महिंद्रा एक्सयूवी700 का डीजल वेरिएंट लेने वालों को 25 नवंबर से मिलेगी डिलीवरी टाइमलाइन की जानकारी
संशोधित: नवंबर 15, 2021 01:27 pm | स्तुति
- 1336 व्यूज़
- Write a कमेंट
- इसके पेट्रोल वेरिएंट की डिलीवरी शुरू हो चुकी है।
- एक्सयूवी700 डीजल लेने वालों को पेट्रोल वेरिएंट की तरह ही 25 नवंबर से डिलीवरी डेट मिलेगी।
- इसमें 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन (200 पीएस) और 2.2-लीटर डीजल इंजन (155 पीएस/185 पीएस) दिए गए हैं।
- टॉप एएक्स7 डीजल एटी वेरिएंट के साथ ऑल-व्हील-ड्राइव का ऑप्शन भी चुना जा सकता है।
- यह गाड़ी 5-सीटर और 7-सीटर ऑप्शन में उपलब्ध है।
- एक्सयूवी700 को 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिल चुकी है।
जिन ग्राहकों को महिंद्रा एक्सयूवी700 की डिलीवरी डेट नहीं मिली है उनके लिए एक अच्छी खबर है। कंपनी इस गाड़ी के डीजल वेरिएंट लेने वाले ग्राहकों को 25 नवंबर से उनकी कार की डिलीवरी टाइम की जानकारी देना शुरू करेगी। वहीं, इसकी डिलीवरी नवंबर के आखिरी सप्ताह तक शुरू होगी।
इस गाड़ी के पेट्रोल वेरिएंट की डिलीवरी पूरे भारत में शुरू हो चुकी है। महिंद्रा ने इस एसयूवी कार की अब तक 65,000 बुकिंग हासिल कार ली है। इस एसयूवी कार की प्राइस में दो बार इज़ाफा किया जा चुका है। अनुमान है कि कंपनी इसकी प्राइस 2022 में तीसरी बार फिर से बढ़ा सकती है।
एक्सयूवी700 कार दो वेरिएंट एमएक्स और एएक्स में आएगी। इसका एएक्स वेरिएंट ज्यादा पावरफुल और प्रीमियम है। यह एसयूवी कार 5-सीटर और 7-सीटर लेआउट में आती है। इसमें दो अतिरिक्त सीटों के लिए 60,000 रुपए ज्यादा खर्च करने होंगे। ग्लोबल एनकैप क्रैश टेस्ट में इस गाड़ी को 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिल चुकी है जिसके चलते यह भारत के मास मार्केट की सबसे सुरक्षित कार बन गई है।
महिंद्रा एक्सयूवी700 में दो इंजन ऑप्शंस 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल (200 पीएस) और 2.2-लीटर डीजल (155 पीएस/185 पीएस) दिए गए हैं। दोनों ही इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स दिए गए हैं। इसके टॉप एएक्स7 डीजल ऑटोमेटिक वेरिएंट के साथ ऑल-व्हील-ड्राइव ऑप्शनल दिया गया है।
एक्सयूवी700 में एलईडी हेडलैंप्स, दो 10.25-इंच स्क्रीन (टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के लिए), कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, वॉयरलैस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले, ड्यूल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल और पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
पैसेंजर सेफ्टी के लिए इसमें 360 डिग्री कैमरा, सात एयरबैग्स, ब्लाइंड व्यू मॉनिटरिंग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम और एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) दिए गए हैं। इसके एडीएएस फीचर के तहत अडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, पायलट असिस्ट, फॉरवर्ड कोलिजन वार्निंग, ऑटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग और लेन कीपिंग असिस्ट शामिल हैं।
यह भी पढ़ें : क्या ज्यादा कीमत देकर महिंद्रा एक्सयूवी700 एएक्स7 वेरिएंट को लेना है पैसा वसूल डील?
भारत में एक्सयूवी700 की कीमत 12.49 लाख से 22.99 लाख रुपए (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है। सेगमेंट में इसका मुकाबला हुंडई क्रेटा, किया सेल्टोस, हुंडई अल्कज़ार, एमजी हेक्टर प्लस, टाटा सफारी और टाटा हैरियर से है।
यह भी देखें: महिंद्रा एक्सयूवी700 ऑन रोड प्राइस
- Renew Mahindra XUV700 Car Insurance - Save Upto 75%* with Best Insurance Plans - (InsuranceDekho.com)
- Loan Against Car - Get upto ₹25 Lakhs in cash
0 out ऑफ 0 found this helpful