• English
  • Login / Register

हुंडई अल्कजार के प्रेस्टीज पेट्रोल वेरिएंट में अब नहीं मिलेगा 6 सीटर ऑप्शन

प्रकाशित: नवंबर 17, 2021 02:25 pm । सोनूहुंडई अल्कजार 2021-2024

  • 1.1K Views
  • Write a कमेंट

अल्कजार प्रेस्टीज डीजल में अभी भी 6 सीटर ऑप्शन दिया जा रहा है।

Hyundai Alcazar

हुंडई अल्कजार के बेस मॉडल प्रेस्टीज पेट्रोल में 6 सीटर कॉन्फिग्रेशन का ऑप्शन मिलना बंद हो गया है। इसका बेस पेट्रोल अब केवल 7 सीटर कॉन्फिग्रेशन में ही आएगा। इस थ्री रो एसयूवी कार की कीमत अभी भी 16.30 लाख से 20.14 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है। यहां देखिए इसकी वेरिएंट वाइज प्राइस लिस्टः-

 

6-सीटर

7-सीटर

 

पेट्रोल

डीजल

पेट्रोल

डीजल

प्रेस्टीज

- (बंद)

16.68 लाख रुपये

16.30 लाख रुपये

16.53 लाख रुपये

प्रेस्टीज (ओ)

- (बंद)

-

-

18.01 लाख रुपये

प्लैटिनम

-

-

18.22 लाख रुपये

18.45 लाख रुपये

प्लैटिनम (ओ)

19.56 लाख रुपये

19.79 लाख रुपये

-

-

सिग्नेचर

18.71 लाख रुपये

18.94 लाख रुपये

-

-

सिग्नेचर (ओ)

19.85 लाख रुपये

20 लाख रुपये

-

-

बेस मॉडल प्रेस्टीज में अभी भी ग्राहक 6 सीटर का ऑप्शन चुन सकते हैं, लेकिन इसके लिए उन्हें इसका डीजल वर्जन लेना होगा। अगर आपको पेट्रोल कार चाहिए तो इसमें आपको 7 सीटर कॉन्फिग्रेशन मिलेगा या फिर आप अपना बजट बढ़ाकर अगले वेरिएंट प्लैटिनम में यह ऑप्शन ले सकते हैं।

Hyundai Alcazar

हुंडई अल्कजार छह वेरिएंट्सः प्रेस्टीज, प्रेस्टीज (ओ), प्लैटिनम, प्लैटिनम (ओ), सिग्नेचर और सिग्नेचर (ओ) में उपलब्ध है। इसके ऑप्शनल (ओ) वेरिएंट्स में केवल ऑटोमेटिक गियरबॉक्स मिलता है।

हुंडई अल्कजार में दो इंजनः 159पीएस 2.0 लीटर पेट्रोल और 115पीएस 1.5 लीटर डीजल की चॉइस मिलती है। दोनों इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का विकल्प रखा गया है। इसमें तीन ड्राइव मोड (ईको, सिटी और स्पोर्ट) और ट्रेक्शन मोड (स्नो, सेंड व मड) दिए गए हैं।

इस एसयूवी कार में 10.25 इंच फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, पैनोरमिक सनरूफ, फ्रंट वेंटिलेटेड सीट, एयर प्यूरीफायर, फ्रंट व सेकंड रो पैसेंजर के लिए वायरलेस चार्जिंग, पावर्ड ड्राइवर सीट, 10.25 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, कनेटेड कार टेक्नोलॉजी और पडल शिफ्टर्स जैसे फीचर दिए गए हैं।

पैसेंजर की सुरक्षा के लिए इसमें छह एयरबैग, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग, 360 डिग्री कैमरा, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग, रियर डिस्क ब्रेक्स और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल जैसे फीचर मिलते हैं।

यह भी पढ़ें : हुंडई अल्कजार 6 और 7 सीटर फर्स्ट ड्राइव रिव्यू

सेगमेंट में हुंडई अल्कजार का कंपेरिजन एमजी हेक्टर प्लस, टाटा सफारी और महिंद्रा एक्सयूवी700 से है।

यह भी देखें: हुंडई अल्कजार ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

हुंडई अल्कजार 2021-2024 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

और देखें on हुंडई अल्कजार 2021-2024

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience