पिछले सप्ताह क्या रहा भारत के ऑटो सेक्टर में खास, पढ़िए टॉप कार न्यूज
प्रकाशित: अक्टूबर 11, 2021 01:34 pm । सोनू । महिंद्रा एक्सयूवी700
- 3K Views
- Write a कमेंट
पिछले सप्ताह भारत के ऑटो सेक्टर में महिंद्रा एक्सयूवी700 की बुकिंग शुरू हुई और महज 3 घंटा की बुकिंग में इसकी 50,000 यूनिट बिक गई। इसके अलावा बीते सप्ताह यहां रैपिड और पोलो के मैट एडिशन भी लॉन्च किए गए। यहां देखिए पिछले सप्ताह की टॉप कार न्यूजः-
महिंद्रा एक्सयूवी700 अपडेट
- महिंद्रा ने 7 अक्टूबर को एक्सयूवी700 की बुकिंग शुरू की और महज 57 मिनट में इसकी 25,000 यूनिट का पहला बैच बिक गया।
- पहली 25,000 यूनिट बिकने के बाद कंपनी ने एक्सयूवी700 की प्राइस बढ़ा दी और यह 50,000 रुपये तक महंगी हो गई।
- 8 अक्टूबर को इसके सेकंड बैच की बुकिंग शुरू हुई और 2 घंटा से भी कम समय में इसके सेकंड बैच की भी 25,000 यूनिट बिक गई। इस प्रकार इस गाड़ी को कुल 50,000 बुकिंग 3 घंटा से भी कम समय में मिल गई।
स्कोडा रैपिड और फोक्सवैगन पोलो मैट एडिशन लॉन्च
स्कोडा ने रैपिड और फोक्सवैगन ने पोलो का मैट एडिशन बीते सप्ताह यहां उतारा। ये अपने-अपने सेगमेंट की पहले कारें हैं जिनमें फैक्ट्री से मैट कलर का ऑप्शन दिया गया है।
टोयोटा फॉर्च्यूनर लेजेंडर ऑल-व्हील-ड्राइव लॉन्च
टोयोटा ने पिछले सप्ताह भारत में फॉर्च्यूनर के टॉप मॉडल लेजेंडर का ऑल-व्हील-ड्राइव लॉन्च किया।
नई स्कोडा सेडान का नाम कंफर्म
स्कोडा ने अपनी नई सेडान का नाम कंफर्म कर दिया है। कंपनी इसे स्लाविया नाम से उतारेगी जो आने वाले महीनों में रैपिड से रिप्लेस की जाएगी।
मर्सिडीज-बेंज एस-क्लास का लोकली असेंबल वर्जन लॉन्च
मर्सिडीज-बेंज ने भारत में एस-क्लास की असेंबलिंग शुरू कर दी है जिसके चलते यह कार पहले से 60 लाख रुपये तक सस्ती है। इससे पहले इस गाड़ी को भारत में इंपोर्ट करके बेचा जाता था।
2022 मारुति बलेनो का इंटीरियर आया नज़र
नई मारुति बलेनो के इंटीरियर की जानकारी पहली बार लीक हुई है। सामने आई जानकारी के अनुसार इसका डैशबोर्ड नई डिजाइन का होगा और इसके केबिन में भी कई अहम अपडेट नजर आएंगे।
0 out ऑफ 0 found this helpful