पिछले सप्ताह क्या रहा भारत के ऑटो सेक्टर में खास, पढ़िए टॉप कार न्यूज
प्रकाशित: नवंबर 22, 2021 12:41 pm । सोनू । स्कोडा स्लाविया
- 2.5K Views
- Write a कमेंट
स्कोडा स्लाविया से उठा पर्दा
स्कोडा ने अपनी स्लाविया सेडान से पर्दा उठा दिया है। भारत में इसे रैपिड से रिप्लेस किया जाएगा। यह रैपिड से ज्यादा बड़ी और प्रीमियम है। इसे दो टर्बो पेट्रोल इंजन ऑप्शन के साथ पेश किया जाएगा। यहां देखिए स्लाविया की बुकिंग, लॉन्च डेट, प्राइस और डिलीवरी टाइमलाइन की जानकारी।
मारुति सेलेरियो ड्राइव रिव्यू
नई मारुति सेलेरियो भारत में लॉन्च हो चुकी है और इसे हम ड्राइव करके भी देख चुके हैं।
2021 मारुति विटारा ब्रेजा कैमरे में कैद
मारुति की नई विटारा ब्रेजा को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। यह कंपनी की पहली कार होगी जिसमें इलेक्ट्रिक सनरूफ और पडल शिफ्टर्स दिया जाएगा। यहां देखिए 2022 मारुति विटारा ब्रेजा में क्या बदलाव नज़र आएंगे।
मर्सिडीज एएमजी ए-क्लास ए 45 एस लॉन्च
मर्सिडीज-एएमजी ने ए 45 एस 4मैटिक प्लस को भारत में लॉन्च कर दिया है। यह भारत की सबसे तेज और पावरफुल हॉट हैचबैक कार है। इसमें 2.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 421 पीएस की पावर जनरेट करता है।
महिंद्रा एक्सयूवी700 डीजल डिलीवरी टाइमलाइन
महिंद्रा 25 नवंबर से ग्राहकों को एक्सयूवी700 डीजल की डिलीवरी टाइमलाइन की जानकारी देगी जबकि भारत में इसके डीजल वेरिएंट्स की डिलीवरी नवंबर के आखिरी में मिलना शुरू होगी।
नई मारुति एस-क्रॉस टेस्टिंग के दौरान आई नज़र
अंतरराष्ट्रीय मार्केट में नई मारुति सुजुकी एस-क्रॉस को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। इसका बॉडी स्टाइल पूरी तरह से नया है और यह पहले से ज्यादा ऊंची व ज्यादा एसयूवी स्टाइल लिए हुई है।
किया केरेंस
किया मोटर्स अपनी थ्री-रो एमपीवी से 16 दिसंबर को पर्दा उठाएगी। कंपनी इस कार को केरेंस नाम से उतार सकती है और इसका कंपेरिजन महिंद्रा मराजो, हुंडई अल्कजार, महिंद्रा एक्सयूवी700 व एमजी हेक्टर प्लस से होगा।
स्कोडा कुशाक का बेस मॉडल हुआ महंगा
स्कोडा ने कुशाक एसयूवी के बेस मॉडल एक्टिव की प्राइस में इजाफा किया है।
अन्य लॉन्च व बंद हुए मॉडल
- टाटा ने अल्ट्रोज का नया मिड वेरिएंट एक्सई प्लस लॉन्च किया है जिसे एक्सएम वेरिएंट से रिप्लेस किया गया है।
- बीएमडब्ल्यू ने 2-सीरीज का लिमिटेड ब्लैक शेडो एडिशन लॉन्च किया है।
- हुंडई अल्कजार के बेस मॉडल प्रेस्टीज पेट्रोल में कंपनी ने 6 सीटर कॉन्फिग्रेशन देना बंद कर दिया है।