• English
  • Login / Register

महिंद्रा एक्सयूवी700 एएक्स5 : क्या इस वेरिएंट में है वैल्यू फॉर मनी फैक्टर?

प्रकाशित: अक्टूबर 25, 2021 01:43 pm । भानुमहिंद्रा एक्सयूवी700

  • 220 Views
  • Write a कमेंट

​यदि आप महिंद्रा एक्सयूवी700 लेने की प्लानिंग कर रहे हैं तो एएक्स5 वेरिएंट में आपको ये फीचर मिलेगा। इसमें पैनोरमिक सनरूफ के साथ साथ कई प्रीमियम कंफर्ट फीचर्स और सेफ्टी  फीचर्स दिए गए हैं। इस वेरिएंट का प्राइस ब्रेकअप कुछ इस प्रकार से है:

वेरिएंट

2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन (5-सीटर)

2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल के साथ 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन (7-सीटर)

2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल के साथ 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन (5-सीटर)

2.2 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के(5-सीटर)

साथ लीटर डीजल2.2-लीटर डीजल के साथ 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन (7-सीटर)

2.2-लीटर डीजल के साथ 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन (5-सीटर)

2.2-लीटर डीजल 6 के साथ गति ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन (7 सीटर)

एएक्स5

15.49 लाख रुपये

16.09 लाख रुपये

17.09 लाख  रुपये

16.09 लाख  रुपये

16.69 लाख रुपये

17.69 लाख रुपये

18.29 लाख रुपये

एएक्स7 वेरिएंट

-

17.99 लाख (रुपए 1.9 लाख रुपये ज्यादा महंगा)

-

-

18.59 लाख  1.9 लाख रुपये ज्यादा महंगा)

-

20.19 लाख  (1.9 लाख रुपये ज्यादा महंगा)

क्यों आपके लिए रहेगा एएक्स5 वेरिएंट सबसे बेस्ट?

एक्सयूवी700 के वेरिएंट लाइनअप में एएक्स5 वेरिएंट सबसे प्रीमियम 5 सीटर मॉडल है। हालांकि इसमें एएक्स7 वेरिएंट के मुकाबले कुछ प्रीमियम फीचर्स नहीं दिए गए हैं। एएक्स3 वेरिएंट के कंपेरिजन में इस वेरिएंट की प्राइस 1.9 लाख  ज्यादा है जो काफी वाजिब लगती है। 

 

एक्सटीरियर

इंटीरियर

कंफर्ट फीचर्स

इंफोटेनमेंट

सेफ्टी

हाइलाइट फीचर्स

  • 17-इंच डायमंड कट अलॉय व्हील

  • एलईडी हेडलैम्प्स हाई बीम असिस्ट के साथ

  • पैनोरमिक सनरूफ

  • ड्राइव मोड (केवल डीजल)

  • 10.25-इंच टचस्क्रीन

  • अमेज़न एलेक्सा कनेक्टिविटी

  • वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले

  • ईएसपी

  • कर्टन एयरबैग

एडिशनल फीचर्स

  • डायनेमिक एलईडी टर्न इंडिकेटर्स

  • कॉर्नरिंग लैंप

  • एलईडी डीआरएल

  • फॉग लैंप्स

  • सेकंड रो पर आर्मरेस्ट और कपहोल्डर 

  • 7 सीटर वेरिएंट में सेंकड रो पर 60:40 के अनुपात में फोल्ड होने वाली टच एंड टंबल फंक्शन से लैस सीट

  • 10.25-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर

  • थर्ड रो एसी

  • 1 ईयर सब्सिक्रप्शन के साथ एड्रेनोएक्स कनेक्ट

  • 6 स्पीकर

 

एएक्स7 वेरिएंट पर अपग्रेड करने से मिलेंगे ये फीचर्स

  • 18-इंच डायमंड कट अलॉय व्हील्स

  • लेदरेट कवर सीट्स और सेंटर डैशबोर्ड पैनल

  • लेदर स्टीयरिंग स्टीयरिंग और गियर लीवर

  • स्लाइड-बैक फीचर के साथ 6-वे पावर एडजस्टेबल फ्रंट सीट्स

  • ऑटो हेडलैम्प्स

  • रेन-सेंसिंग वाइपर्स

  • रिवर्सिंग कैमरा

  • स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल्स

  • 2 साल का एड्रेनॉक्स सब्सक्रिप्शन 

  • एडीएएस फीचर

  • साइड एयरबैग्स

  • टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम

  • ड्राइवर ड्राउजीनैस डिटेक्शन

क्यों आपको नहीं लेना चाहिए ये एक्स5 वेरिएंट

यदि आपको महिंद्रा एक्सयूवी700 में एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम का फीचर चाहिए या ज्यादा अच्छा केबिन एक्सपीरियंस चाहिए तो फिर आप एएक्स5 वेरिएंट को स्किप करके एएक्स7 वेरिएंट को चुन सकते हैं। इसमें पावर फोल्डिंग ओआरवीएम और रियर पार्किंग कैमरा जैसे बेसिक फीचर्स तक नहीं दिए गए हैं। महिंद्रा एक्सयूवी700 एएक्स7 वेरिएंट फीचर्स के मामले में इससे ज्यादा प्रीमियम वेरिएंट है और हमनें इस कार के सभी वेरिएंट का निष्कर्ष भी नीचे दिया है। 

वेरिएंट

निष्कर्ष

एमएक्स

इसके बेस वेरिंएट में अच्छे खासे फीचर्स दिए गए हैं। यदि आपके पास बजट की कमी है तो ये ​वेरिएंट आपके लिए बेस्ट रहेगा। 

एएक्स3

कुछ वेरिएंट्स के खातिर ज्यादा पैसे देकर ये वेरिएंट लेना फायदे का सौदा साबित नहीं होता है। आप चाहें तो इसके अलावा दूसरे वेरिएंट्स पर गौर कर सकते हैं। 

एएक्स5

वैल्यु फॉर मनी वेरिएंट जो हम सबको रेकमेंड करेंगे। 

एएक्स7

यदि आप एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम का फीचर लेना चाहते हैं तो ज्यादा कीमत वाजिब लगते हैं। इसमें दिया गया लग्जरी पैक की प्राइस ज्यादा लगती है। 

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

महिंद्रा एक्सयूवी700 पर अपना कमेंट लिखें

6 कमेंट्स
1
P
piyush gedia
Jan 29, 2023, 8:44:18 PM

Can I install reverse camera and auto foldable ORVM in AX5 model???

और देखें...
    जवाब
    Write a Reply
    1
    A
    antriksh walia
    Mar 27, 2022, 12:26:39 PM

    Beautiful piece of engineering. Truly masterpiece at this great price and power. Highly recommended...

    और देखें...
      जवाब
      Write a Reply
      1
      N
      nirmal gandhi
      Nov 24, 2021, 6:29:53 PM

      what all accessories we can add to XUV700 AX5 variant so that it covers some of the missing features of AX7 variant

      और देखें...
        जवाब
        Write a Reply
        Read Full News

        और देखें on महिंद्रा एक्सयूवी700

        कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

        नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

        ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

        • लेटेस्ट
        • अपकमिंग
        • पॉपुलर
        ×
        We need your सिटी to customize your experience