• English
  • Login / Register

स्कोडा स्लाविया : बुकिंग, टेस्ट ड्राइव, लॉन्च और डिलीवरी की जानकारी आई सामने

प्रकाशित: नवंबर 18, 2021 07:07 pm । स्तुतिस्कोडा स्लाविया

  • 4.2K Views
  • Write a कमेंट

  • स्कोडा स्लाविया की बुकिंग फिलहाल जारी है। इच्छुक ग्राहक इसे 11,000 रुपए का टोकन अमाउंट देकर बुक करवा सकते हैं।
  • शोरूम में यह कार डिस्प्ले के लिए जनवरी 2021 से उपलब्ध होगी।
  • इसकी टेस्ट ड्राइव फरवरी-मार्च 2022 से शुरू होगी।
  • कंपनी इसकी प्राइस की घोषणा मार्च 2022 तक करेगी। वहीं, इसकी डिलीवरी अप्रैल में शुरू होगी।
  • इसमें दो इंजन ऑप्शंस 1.0-लीटर (115 पीएस) और 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन (150 पीएस) दिए जाएंगे।
  • इसकी फीचर लिस्ट में 8-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, 10-इंच टचस्क्रीन सेटअप, सनरूफ और वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें शामिल होगी।

स्कोडा ने स्लाविया कार से पर्दा उठा दिया है। भारत में यह नई सेडान कार रैपिड की जगह लेगी। इसकी ऑनलाइन और ऑफलाइन बुकिंग फिलहाल जारी है। इच्छुक ग्राहक इसे 11000 रुपए का टोकन अमाउंट देकर बुक करवा सकते हैं।  कंपनी ने इस कॉम्पेक्ट सेडान के वेरिएंट, इंजन स्पेसिफिकेशन और फीचर्स कन्फर्म कर दिए हैं। भारत में इसे मार्च 2022 तक लॉन्च किया जाएगा।

स्कोडा स्लाविया शोरूम में अगले साल जनवरी तक पहुंचना शुरू हो जाएगी। वहीं, इसकी टेस्ट ड्राइव फरवरी-मार्च तक शुरू होगी, जबकि इसकी डिलीवरी अप्रैल से मिलेगी।

कुशाक की तरह ही स्कोडा स्लाविया भी तीन वेरिएंट एक्टिव, एम्बिशन और स्टाइल में उपलब्ध होगी।

इसके बेस एक्टिव वेरिएट के साथ केवल मैनुअल ट्रांसमिशन मिलेगा, जबकि बाकी दोनों वेरिएंट के साथ ऑटोमेटिक गियरबॉक्स ऑप्शनल दिया जाएगा।

स्लाविया में  दो इंजन ऑप्शंस 1.0-लीटर (115 पीएस) और 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन (150 पीएस) दिए जाएंगे। इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड मिलेगा।

इसके अलावा इस गाड़ी में 1.0-लीटर और 1.5-लीटर के साथ क्रमशः 6-स्पीड ऑटोमेटिक और 7-स्पीड डीएसजी गियरबॉक्स की चॉइस भी मिलेगी।

इस अपकमिंग सेडान कार की फीचर लिस्ट में ऑटोमेटिक एलईडी हेडलैंप्स, रेन सेंसिंग वाइपर्स, 10-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम (स्टैंडर्ड), वायरलैस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले, सनरूफ, ऑटोमेटिक एसी, 8-इंच फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें शामिल होगी।

पैसेंजर सेफ्टी के लिए इसमें छह एयरबैग्स, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, ट्रेक्शन कंट्रोल, रियर पार्किंग कैमरा, हिल होल्ड कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग और आइएसोफिक्स सीट एंकरेज दिए गए हैं।

सेगमेंट में स्कोडा स्लाविया का मुकाबला हुंडई वरना, मारुति सुजुकी सियाज़, होंडा सिटी और फोक्सवैगन वेंटो से होगा।

was this article helpful ?

स्कोडा स्लाविया पर अपना कमेंट लिखें

और देखें on स्कोडा स्लाविया

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग सेडान कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience