स्कोडा रैपिड का नया मैट एडिशन सितंबर के आखिर तक भारत में होगा लॉन्च
प्रकाशित: सितंबर 16, 2021 02:26 pm । सोनू । स्कोडा रैपिड
- 896 Views
- Write a कमेंट
- रैपिड मैट एडिशन मैट ग्रे पेंट में मिलेगा जिस पर ग्लोस ब्लैक इनसर्ट मिलेंगे।
- केबिन में ग्रे थीम और ग्रे कलर की लैदर सीटें मिलेंगी।
- यह रैपिड के टॉप वेरिएंट पर बेस्ड होगा जिसमें ऑटोमेटिक एसी, क्रूज कंट्रोल, ऑटोमेटिक रेन-सेंसिंग वाइपर्स और 8.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया जाएगा।
- यह स्पेशल एडिशन कार टॉप मॉडल स्टाइल से करीब 50,000 रुपये महंगी हो सकती है।
स्कोडा ने कंफर्म किया है कि वह रैपिड मैट एडिशन को इस महीने के आखिर तक लॉच करेगी। कंपनी ने इस स्पेशल एडिशन कार को ऑटो एक्सपो 2020 में शोकेस किया था, हालांकि इसके प्रोडक्शन मॉडल में कुछ डिजाइन अपडेट देखने को मिलेंगे।
जैसा कि इसके नाम से ही पता है कि यह स्पेशल वेरिएंट मैट ग्रे कलर में मिलेगा, वहीं इसकी ग्रिल, ओआरवीएम, स्मोक्ट टिंटेड हेडलैंप और फॉग लैंप्स पर ग्लोस ब्लैक इनसर्ट दिया जाएगा। ऑटो एक्सपो में शोकेस किए गए मॉडल में रेड ओआरवीएम, डोर व बूट लिड पर रेड स्ट्रिप्स और अलग डिजाइन के अलॉय व्हील दिए गए थे। इसका इंटीरियर भी ग्रे कलर थीम में आएगा।
रैपिड मैट एडिशन इस सेडान के टॉप वेरिएंट पर बेस्ड होगा जिसमें ऑटोमेटिक एसी, क्रूज कंट्रोल, ऑटोमेटिक रेन-सेंसिंग वाइपर, 8.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम (एंड्रॉयड ऑटो कनेक्टिविटी के साथ) और ऑटोमेटिक प्रोजेक्टर हेडलैंप जैसे फीचर मिलेंगे।
पैसेंजर की सुरक्षा के लिए इसमें चार एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, रियर पार्किंग कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और हिल होल्ड कंट्रोल जैसे फीचर मिलेंगे।
यह भी पढ़ें : जल्द स्कोडा कुशाक के एंट्री लेवल वेरिएंट के साथ भी मिलेगा ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन
मैट एडिशन में रेगुलर मॉडल वाला 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन मिलेगा जो 110 पीएस की पावर और 175 एनएम का टॉर्क जनरेट करेगा। इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स की चॉइस मिल सकती है।
स्कोडा रैपिड मैट एडिशन की प्राइस टॉप मॉडल स्टाइल से करीब 50,000 रुपये ज्यादा हो सकती है। स्टैंडर्ड सेडान की कीमत अभी 7.79 लाख से 13.29 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है।
यह भी देखें: स्कोडा रैपिड ऑन रोड प्राइस