स्कोडा रैपिड मैट एडिशन से जुड़ी अहम जानकारियां आईं सामने, जल्द होगी लॉन्च
प्रकाशित: सितंबर 28, 2021 04:00 pm । स्तुति । स्कोडा रैपिड
- 2.6K Views
- Write a कमेंट
-
स्कोडा अपने रैपिड मैट एडिशन को जल्द लॉन्च करने वाली है। यह गाड़ी यहां लिमिटेड नंबर में ही उपलब्ध होगी।
-
रैपिड मैट एडिशन सेगमेंट का पहला मॉडल होगा जिसमें फ़ैक्ट्री फिनिश्ड मैट एक्सटीरियर मिलेगा।
-
इसमें ऑल ब्लैक केबिन के साथ ब्लैक अल्कांट्रा अपहोल्स्ट्री और फ्लैट बॉटम स्टीयरिंग व्हील दिया गया है।
-
इस सेडान कार में रियर पार्किंग कैमरा, 8-इंच टचस्क्रीन और रेन सेंसिंग वाइपर्स दिए जा सकते हैं।
-
रैपिड मैट एडिशन में स्टैंडर्ड रैपिड वाला 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जाएगा। इंजन के साथ इसमें मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स ऑप्शंस दिए जा सकते हैं।
-
स्टैंडर्ड सेडान के टॉप वेरिएंट के मुकाबले इसकी प्राइस 30,000 रुपए ज्यादा रखी जा सकती है।
स्कोडा अपनी रैपिड सेडान के मैट एडिशन को जल्द भारत में लॉन्च करने वाली है। ऑटो एक्सपो 2020 में शोकेस हुए मॉडल के मुकाबले इसमें कई कॉस्मेटिक बदलाव देखने को मिलेंगे। इस गाड़ी से जुड़ी कई अहम जानकारियां अब सामने आ गई हैं तो चलिए इस पर नज़र डालते हैं यहां :-
रैपिड का यह लिमिटेड एडिशन वेरिएंट मैट ग्रे शेड में उपलब्ध होगा। यह भारत में किया सेल्टोस एक्स-लाइन के बाद दूसरा मॉडल है जिसमें फ़ैक्ट्री फिनिश मैट ट्रीटमेंट दिया गया है। पेंट के अलावा इस सेडान कार में बूट स्पॉइलर, फ्रंट बंपर पर ग्लॉस ब्लैक फिनिश, 16-इंच अलॉय व्हील्स और ओआरवीएम (आउटसाइड रियरव्यू मिरर) भी मिलेंगे। स्कोडा रैपिड मैट एडिशन स्पोर्टी रियर डिफ्यूज़र के साथ आएगा। इस सेडान कार में सभी क्रोम एलिमेंट्स पर डार्क ट्रीटमेंट दिया गया है।
मैट एडिशन की यह स्टेल्थ थीम इंटीरियर पर भी दी गई है। इसमें ऑल-ब्लैक केबिन के साथ ब्लैक आउट अल्कांट्रा अपहोल्स्ट्री दी गई है। इस स्पेशल एडिशन वेरिएंट में फ्लैट बॉटम स्टीयरिंग व्हील दिया गया है जिसे रेगुलर मॉडल के टॉप वेरिएंट मोंटे कार्लो से लिया गया है। इसके अलावा इसमें स्टैंडर्ड मॉडल के टॉप वेरिएंट वाले ही रियर पार्किंग कैमरा, 8-इंच टचस्क्रीन डिस्प्ले, क्रूज़ कंट्रोल और रेन सेंसिंग वाइपर्स फीचर्स दिए जा सकते हैं।
रैपिड मैट एडिशन में स्टैंडर्ड मॉडल वाला 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जाएगा जो 110 पीएस की पावर और 175 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। अनुमान है कि इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल और टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक गियरबॉक्स ऑप्शंस मिल सकते हैं।
यह भी पढ़ें : मारुति डिजायर, होंडा सिटी और स्कोडा रैपिड समेत ये हैं 10 लाख रुपये से कम बजट वाली बेस्ट सेडान कारें
स्कोडा रैपिड की जगह लेने वाली नई कॉम्पेक्ट सेडान फिलहाल डेवलपमेंट में हैं और इसे 2022 में पेश किया जाना है। ऐसे में यह कहा जा सकता है कि नए मॉडल के आने से पहले यह रैपिड का आखिरी अपडेट हो सकता है। रैपिड मैट एडिशन स्टाइल वेरिएंट पर बेस्ड होगा जिसकी कीमत 11.69 लाख रुपए से शुरू होती है। इसकी प्राइस स्टाइल वेरिएंट से 30,000 रुपए ज्यादा रखी जाएगी। सेगमेंट में स्कोडा रैपिड का मुकाबला मारुति सुजुकी सियाज़, होंडा सिटी, हुंडई वरना और फोक्सवैगन वेंटो से है।
यह भी देखें: स्कोडा रैपिड ऑन रोड प्राइस