइगन की प्राइस में हुआ इजाफा, 46,000 रुपये तक बढ़े दाम

प्रकाशित: जनवरी 07, 2022 02:10 pm । स्तुतिफॉक्सवेगन टाइगन

  • 4.1K Views
  • Write a कमेंट

Volkswagen Cars See A Price Hike of Up To Rs 46,000

  • टाइगन की प्राइस में 46000 रुपये का इज़ाफा हुआ है।
  • फोक्सवैगन ने वेंटो की कीमत 28,000 रुपये तक बढ़ा दी है, लेकिन इसके बेस वेरिएंट की प्राइस में कोई भी बदलाव नहीं हुआ है।
  • पोलो की प्राइस 25,000 रुपये तक बढ़ गई है।

फोक्सवैगन ने पोलो, वेंटो और टाइगन की प्राइस में इजाफा किया है। कंपनी ने दिसंबर के पहले हफ्ते में लॉन्च हुई फेसलिफ्ट टिग्वान की कीमत नहीं बढ़ाई है। यहां देखें मॉडल और वेरिएंट वाइज़ नई कीमतें:-

फोक्सवैगन पोलो

वेरिएंट 

पुरानी कीमत 

नई कीमत

अंतर

ट्रेंडलाइन एमपीआई

6.32  लाख रुपये

6.45 लाख रुपये

13,000 रुपये

कंफर्टलाइन एमपीआई

7.27  लाख रुपये

7.42  लाख रुपये

15,000 रुपये

कंफर्टलाइन टीएसआई

7.65 लाख रुपये

7.80 लाख रुपये

15,000 रुपये

कंफर्टलाइन टीएसआई एटी

8.75 लाख रुपये

8.93 लाख रुपये

18,000 रुपये

हाइलाइन प्लस टीएसआई

8.80 लाख रुपये

8.98 लाख रुपये

18,000 रुपये

हाइलाइन प्लस टीएसआई एटी

9.80 लाख रुपये

10 लाख रुपये

20,000 रुपये

जीटी टीएसआई

10 लाख रुपये

10.25 लाख रुपये

25,000 रुपये

पोलो के बेस वेरिएंट ट्रेंडलाइन की प्राइस सबसे कम बढ़ी है, वहीं इसके टॉप वेरिएंट जीटी टीएसआई की कीमत में सबसे ज्यादा इज़ाफा हुआ है।

इसके एंट्री लेवल टर्बो पेट्रोल वेरिएंट 15,000 रुपये महंगे हो गए हैं।

एमपीआई पोलो के 1.0-लीटर 3-सिलेंडर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन से संबंधित है, वहीं टीएसआई इसके 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन (110 पीएस) को दर्शाता है।

फोक्सवैगन वेंटो

वेरिएंट  

पुरानी कीमत

नई कीमत

अंतर

कम्फर्टलाइन

10 लाख रुपये

10 लाख रुपये

-

हाइलाइन

10 लाख रुपये

10 लाख रुपये

-

हाइलाइन एटी 

12.75 लाख रुपये

13 लाख रुपये

25,000 रुपये

हाइलाइन प्लस

12.80 लाख रुपये

13.06 लाख रुपये

26,000 रुपये

हाइलाइन प्लस एटी

14.15  लाख रुपये

14.43 लाख रुपये

28,000 रुपये

  • वेंटो के बेस वेरिएंट कम्फर्टलाइन और मिड वेरिएंट हाइलाइन मैनुअल वेरिएंट की प्राइस में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
  • इसके टॉप वेरिएंट हाईलाइन प्लस एटी की प्राइस सबसे ज्यादा 28,000 रुपये बढ़ गई है।

फोक्सवैगन टाइगन

वेरिएंट

पुरानी कीमत

नई कीमत

अंतर

कम्फर्टलाइन 1.0 टीएसआई

10.54 लाख रुपये

11 लाख रुपये

46,000 रुपये

हाईलाइन 1.0 टीएसआई

12.84 लाख रुपये

13 लाख रुपये

16,000 रुपये

हाईलाइन एटी 1.0  टीएसआई

14.14 लाख रुपये

14.40 लाख रुपये

26,000 रुपये

टॉपलाइन 1.0 टीएसआई

14.61 लाख रुपये

15 लाख रुपये

39,000 रुपये

टॉपलाइन 1.0 टीएसआई एटी  

15.95 लाख रुपये

16.40 लाख रुपये

45,000 रुपये

जीटी 1.5 टीएसआई

15.04 लाख रुपये

15.40 लाख रुपये

36,000 रुपये 

जीटी प्लस 1.5 टीएसआई डीएसजी  

17.54 लाख रुपये

18 लाख रुपये

46,000रुपये

  • टाइगन के बेस वेरिएंट कम्फर्टलाइन और जीटी प्लस वेरिएंट की प्राइस में सबसे ज्यादा इज़ाफा हुआ है।
  • इसके मिड वेरिएंट हाइलाइन की प्राइस सबसे कम बढ़ी है।
  • इसमें दो टर्बो पेट्रोल इंजन ऑप्शंस 1.0 लीटर (115 पीएस) और 1.5-लीटर (150 पीएस) दिए गए हैं। इसमें 1.0-लीटर और 1.5-लीटर दोनों इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड दिया गया है। इसके अलावा इसमें इन इंजन के साथ क्रमशः 6-स्पीड एटी और 7-स्पीड डीएसजी गियरबॉक्स का ऑप्शन भी मिलता है।

यह भी देखें: फोक्सवैगन टाइगन ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

फॉक्सवेगन टाइगन पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

और देखें on फॉक्सवेगन टाइगन

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience