स्कोडा रैपिड मैट एडिशन भारत में लॉन्च,11.99 लाख रुपये रखी गई शुरूआती प्राइस
प्रकाशित: अक्टूबर 04, 2021 04:43 pm । भानु । स्कोडा रैपिड
- 1268 व्यूज़
- Write a कमेंट
- टॉप वेरिएंट स्टाइल से 50,000 रुपये ज्यादा महंगा है रैपिड मैट एडिशन
- ग्रिल,अलॉय व्हील्स,डोर हैंडल्स,ओआरवीएम्स और रियर स्पॉयलर पर ब्लैक फिनिशिंग के साथ कार्बन स्टील मैट कलर दिया गया है इसमें
- अलाकांट्रा इंसर्ट्स के साथ ग्रे लैदरेट सीट्स दी गई है इस स्पेशल एडिशन में
- यूएसबी पावर्ड एयर प्योरिफायर और ज्यादा पावरफुल हेडलाइट्स एडिशनल फीचर्स जबकि मौजदा मॉडल वाले ऑटोमैटिक एसी, रेन-सेंसिंग वाइपर और 6.5 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट जैसे फीचर्स दिए गए हैं इसमें
स्कोडा रैपिड मैट एडिशन को भारत में लॉन्च कर दिया गया है जिसकी प्राइस 11.99 लाख रुपये से लेकर 13.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) के बीच रखी गई है। रैपिड मैट एडिशन की प्राइस इस सेडान के रेगुलर मॉडल वाले टॉप वेरिएंट स्टाइल मैनुअल एवं ऑटोमैटिक से क्रमश: 30,000 और 50,000 रुपये ज्यादा है।
स्कोडा रैपिड मैट एडिशन को कार्बन स्टील मैट कलर से पेंट किया गया हैं वहीं इसके ग्रिल,अलॉय व्हील्स,डोर हैंडल्स,ओआरवीएम्स और रियर स्पॉयलर पर ब्लैक फिनिशिंग की गई है। इसके अलावा इस कार के केबिन में अलाकांट्रा इंसर्ट्स के साथ ग्रे लैदरेट सीट्स दी गई हैं।
इस कार में एडिशनल फीचर्स के तौर पर यूएसबी पावर्ड एयर प्योरिफायर और रात में ज्यादा अच्छी विजिबिलिटी के लिए ज्यादा पावरफुल हेडलाइट्स दी गई है। स्कोडा रैपिड का ये नया मैट एडिशन स्टाइल वेरिएंट पर बेस्ड है जिसमें ऑटोमैटिक एसी, क्रूज़ कंट्रोल, ऑटोमैटिक रेन-सेंसिंग वाइपर, 6.5 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और ऑटोमैटिक प्रोजेक्टर हेडलैंप जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं।
पैसेंजर्स की सेफ्टी के लिए इसमें 4 एयरबैग, एबीएस के साथ ईबीडी, रियर पार्किंग कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और हिल होल्ड कंट्रोल।
रैपिड मैट एडिशन 2021 मॉडल में रेगुलर मॉडल वाला 1 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 110 पीएस की पावर और 175 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इस इंजन के साथ 6 स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स लगा है।
कॉम्पैक्ट सेडान सेगमेंट में रैपिड का मुकाबला मारुति सुजुकी सियाज, होंडा सिटी, हुंडई वरना और फॉक्सवैगन वेंटो से है।
यह भी पढ़ें:स्कोडा कुशाक के स्टाइल ऑटोमेटिक वेरिएंट में शामिल हुए छह एयरबैग, जानिए अब इसके लिए देने होंगे कितने दाम
- Renew Skoda Rapid Car Insurance - Save Upto 75%* with Best Insurance Plans - (InsuranceDekho.com)
- Loan Against Car - Get upto ₹25 Lakhs in cash
0 out ऑफ 0 found this helpful