• English
  • Login / Register

मर्सिडीज-बेंज एस-क्लास की प्राइस में हुई भारी कटौती, 60 लाख रुपये तक सस्ती हुई ये लग्जरी कार

प्रकाशित: अक्टूबर 07, 2021 03:38 pm । सोनूमर्सिडीज एस-क्लास

  • 308 Views
  • Write a कमेंट

The Mercedes-Benz S-Class Is Now Cheaper By A Whopping Rs 60 Lakh

मर्सिडीज-बेंज ने एस-क्लास को भारत में असेंबल करना शुरू कर दिया है जिसके चलते यह लग्जरी कार अब पहले से 60 लाख रुपये तक सस्ती हो गई है। इसकी कीमत अब 1.57 लाख रुपये से शुरू होती है। पहले इस गाड़ी को भारत में इंपोर्ट करके बेचा जाता था।

यहां देखिए मर्सिडीज एस-क्लास की नई प्राइस लिस्टः-

वेरिएंट

प्राइस (पुरानी)

प्राइस (नई)

अंतर

एस 350डी

-

1.57 करोड़ रुपये

-

एस 400डी

2.17 करोड़ रुपये

-

-

एस 450 4मैटिक

2.19 करोड़ रुपये

1.62 करोड़ रुपये

57 लाख रुपये

The Mercedes-Benz S-Class Is Now Cheaper By A Whopping Rs 60 Lakh

एस-क्लास मर्सिडीज की पॉपुलर कार है जो दुनिया की सबसे प्रीमियम और कंफर्टेबल गाड़ियों में से एक है। भारत में मर्सिडीज-बेंज एस-क्लास का केवल लॉन्ग-व्हीलबेस वर्जन बिक्री के लिए उपलब्ध है। इसकी लंबाई 5289 मिलीमीटर, चौड़ाई 2109 मिलीमीटर, ऊंचाई 1503 मिलीमीटर और व्हीलबेस 3216 मिलीमीटर है।

The Mercedes-Benz S-Class Is Now Cheaper By A Whopping Rs 60 Lakh

नई एस-क्लस को ग्राहक पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन ऑप्शन में खरीद सकते हैं। इसके पेट्रोल मॉडल में 3.0 लीटर टर्बोचार्ज्ड इंजन 48वॉट हाइब्रिड सिस्टम के साथ दिया गया है। इसका पेट्रोल इंजन 367 पीएस की पावर और 500 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है, वहीं हाइब्रिड सिस्टम के साथ इसका पावर 22 पीएस और टॉर्क 250 एनएम बढ़ जाता है। डीजल वेरिएंट में भी 3.0 लीटर इंजन दिया गया है जो 286 पीएस की पावर और 600 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। दोनों इंजन के साथ इसमें 9-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स दिया गया है। पेट्रोल मॉडल में ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम दिया गया है जबकि डीजल मॉडल में रियर व्हील पर पावर सप्लाई होती है।

एस-क्लास में एडीएएस (एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम) दिया गया है जिसमें ऑटो इमरजेंसी ब्रेकिंग, लैन कीप असिस्ट और ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन जैसे फीचर शामिल हैं। इसके अलावा इसमें 15 स्पीकर बर्मस्टर साउंड सिस्टम, रियर सीट इंटरटेनमेंट पैकेज, वॉइस रिकोग्निशन, रिक्लाइन और मसाज फंक्शन वाली रियर सीट जैसे फीचर भी दिए गए हैं। इसके फ्रंट में दिए टचस्क्रीन सिस्टम की साइज 12.8 इंच है और यह पहले से 50 प्रतिशत ज्यादा पावरफुल है।

The Mercedes-Benz S-Class Is Now Cheaper By A Whopping Rs 60 Lakh

मर्सिडीज एस-क्लास का कंपेरिजन बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज और ऑडी ए8 से है।

यह भी देखें : सितंबर 2021 में सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप 10 कारें

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

मर्सिडीज एस-क्लास पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

और देखें on मर्सिडीज एस-क्लास

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

ट्रेंडिंग सेडान कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience