• English
  • Login / Register

महिंद्रा एक्सयूवी700 Vs हुंडई क्रेटा Vs किया सेल्टोस Vs स्कोडा कुशाक Vs फोक्सवैगन टाइगन : प्राइस कंपेरिजन

प्रकाशित: अक्टूबर 05, 2021 05:48 pm । स्तुतिमहिंद्रा एक्सयूवी700

  • 2.8K Views
  • Write a कमेंट

महिंद्रा एक्सयूवी700 भारत में लॉन्च हो गई है। इसकी कीमत 11.99 लाख रुपये से शुरू होती है जबकि टॉप मॉडल की प्राइस 21.59 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है। यह प्राइस लिस्ट गाड़ी की पहली 25,000 बुकिंग तक ही मान्य होगी। इस मिड-साइज़ एसयूवी की प्राइस रेंज हुंडई क्रेटा और किया सेल्टोस जैसी प्रीमियम कॉम्पेक्ट एसयूवी के कुछ वेरिएंट्स आते हैं। ऐसे में यहां हमने प्राइस के मोर्चे पर इसका कंपेरिजन इन कॉम्पैक्ट एसयूवी कारों से किया है।

पेट्रोल

महिंद्रा एक्सयूवी700

हुंडई क्रेटा

किया सेल्टोस

स्कोडा कुशाक

फोक्सवैगन टाइगन

 

ईएक्स - 11.12 लाख रुपये

एचटीके - 10.84 लाख रुपये

एक्टिव - 10.49 लाख रुपये

कम्फर्टलाइन - 10.49 लाख रुपये

एमएक्स - 11.99 लाख रुपये

 

एचटीके+ - 11.89 लाख रुपये

 

 

 

एस -  12.35 लाख रुपये

एचटीके+ आईएमटी -  12.29 लाख रुपये

एम्बिशन -  12.79 लाख रुपये

हाईलाइन - 12.79 लाख रुपये

 

एसएक्स एग्ज़िक्युटिव - 13.34 लाख रुपये

 

 

 

एएक्स3 - 13.99 लाख रुपये

एसएक्स - 14.13 लाख रुपये

एचटीएक्स - 13.75 लाख रुपये

एम्बिशन एटी -  14.19 लाख रुपये

हाईलाइन एटी - 14.09 लाख रुपये

 

 

 

स्टाइल -  14.59 लाख रुपये

टॉपलाइन -  14.56 लाख रुपये

एएक्स5 - 14.99 लाख रुपये / 15.59 लाख रुपये (7-सीटर)

 

 

एचटीएक्स सीवीटी -  14.75 लाख रुपये

 

जीटी 1.5 - 14.99 लाख रुपये

एएक्स3 एटी - 15.59 लाख रुपये

एसएक्स सीवीटी - 15.61 लाख रुपये

जीटीएक्स -  15.45 लाख रुपये

 

टॉपलाइन एटी -  15.90 लाख रुपये

एएक्स5 एटी - 16.59 लाख रुपये

एसएक्स (ओ) सीवीटी - 16.82 लाख रुपये / एसएक्स टर्बो डीसीटी - 16.83 लाख रुपये

जीटीएक्स प्लस  -  16.75 लाख रुपये

स्टाइल एटी   -  16.20 लाख रुपये / स्टाइल 1.5 -  16.19 लाख रुपये

 

एएक्स7 -  17.59 लाख रुपये

एसएक्स (ओ)  टर्बो डीसीटी -  17.87 लाख रुपये

जीटीएक्स प्लस  डीसीटी -  17.54 लाख रुपये

स्टाइल 1.5 डीएसजी - 17.59 लाख रुपये

जीटी 1.5 डीएसजी - 17.49 लाख रुपये

एएक्स7 एटी - 19.19 लाख रुपये

 

 

 

 

  • इस लिस्ट में एक्सयूवी700 की शुरूआती कीमत छोटी एसयूवी कारों के मुकाबले कहीं ज्यादा है, लेकिन इसके बेस वेरिएंट में इन कॉम्पेक्ट एसयूवीज के एंट्री वेरिएंट के मुकाबले ज्यादा अच्छे फीचर्स दिए गए हैं। इसके एमएक्स वेरिएंट में 8.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 7-इंच कलर एमआईडी और 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन (200 पीएस) दिया गया है।
  • महिंद्रा एक्सयूवी700 के एएक्स3 वेरिएंट से इंफोटेनमेंट सिस्टम और ड्राइवर डिस्प्ले के लिए ड्यूल 10.25-इंच डस्प्ले और कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी मिलनी शुरू हो जाती है। एएक्स3 वेरिएंट के मुकाबले इसके एएक्स5 वेरिएंट में ज्यादा एयरबैग्स, एलईडी हेडलैंप्स और पैनोरमिक सनरूफ फीचर दिया गया है।
  • महिंद्रा एक्सयूवी700 का टॉप वेरिएंट केवल 7 सीटर कॉन्फिग्रेशन में उपलब्ध है। इसके मैनुअल गियरबॉक्स वाले मॉडल की कीमत दूसरी कॉम्पेक्ट एसयूवीज के टॉप पेट्रोल ऑटोमेटिक वेरिएंट के बराबर रखी गई है। एएक्स7 वेरिएंट में एडवांस ड्राइवर असिस्ट सिस्टम, छह एयरबैग्स, ड्यूल ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल और पावर एडजस्टेबल ड्राइवर सीट दी गई है।  

  • सेल्टोस की कीमत 9.95 लाख रुपये से शुरू होती है। इस लिहाज से यह इस लिस्ट का सबसे अफोर्डेबल ऑप्शन है। इसमें सबसे ज्यादा पेट्रोल पावरट्रेन ऑप्शंस मिलते हैं। सेल्टोस में 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन (115 पीएस/144 एनएम) के साथ 6-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड आईएमटी (क्लचलैस मैनुअल) और सीवीटी ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन दिया गया है। वहीं 1.4-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन (140 पीएस/242 एनएम) के साथ 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड डीसीटी (ड्यूल क्लच ऑटोमेटिक) का ऑप्शन मिलता है।
  • सेल्टोस जीटीएक्स प्लस टॉप वेरिएंट में कई अच्छे फीचर्स जैसे 360-डिग्री कैमरा, 8-इंच हेडअप डिस्प्ले, स्मार्ट-की रिमोट इंजन स्टार्ट, 8-स्पीकर बोस साउंड सिस्टम और वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें दी गई हैं। इसके मैनुअल वर्जन की कीमत एक्सयूवी700 एएक्स5 एटी के बराबर है, वहीं डीसीटी वर्जन एक्सयूवी700 एएक्स7 एमटी से थोड़ा ज्यादा अफोर्डेबल है।

  • हुंडई क्रेटा में किया सेल्टोस वाला ही इंजन दिया गया है। हालांकि, इसमें टर्बो पेट्रोल वेरिएंट के साथ ना तो क्लचलैस मैनुअल ट्रांसमिशन और ना ही मैनुअल ट्रांसमिशन का ऑप्शन मिलता है। इसके टॉप वेरिएंट की कीमत एक्सयूवी700 एएक्स5 एटी और एएक्स7 वेरिएंट के बराबर है।
  • स्कोडा कुशाक और फोक्सवैगन टाइगन दोनों कारें केवल पेट्रोल इंजन के साथ आती हैं। इनमें दो टर्बोचार्ज्ड इंजन ऑप्शंस: 1.0-लीटर टीएसआई (115 पीएस/175 एनएम) और 1.5-लीटर टीएसआई (150 पीएस/250 एनएम) दिए गए हैं। इन दोनों ही इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल दिया गया है। इसके अलावा इसमें 1.0-लीटर टीएसआई इंजन के साथ 6-स्पीड ऑटोमेटिक और 1.5-लीटर टीएसआई इंजन के साथ 7-स्पीड डीएसजी (ड्यूल क्लच ऑटोमेटिक) गियरबॉक्स का ऑप्शन भी मिलता है।

  • यहां टाइगन सबसे ज्यादा अफोर्डेबल पेट्रोल ऑटोमेटिक ऑप्शन है। इसका और कुशाक का टॉप वेरिएंट इस लिस्ट की दूसरी एसयूवी कारों के मुकाबले अच्छे फीचर्स से लैस नहीं है, लेकिन इसमें बेहतर माइलेज के लिए सिलेंडर डीएक्टिवेशन टेक्नोलॉजी (1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ) जरूर दी गई है।
  • टाइगन के जीटी मैनुअल वेरिएंट और एक्सयूवी700 एएक्स5 की कीमत बराबर रखी गई है, लेकिन महिंद्रा की एसयूवी अच्छे फीचर्स से लैस है और ज्यादा स्पेशियस भी है। यह गाड़ी अच्छी परफॉर्मेंस भी देती है।

डीजल

महिंद्रा एक्सयूवी700

हुंडई क्रेटा

किया सेल्टोस

 

ई -  10.63 लाख रुपये 

एचटीई  -  10.65 लाख रुपये

 

एमएक्स -  12.49 लाख रुपये 

ईएक्स - 12.03  लाख रुपये

एचटीके -  11.99  लाख रुपये

 

एस -  13.31  लाख रुपये

एचटीके+ - 13.19 लाख रुपये

एएक्स3 - 14.59 लाख रुपये / 15.19  लाख रुपये (7-सीटर)

एसएक्स एग्ज़िक्युटिव

 -  14.30  लाख रुपये

एचटीके+ एटी -  14.15  लाख रुपये

एएक्स 5 -  15.59 लाख रुपये /  16.19  लाख रुपये (7- सीटर)

एसएक्स -  15.09 लाख रुपये

एचटीएक्स -  14.95 लाख रुपये

 

एसएक्स (ओ) - 16.37 लाख रुपये

एचटीएक्स+ -  15.99  लाख रुपये

एएक्स3 एटी -  16.19 लाख रुपये

एसएक्स एटी  -  16.57 लाख रुपये

 

एएक्स5 एटी - 17.19 लाख रुपये /   17.79  लाख रुपये (7- सीटर)

 

 

एएक्स7 -  18.19  लाख रुपये

एसएक्स (ओ) एटी  - 17.78  लाख रुपये

  जीटीएक्स+ एटी -  17.85 लाख रुपये

एएक्स7 एटी - 19.79 लाख रुपये

 

 

  • एक्सयूवी700 के डीजल वेरिएंट की शुरूआती कीमत इन कॉम्पेक्ट एसयूवीज से ज्यादा है। इसका एमएक्स वेरिएंट क्रेटा ईएक्स और सेल्टोस एचटीके वेरिएंट से लगभग 50,000 रुपये महंगा है।
  • एक्सयूवी700 में 2.2-लीटर डीजल इंजन दिया गया है जो दो पावर ट्यूनिंग (155 पीएस/360 एनएम) (बेस वेरिएंट) और (185 पीएस/420 एनएम) (दूसरे वेरिएंट) के साथ आता है। इसका टॉर्क आउटपुट 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ 30 एनएम तक बढ़ जाता है। क्रेटा और सेल्टोस का 1.5-लीटर डीजल इंजन 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स ऑप्शंस के साथ 115 पीएस की पावर और 250 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है।
  • सेल्टोस एचटीके+ एटी सबसे ज्यादा अफोर्डेबल डीजल ऑटोमेटिक ऑप्शन है जो एक्सयूवी700 एएक्स3 एटी डीजल-ऑटोमेटिक से 2 लाख रुपये से भी ज्यादा सस्ता है।  क्रेटा के टॉप डीजल ऑटोमेटिक वेरिएंट से नीचे वाले वेरिएंट की कीमत एएक्स3 एटी से 28000 रुपये ज्यादा है।

  • क्रेटा और सेल्टोस के टॉप डीजल ऑटोमेटिक वेरिएंट और एक्सयूवी700 एएक्स5 7-सीटर ऑप्शन के बीच 6000 रुपये का अंतर है। इन सभी कारों में कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, कर्टेन एयरबैग्स और सनरूफ (क्रेटा में) दिया गया है। वहीं, एक्सयूवी700 में पैनोरमिक सनरूफ मिलता है। इन कॉम्पेक्ट एसयूवी कारों में मिलने वाले अतिरिक्त फीचर्स में वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, बोस साउंड सिस्टम, पावर एडजस्टेबल ड्राइवर सीट और लैदर अपहोल्स्ट्री शामिल है। वहीं, किया सेल्टोस में 360 डिग्री कैमरा, ब्लाइंड व्यू मॉनिटर, हेडअप डिस्प्ले, वायरलैस चार्जिंग पैड और रेन सेंसिंग वाइपर दिए गए हैं।
  • एक्सयूवी700 एएक्स7 टॉप डीजल मैनुअल वेरिएंट (केवल 7-सीटर) की कीमत क्रेटा और सेल्टोस के टॉप डीजल ऑटोमेटिक वेरिएंट से 34,000 रुपये ज्यादा है। इसकी ज्यादा कीमत एडीएएस फीचर को लेकर एकदम वाजिब लगती है।

यह भी पढ़ें : महिंद्रा एक्सयूवी700 की टेस्ट ड्राइव 2 अक्टूबर से होगी शुरू, यहां देखिए आपके शहर में कब से टेस्ट राइड के लिए मिलेगी ये एसयूवी कार

Mahindra XUV700 vs. Rivals: Price Talk

एक्सयूवी700 के एएक्स7 वेरिएंट में दिए गए हाइलाइट फीचर्स में सोनी 3डी साउंड सिस्टम, 360 डिग्री कैमरा ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग के साथ और डोर हैंडल्स शामिल हैं जो इलेक्ट्रॉनिक रूप से पॉप आउट होते हैं। यह सभी फीचर्स इसके लग्ज़री पैक का हिस्सा है और इस पैक के लिए 1.8 लाख रुपये एक्स्ट्रा देने पड़ते हैं। एक्सयूवी700 में ऑल-व्हील-ड्राइव का ऑप्शन केवल टॉप डीजल ऑटोमेटिक वेरिएंट के साथ ही दिया गया है। इसकी कीमत 1.3 लाख रुपये ज्यादा है। इस वेरिएंट के साथ लग्ज़री पैक का ऑप्शन नहीं दिया गया है।

यह भी देखें: महिंद्रा एक्सयूवी700 ऑन रोड प्राइस

was this article helpful ?

महिंद्रा एक्सयूवी700 पर अपना कमेंट लिखें

1 कमेंट
1
A
aruna bhardwaj
Oct 7, 2021, 12:33:08 PM

affordable cars lohiakia.com

और देखें...
    जवाब
    Write a Reply

    explore similar कारें

    कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

    नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

    कार न्यूज़

    • ट्रेंडिंग न्यूज़
    • ताजा खबरें

    ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience