महिंद्रा एक्सयूवी700 की टेस्ट ड्राइव 2 अक्टूबर से होगी शुरू, यहां देखिए आपके शहर में कब से टेस्ट राइड के लिए मिलेगी ये एसयूवी कार
प्रकाशित: सितंबर 30, 2021 06:32 pm । सोनू । महिंद्रा एक्सयूवी700
- 3.3K Views
- Write a कमेंट
महिंद्रा एक्सयूवी700 की प्राइस 11.99 लाख से 19.79 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच रखी गई है।
- एक्सयूवी700 की फर्स्ट फेज की टेस्ट ड्राइव 2 अक्टूबर से दिल्ली एनसीआर, हैदराबाद, मुंबई, बेंगलुरु और चेन्नई में शुरू होगी।
- सेकंड फेज में 7 अक्टूबर से जयपुर, सूरत, पटना, कानपुर और अन्य शहरों में टेस्ट राइड शुरू की जाएगी।
- यह दो वेरिएंट एमएक्स और एएक्स में उपलब्ध है। एएक्स को प्रीमियम और पावरफुल वर्जन के तौर पर पेश किया गया है।
- इसमें 360 डिग्री कैमरा, सात एयरबैग, लैन कीप असिस्ट, 10.25 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल और ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग जैसे फीचर दिए गए हैं।
- इसमें 200पीएस 2.0 लीटर टर्बो पेट्रोल और 155पीएस/185पीएस 2.2 लीटर डीजल इंजन की चॉइस रखी गई है।
महिंद्रा एक्सयूवी700 (mahindra xuv700) भारत में लॉन्च हो चुकी है। इसकी कीमत 11.99 लाख रुपये से शुरू होती है, वहीं एक्सयूवी700 टॉप मॉडल की प्राइस 19.79 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) रखी गई है। इसकी बुकिंग 7 अक्टूबर से ली जाएगी। इसकी टेस्ट ड्राइव 2 अक्टूबर से शुरू होगी जबकि ग्राहकों को इसकी डिलीवरी 10 अक्टूबर से दी जाएगी।
महिंद्रा एक्सयूवी700 की फेज वाइज टेस्ट ड्राइव कुछ इस प्रकार शुरू होगीः-
फेज-1 (2 अक्टूबर से) |
फेज-2 (7 अक्टूबर से) |
दिल्ली एनसीआर |
जयपुर |
बेंगलुरु |
सूरत |
मुंबई |
पटना |
हैदराबाद |
कोची |
चेन्नई |
कटक |
अहमदाबाद |
कानपुर |
पुणे |
कालीकट |
इंदौर |
नासिक |
लखनऊ |
|
कोयंबटूर |
|
वडोदरा |
|
बाकी सभी शहरों में एक्सयूवी700 की टेस्ट ड्राइव 10 अक्टूबर से शुरू होगी। अगर आप इस कार की टेस्ट ड्राइव लेना चाहते हैं तो आपको अपने नजदीकी महिंद्रा डीलरशिप से कॉन्टेक्ट करना होगा और इसकी टेस्ट राइड बुक करवानी होगी। महिंद्रा अपने पुराने ग्राहको को 1 अक्टूबर को एक्सयूवी700 के एक्सक्लूसिव प्रीव्यू पर भी इनवाइट करेगी।
यह एसयूवी कार दो वेरिएंट एमएक्स और एएक्स में उपलब्ध है। बाद वाला मॉडल ज्यादा प्रीमियम और ज्यादा पावरफुल है। इसे 5 सीटर और 7 सीटर कॉन्फिग्रेशन में पेश किया गया है। एमएक्स वेरिएंट केवल 5 सीटर लेआउट में मिलेगा जबकि एएक्स में दोनों ऑप्शन मिलेंगे। एएक्स 7 सीटर इसके 5 सीटर वर्जन से 60,000 रुपये महंगा है।
महिन्द्रा एक्सयूवी700 में ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग, लैन कीप असिस्ट, ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन, अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, ऑटोनॉमिक एलईडी हेडलैंप, 10.25 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर डिस्प्ले, वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी, बिल्ड-इन एलेक्सा के साथ कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, स्मार्ट पॉप-अप डोर हैंडल, 360 डिग्री कैमरा और साल एयरबैग जैसे फीचर दिए गए हैं।
एक्सयूवी700 में दो इंजन ऑप्शन 200पीएस 2.0 लीटर टर्बो पेट्रोल और 155पीएस/185पीएस (एएक्स) 2.2 लीटर डीजल की चॉइस रखी गई है। दोनों इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स की चॉइस रखी गई है। ऑल-व्हील-ड्राइव का ऑप्शन इसके केवल टॉप एएक्स7 डीजल-ऑटोमेटिक वेरिएंट तक ही सीमित रखा गया है।
यह भी पढ़ें : महिंद्रा एक्सयूवी700 फर्स्ट ड्राइव रिव्यू
महिंद्रा एक्सयूवी700 कार का कंपेरिजन हुंडई अल्कजार, एमजी हेक्टर प्लस, एमजी हेक्टर, टाटा सफारी और टाटा हैरियर से है। वहीं इस प्राइस रेंज में यह हुंडई क्रेटा, किया सेल्टोस, फोक्सवैगन टाइगन और स्कोडा कुशाक को भी टक्कर देगी।
यह भी देखें: महिंद्रा एक्सयूवी700 ऑन रोड प्राइस