महिंद्रा एक्सयूवी700 अगले 6 महीने के लिए हुई बुक,10 अक्टूबर को दी जाएगी वेटिंग पीरियड और डिलीवरी से जुड़ी जानकारी
प्रकाशित: अक्टूबर 08, 2021 07:11 pm । भानु । महिंद्रा एक्सयूवी700
- 3.8K Views
- Write a कमेंट
- मात्र दो घंंटे में बुक हुआ महिंद्रा एक्सयूवी700 का दूसरा बैच
- 10 अक्टूबर तक उठेगा इसके वेटिंग पीरियड से पर्दा अगले 6 महीने के लिए बुक हो चुकी है ये कार
- अब 12.99 लाख रुपये से लेकर 22.99 लाख रुपये हो चुकी है इसकी प्राइस,50,000 रुपये तक बढ़े दाम
- 200 पीएस की पावर वाला 2 लीटर टर्बो पेट्रोल और 155पीएस/185 पीएस की पावर ट्यनिंग वाले 2.2 लीटर डीजल इंजन की चॉइस दी गई है इसमें
महिंद्रा एक्सयूवी700 ने 50,000 बुकिंग का आंकड़ा छू लिया है जहां आज भी इस कार की महज 2 घंटे में सेकंड बैच में उपलब्ध 25000 यूनिट्स पूरी तरह से बुक हो गई है। 7 अक्टूबर से शुरू हुई बुकिंग के पहले दिन इसकी पहली 25000 यूनिट्स महज 57 मिनट में बुक हो चुकी थी। महिंद्रा एक्सयूवी700 के दाम भी कंपनी ने 50,000 रुपये तक बढ़ा दिए हैं।
वेरिएंट्स |
पेट्रोल |
पेट्रोल-ऑटोमैटिक |
डीजल |
डीजल-ऑटोमैटिक |
एमएक्स |
12.49 लाख रुपये |
|
12.99 लाख रुपये |
|
एएक्स3 |
14.49 लाख रुपये |
15.59 लाख रुपये |
14.99 लाख रुपये |
16.69 लाख रुपये |
एएक्स3 7-सीटर |
- |
- |
15.69 लाख रुपये |
- |
एएक्स5 |
15.49 लाख रुपये |
17.09 लाख रुपये |
16.09 लाख रुपये |
17.69 लाख रुपये |
एएक्स5 7-सीटर |
16.09 लाख रुपये |
- |
16.69 लाख रुपये |
18.29 लाख रुपये |
एएक्स7 |
17.99 लाख रुपये |
19.59 लाख रुपये |
18.59 लाख रुपये |
20.19 लाख रुपये |
एएक्स7 लग्जरी पैक |
- |
21.29 लाख रुपये |
20.29 लाख रुपये |
21.89 लाख रुपये |
एएक्स7 ऑल व्हील ड्राइव |
- |
- |
- |
21.49 लाख रुपये |
एएक्स7 लग्जरी पैक ऑल व्हील ड्राइव |
- |
- |
- |
22.99 लाख रुपये |
इस कार की डिलीवरी और वेटिंग पीरियड की जानकारी से 10 अक्टूबर के दिन पर्दा उठाया जाएगा। इसी के साथ कंपनी ने पहला और दूसरा बैच पूरी तरह से बिक जाने के बावजूद इसकी बुकिंग दोबारा से शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें:महिंद्रा एक्सयूवी700 के किस वेरिएंट में दिए गए हैं कौनसे खास फीचर्स, जानिए यहां
जानकारी के लिए बता दें कि महिंद्रा एक्सयूवी700 एमएक्स और एएक्स सीरीज में उपलब्ध है जहां एएक्स सीरीज के वेरिएंट्स ज्यादा प्रीमियम और पावरफुल हैं। ये कार 5 और 7 सीटर कॉन्फिग्रेशन में उपलब्ध है। हालांकि 7 सीटर मॉडल केवल एएक्स सीरीज में ही दिया गया है जिसकी प्राइस 60,000 रुपये ज्यादा है।
इस कार में ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, लेन-कीप असिस्ट, ब्लाइंड-स्पॉट डिटेक्शन, एडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, ऑटोमैटिक एलईडी हेडलैंप, 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर डिस्प्ले, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले, बिल्ट-इन एलेक्सा के साथ कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, स्मार्ट पॉप-आउट डोर हैंडल, 360-डिग्री कैमरा और सात एयरबैग तक जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
इस नई महिंद्रा एसयूवी में 200 पीएस की पावर वाला 2 लीटर टर्बो पेट्रोल और 155पीएस/185 पीएस की पावर ट्यूनिंग वाले 2.2 लीटर डीजल इंजन की चॉइस दी गई है। साथ ही 6 स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के ऑप्शन भी रखे गए हैं। इस कार के टॉप वेरिएंट एएक्स7 डीजल ऑटोमैटिक में ऑल व्हील ड्राइव सिस्टम भी दिया गया है।
महिंद्रा एक्सयूवी700 कार का कंपेरिजन हुंडई अल्कजार, एमजी हेक्टर प्लस, टाटा सफारी, टाटा हैरियर और एमजी हेक्टर से है। वहीं प्राइस के मोर्चे पर इसकी टक्कर हुंडई क्रेटा और किया सेल्टोस जैसी कॉम्पैक्ट एसयूवी कारों से भी है।
यह भी पढ़ें:महिंद्रा एक्सयूवी700 Vs हुंडई क्रेटा Vs किया सेल्टोस Vs स्कोडा कुशाक Vs फोक्सवैगन टाइगन : प्राइस कंपेरिजन