टोयोटा फॉर्च्यूनर लेजेंडर ऑल-व्हील-ड्राइव भारत में लॉन्च, कीमत 42.33 लाख रुपये

प्रकाशित: अक्टूबर 07, 2021 06:56 pm । स्तुतिटोयोटा फॉर्च्यूनर

  • 2.5K Views
  • Write a कमेंट

  • फॉर्च्यूनर लेजेंडर फोर-व्हील-ड्राइव की प्राइस 42.33 लाख रुपये है, वहीं 2-व्हील-ड्राइव की कीमत 38.61 लाख रुपये है।
  • लेजेंडर में 2.8-लीटर डीजल इंजन (204 पीएस) के साथ 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स स्टैंडर्ड दिया गया है। 

  • इसमें लेक्सस जैसे बंपर, एलईडी हेडलाइट, वेंटिलेटेड और पावर्ड फ्रंट सीटें, 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट और कनेक्टेड टेक्नोलॉजी (टेलीमेटिक्स) जैसे फीचर दिए गए हैं।  

  • सेफ्टी के लिए इसमें सात एयरबैग्स, फ्रंट व रियर पार्किंग सेंसर्स और रियर पार्किंग कैमरा दिए गए हैं।

  • इसकी ऑफ-रोडिंग किट में डाउनहिल असिस्ट कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक ड्राइव कंट्रोल, मेकेनिकल लॉकिंग डिफ्रेंशियल और इलेक्ट्रॉनिक लॉकिंग डिफ्रेंशियल शामिल हैं।  

टोयोटा ने फॉर्च्यूनर लेजेंडर को फोर-व्हील-ड्राइव से लैस कर दिया है। यह फॉर्च्यूनर का नया टॉप मॉडल है जिसकी कीमत 42.33 लाख रुपये रखी गई है। इसकी प्राइस लेजेंडर 2-व्हील-ड्राइव (38.61 लाख रुपये) से 3.72 लाख रुपये ज्यादा है। वहीं, यह रेगुलर फोर-व्हील-ड्राइव एटी वेरिएंट (38.18 लाख रुपये) से 4.15 लाख रुपये महंगी है।

लेजेंडर में केवल 2.8-लीटर डीजल इंजन (204 पीएस) ही दिया गया है जिसके साथ ऑटोमेटिक गियरबॉक्स मिलता है। वहीं, फॉर्च्यूनर के स्टैंडर्ड वेरिएंट में 2.7-लीटर पेट्रोल इंजन (166 पीएस) और डीजल-मैनुअल का ऑप्शन भी मिलता है। इसमें पेट्रोल इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड एटी गियरबॉक्स दिया गया है।

लेजेंडर 2-व्हील-ड्राइव की तरह ही फोर-व्हील-ड्राइव में भी लेक्सस कारों जैसा बंपर, एलईडी हेडलाइट, सिक्वेन्शियल टर्न इंडिकेटर्स, वेंटिलेटेड और पावर्ड फ्रंट सीटें, एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले से लैस 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट, कनेक्टेड टेक्नोलॉजी (टेलीमेटिक्स), 11-स्पीकर जेबीएल सेटअप और वायरलैस चार्जिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं।  

यह भी पढ़ें : ये हैं बेस्ट थ्री रो एसयूवी कारें जो हर बजट में बैठेंगी फिट

पैसेंजर सेफ्टी के लिए फॉर्च्यूनर में व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल असिस्ट, ट्रेक्शन कंट्रोल, सात एयरबैग्स, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर्स और रियर पार्किंग कैमरा स्टैंडर्ड दिए गए हैं। इसके फोर-व्हील-ड्राइव वेरिएंट में डाउनहिल असिस्ट कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक ड्राइव कंट्रोल, मेकेनिकल लॉकिंग डिफ्रेंशियल और इलेक्ट्रॉनिक लॉकिंग डिफ्रेंशियल जैसे अतिरिक्त फीचर दिए गए हैं। ये फीचर लेजेंडर 2-व्हील-ड्राइव वेरिएंट में नहीं मिलते हैं। 

भारत में टोयोटा फॉर्च्यूनर की कीमत 30.34 लाख रुपये से 42.33 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है। सेगमेंट में इसका मुकाबला महिंद्रा अल्टुरस जी4, एमजी ग्लॉस्टर और फोक्सवैगन टिग्वान ऑलस्पेस से है।

यह भी देखें: टोयोटा फॉर्च्यूनर ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

टोयोटा फॉर्च्यूनर पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

और देखें on टोयोटा फॉर्च्यूनर

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience