इस दिवाली इन 5 नई कारों पर रहेगी सबकी नज़र, देखिए पूरी लिस्ट

संशोधित: अक्टूबर 04, 2021 05:13 pm | सोनू | टाटा पंच

  • 2.1K Views
  • Write a कमेंट

भारतीय ग्राहक फेस्टिव सीजन पर कारें खरीदना ज्यादा पसंद करते हैं और ऐसे समय पर कंपनियां भी अपनी सेल्स बढ़ाने के लिए गाड़ियों पर तरह-तरह के ऑफर्स देती रहती है। इस फेस्टिव सीजन भारत में नई कारों की एंट्री हो हो रही है जिनमें से ये टॉप 5 कारें सबसे ज्यादा सुर्खियों में हैः-

टाटा पंच (लॉन्च)

  • संभावित प्राइस: 5.5 लाख से 8 लाख रुपये
  • कंपेरिजन: मारुति इग्निस, महिंद्रा केयूवी100 एनएक्सटी, रेनो काइगर और निसान मैग्नाइट

टाटा ने ऑटो एक्सपो 2020 में एचबीएक्स नाम से अपनी माइक्रो एसयूवी कार का कॉन्सेप्ट दिखाया था जबकि इसका प्रोडक्शन मॉडल टाटा पंच नाम से आएगा। कपंनी ने इसके प्रोडक्शन मॉडल को शोकेस कर दिया है और इसके फीचर्स व इंजन स्पेसिफिकेशन की जानकारी साझा कर दी है। यह टाटा की नई एंट्री-लेवल एसयूवी कार होगी जो केवल पेट्रोल इंजन में मिलेगी। इसमें टियागो वाला 86पीएस/113एनएम 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन दिया जाएगा। इसमें कई ड्राइव मोड, क्रूज कंट्रोल, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 7.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम जैसे फीचर मिलेंगे। इसकी टेस्ट ड्राइव और बुकिंग शुरू हो चुकी है। भारत में इस अपकमिंग कार को इस महीने के आखिर तक लॉन्च किया जा सकता है।

एमजी एस्टर (लॉन्च)

  • संभावित प्राइस: 10 लाख से 18 लाख रुपये
  • कंपेरिजन: हुंडई क्रेटा, किया सेल्टोस, स्कोडा कुशाक और निसान किक्स

एमजी एस्टर लंबे समय से चर्चाओं में है। इसे अक्टूबर के शुरूआती दिनों में लॉन्च किया जाएगा। कंपनी से जुड़े सूत्रों का कहना है कि एस्टर 7 अक्टूबर को लॉन्च हो सकती है। इसे हुंडई क्रेटा के कंपेरिजन में पेश किया जाएगा। कंपनी इस गाड़ी को शोकेस कर चुकी है। इसमें सेगमेंट फर्स्ट एडवांस ड्राइवर असिस्ट सिस्टम (एडीएएस) और रोबोट टायप वॉइस इनेबल डिजिटल असिस्टेंस मिलेगा। एडीएएस फीचर्स में ऑटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल और लैन कीप असिस्ट जैसे फंक्शन शामिल होंगे। एमजी एस्टर में 1.5 लीटर पेट्रोल (110पीएस/144एनएम) और 1.3 लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन (140पीएस/220एनएम) की चॉइस मिलेगी।

महिंद्रा एक्सयूवी700

  • इंट्रोडक्ट्री प्राइस: 11.99 लाख से 19.79 लाख रुपये
  • कंपेरिजन: एमजी हेक्टर/हेक्टर प्लस, टाटा हैरियर/सफारी, हुंडई क्रेटा/अल्कजार, किया सेल्टोस

महिंद्रा ने एक्सयूवी700 को भारत में लॉन्च कर दिया है। इसे एक्सयूवी500 से रिप्लेस किया गया है। कंपनी ने अभी इसे इंट्रोडक्ट्री प्राइस पर उतारा है। इसकी बुकिंग 7 अक्टूबर से ली जाएगी, जबकि इसकी टेस्ट ड्राइव 2 अक्टूबर से शुरू हो चुकी है।

एक्सयूवी700 को पावरफुल इंजन ऑप्शन, कई सेगमेंट-फर्स्ट फीचर्स और 5 सीटर व 7 सीटर कॉन्फिग्रेशन में पेश किया गया है। यह पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन ऑप्शन में उपलब्ध है। पेट्रोल मॉडल में 2.0 लीटर टर्बो इंजन दिया गया है जो 200 पीएस की पावर और 380 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। डीजल मॉडल में 2.2 लीटर इंजन दिया गया है जिसका पावर आउटपुट 185पीएस/450एनएम है। दोनों इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स की चॉइस रखी गई है। ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम केवल इसके टॉप डीजल-ऑटोमेटिक वेरिएंट के साथ ही मिलता है। इसमें एडीएएस, ड्यूल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, 10.25 इंच इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, इंटोटेनमेंट सिस्टम और 360 डिग्री कैमरा जैसे फीचर दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें : महिंद्रा एक्सयूवी700 Vs एमजी हेक्टर प्लस Vs टाटा सफारी Vs हुंडई अल्कजार : प्राइस कंपेरिजन

टोयोटा फॉर्च्यूनर लेजेंट 4x4 एटी (लॉन्च)

  • संभावित प्राइस: 40 लाख रुपये से ज्यादा
  • कंपेरिजन: एमजी ग्लोस्टर

टोयोटा ने 2021 की शुरूआत में फेसलिफ्ट फॉर्च्यूनर को लॉन्च किया था और उस दौरान कंपनी ने इसका नया शार्प व स्पोर्टी वेरिएंट लेजेंडर भी यहां पेश किया था। इसमें कुछ अतिरिक्त फीचर्स मिलते हैं जिनमें एम्बिएंट लाइटिंग, वायरलेस मोबाइल चार्जर और किक-टू-ओपन पावर टेलगेट आदि शामिल है। लेजेंडर वेरिएंट में 2.8 लीटर डीजल इंजन (204पीएस/500एनएम) दिया गया है। इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स मिलता है। यह वेरिएंट अभी केवल टू-व्हील-ड्राइव में मिलता है। अब जल्द ही कंपनी इसमें ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम का ऑप्शन देने वाली है। लेजेंडर 4x4 एटी को अक्टूबर के मध्य तक लॉन्च किया जा सकता है। साथ ही कंपनी इसमें कुछ नए फीचर भी जोड़ सकती है।

यह भी पढ़ें : टोयोटा फॉर्च्यूनर लेजेंडर फर्स्ट ड्राइव रिव्यू

स्कोडा रैपिड मैट एडिशन

  • कीमत: 11.99 लाख से 13.49 लाख रुपये
  • कंपेरिजन: हुंडई वरना, होंडा सिटी, फोक्सवैगन वेंटो और मारुति सुजुकी सियाज

Skoda Rapid

स्कोडा ने रैपिड का मैट एडिशन भारत में लॉन्च कर दिया है। यह सेगमेंट की पहली कार है जिसमें फैक्ट्री से मैट फिनिश एक्सटीरियर मिलता है। इसमें बूट स्पॉइलर, ओआरवीएम और 16 इंच अलॉय व्हील पर ग्लोस ब्लैक कलर दिया गया है। मैट एडिशन को रैपिड के टॉप मॉडल स्टाइल पर तैयार किया गया है जो रेगुलर रैपिड स्टाइल के मैनुअल व ऑटोमेटिक वेरिएंट से क्रमशः 30,000 रुपये और 50,000 रुपये महंगा है। इसमें 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 110 पीएस की पावर और 175 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स की चॉइस रखी गई है।

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

टाटा पंच पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

explore similar कारें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience