• English
  • Login / Register

महिंद्रा एक्सयूवी700 एएक्स7 : क्या ज्यादा कीमत देकर इस वेरिएंट को लेना है पैसा वसूल डील?

प्रकाशित: अक्टूबर 25, 2021 01:13 pm । स्तुतिमहिंद्रा एक्सयूवी700

  • 224 Views
  • Write a कमेंट

एक्सयूवी700 में कई सारे सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स दिए गए हैं जिनमें से अधिकतर फीचर्स इस गाड़ी के केवल टॉप वेरिएंट एएक्स7 में ही मिलते हैं। यदि आपको एक्सयूवी700 का कोई फीचर लोडेड वेरिएंट चाहिए तो ऐसे में हम आपको इसके एएक्स7 वेरिएंट को चुनने की सलाह देंगे। क्या ज्यादा कीमत देकर इस वेरिएंट को लेना है पैसा वसूल डील? जानेंगे यहां:-

एएक्स7 वेरिएंट की खूबियों के बारे में जानने से पहले नज़र डालते हैं इसकी कीमतों पर:-

वेरिएंट

2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ (7-सीटर)

2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल 6-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ (7-सीटर)

2.2-लीटर डीजल 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ (7-सीटर)

2.2-लीटर डीजल 6-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ (7-सीटर)

एएक्स7

17.99  लाख रुपए

19.59  लाख रुपए

18.59  लाख रुपए

20.19  लाख रुपए

एएक्स7 लग्ज़री पैक  

-

21.39 लाख रुपए (1.8 लाख रुपए ज्यादा)

20.39  लाख रुपए (1.8 लाख रुपए ज्यादा)

21.99  लाख रुपए (1.8 लाख रुपए ज्यादा)

एएक्स7 एडब्ल्यूडी*

-

-

-

21.49 लाख रुपए (1.3 लाख रुपए ज्यादा)

एएक्स7 एडब्ल्यूडी  + लग्ज़री पैक

-

-

-

22.99  लाख रुपए  (2.8 लाख रुपए ज्यादा)

महिंद्रा एक्सयूवी700 का एएक्स7 वेरिएंट क्यों खरीदना चाहिए?

एक्सयूवी700 के एएक्स7 वेरिएंट में सेगमेंट फर्स्ट एडीएएस (एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम) दिया गया है, जिसमें ऑटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, अडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल और डिपार्चर वार्निंग फीचर मिलते हैं। इसका इंटीरियर काफी अच्छा और प्रीमियम है, इसमें लैदर अपहोल्स्ट्री और पावर एडजस्टेबल ड्राइवर सीट दी गई हैं। आप एक्सयूवी700 के कुछ वेरिएंट के साथ लग्ज़री पैक भी चुन सकते हैं जिसमें सोनी साउंड सिस्टम, अडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल और इलेक्ट्रिक ऑपरेटेड और इलेक्ट्रिक ऑपरेटेड फ्लश डोर हैंडल्स जैसे प्रीमियम फीचर्स मिलते हैं। यदि आप अपनी कार के साथ फुली लोडेड फीचर एक्सपीरिएंस चाहते हैं तो ऐसे में इसके एएक्स7 वेरिएंट को चुन सकते हैं।  

 

एक्सटीरियर

इंटीरियर

कम्फर्ट फीचर्स

इंफोटेनमेंट 

सेफ्टी

हाइलाइट फीचर्स

  • 18-इंच डायमंड कट अलॉय व्हील्स, एलईडी हेडलैंप्स ऑटो बूस्टर के साथ

  • लैदर कवर्ड सीट और इंस्ट्रूमेंट पैनल, लैदर स्टीयरिंग व्हील और गियर लीवर 

  • 6-वे पावर एडजस्टेबल फ्रंट सीटें स्लाइड बैक फीचर के साथ, ऑटो हेडलैंप्स, रेन सेंसिंग वाइपर्स, रिवर्सिंग कैमरा, एयर प्यूरीफायर, इलेक्ट्रिक्ली फोल्डिंग ओआरवीएम, वन टच ड्राइवर पावर विंडो क्लोज़, ड्यूल ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल   

  • 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल्स 

  • एडीएएस फीचर्स, साइड एयरबैग्स (कुल 6), टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम  

अन्य फीचर्स

  • डायनामिक एलईडी टर्न इंडिकेटर्स, कॉर्नरिंग लैंप्स, एलईडी डीआरएल्स, फॉग लैंप्स  

  • पैनोरमिक सनरूफ

  • पुश बटन स्टार्ट, पैसेंजर सीट स्लाइडिंग लीवर, क्रूज़ कंट्रोल, ड्राइव मोड (केवल डीजल) 

  • 2 साल एड्रेनॉक्स सब्सक्रिप्शन

  • ड्राइवर ड्राउजीनैस डिटेक्शन, ईएसपी

लग्ज़री पैक

  • फ्लश डोर हैंडल्स पॉप-आउट इलेक्ट्रिक्ली

 

  • 360 डिग्री कैमरा, पैसिव कीलैस एंट्री, अडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, स्टीयरिंग के लिए टेलीस्कोपिक एडजस्ट, वायरलैस स्मार्टफोन चार्जिंग 

  • 12-स्पीकर सोनी साउंड सिस्टम

  • ब्लाइंड व्यू मॉनिटर, कंटीन्यूअस वीडियो रिकॉर्डिंग, ड्राइवर के लिए नी एयरबैग्स, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक 

एएक्स7 वेरिएंट में वो सभी कम्फर्ट फीचर्स दिए गए हैं जिनकी उम्मीद एक कार से की जाती है, लेकिन यदि आपको ज्यादा लग्ज़री एक्सपीरिएंस चाहिए तो ऐसे में आप इसके साथ दिया जा रहा लग्ज़री पैक भी चुन सकते हैं। इसके तहत प्रीमियम सोनी साउंड सिस्टम, 360 डिग्री कैमरा, अडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल समेत और भी कई दमदार फीचर्स दिए गए हैं जो सेगमेंट की दूसरी कारों में नहीं मिलते हैं। यदि आप अपनी जेब थोड़ी ज्यादा ढीली कर सकते हैं तो ऐसे में हम आपको इसके लग्ज़री पैक को चुनने की सलाह देंगे क्योंकि यह एक्सयूवी700 को खरीदने के आपके एक्सपीरिएंस को बेहतर बनाएगा। हालांकि, यह आपको थोड़ा ज्यादा महंगा जरूर लगेगा।

वेरिएंट

निष्कर्ष

एमएक्स

बेस वेरिएंट में दमदार फीचर्स। यदि आपका बजट सीमित है तो आप इसे चुन सकते हैं।

एएक्स3

अतिरिक्त फीचर्स के चलते इसकी ज्यादा कीमत बिलकुल भी उचित नहीं लगती है। इस वेरिएंट को स्किप कर दें।

एएक्स5

सबसे अच्छा वैल्यू फॉर मनी वेरिएंट

एएक्स7

इसकी ज्यादा कीमत एकदम वाजिब है। इसे आप एडीएएस फीचर के लिए चुन सकते हैं। इसका लग्ज़री पैक थोड़ा महंगा जरूर लगता है।

यह भी देखें:  महिंद्रा एक्सयूवी700 ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

महिंद्रा एक्सयूवी700 पर अपना कमेंट लिखें

2 कमेंट्स
1
p
pankaj sharma
Jan 18, 2022, 1:01:35 AM

Waiting period dedh sal Bata rahe ho aap ग्राहकों को क्यों बेवकूफ बना रहे हो डेढ़ साल में तो आदमी इस गाड़ी को भूल जाएगा

और देखें...
    जवाब
    Write a Reply
    1
    S
    subrata baidyaroy
    Oct 23, 2021, 11:38:11 PM

    Need to be test drive

    और देखें...
      जवाब
      Write a Reply
      Read Full News

      और देखें on महिंद्रा एक्सयूवी700

      कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

      नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

      कार न्यूज़

      • ट्रेंडिंग न्यूज़
      • ताजा खबरें

      ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

      • लेटेस्ट
      • अपकमिंग
      • पॉपुलर
      ×
      We need your सिटी to customize your experience