स्कोडा स्लाविया सेडान से उठा पर्दा

संशोधित: नवंबर 18, 2021 03:55 pm | सोनू | स्कोडा स्लाविया

  • 4.3K Views
  • Write a कमेंट

स्कोडा स्लाविया रैपिड से ज्यादा बड़ी और प्रीमियम है।

Skoda Slavia

  • यह तीन वेरिएंट्सः एक्टिव, एम्बिशन और स्टाइल में मिलेगी।
  • एक्सटीरियर में बटरफ्लाई ग्रिल, एल-शेप्ड एलईडी हेडलैंप्स, 16 इंच अलॉय व्हील और कूपे जैसा बॉडी स्टाइल दिया गया है।
  • इसमें 8.0 इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, 10 इंच टचस्क्रीन, सनरूफ और कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी जैसे फीचर दिए गए हैं। 
  • इसमें छह एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, रेन और लाइट सेंसर और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग जैसे फीचर मिलेंगे।
  • स्लाविया में 115पीएस 1.0 लीटर और 150पीएस 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन की चॉइस मिलेगी।
  • भारत में इसे मार्च 2022 में लॉन्च किया जाएगा।

स्कोडा ने स्लाविया सेडान से पर्दा उठा दिया है। यह भारत में कंपनी के इंडिया 2.0 बिजनेस प्लान के तहत आने वाली कुशाक के बाद दूसरी कार होगी। इसे बंद हो चुकी रैपिड से रिप्लेस किया जाएगा। इसकी बुकिंग शुरू हो चुकी है जबकि कार की डिलीवरी 2022 की पहली तिमाही से शुरू होगी।

कुशाक एसयूवी की तरह स्लाविया भी तीन वेरिएंट्सः एक्टिव, एम्बिशन और स्टाइल में मिलेगी।

स्लाविया में स्कोडा की पारंपरिक बटरफ्लाई ग्रिल (क्रोम स्लेट्स के साथ), एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप्स, पतले एल शेप्ड डीआरएल, फ्रंट बंपर स्कर्ट, 16 इंच ड्यूल टोन अलॉय व्हील और कूपे जैसा बॉडी स्टाइल दिया गया है। इसमें रेक्ड रूफलाइन दी गई है।

पीछे की तरफ इसमें होरिजोंटल सी-शेप्ड टेललैंप्स, रियर डिफ्यूजर और बूट पर स्कोडा बैजिंग दी गई है। इसका ओवरऑल डिजाइन ऑक्टाविया और सुपर्ब से इंस्पायर्ड है।

अब बात करते हैं इसके केबिन की... इसका इंटीरियर रैपिड की तरह क्लासिक है। इसके डैशबोर्ड पर लेयर्ड डिजाइन और ब्लैक व बैज फिनिश दी गई है। इसमें टू-स्पॉक स्टीयरिंग व्हील, ग्लोस ब्लैक और सिल्वर इनसर्ट, टच-बेस्ड क्लाइमेट कंट्रोल्स और पूरे डैशबोर्ड पर ऑरेंज स्ट्रिप दी गई है।

स्कोडा स्लाविया कार में एलईडी हेडलैंप्स और टेललैंप्स, 18 इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, 10 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले, 8-स्पीकर्स साउंड सिस्टम, सनरूफ, ऑटोमेटिक एसी, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें और कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी जैसे फीचर दिए गए हैं। पैसेंजर की सुरक्षा के लिए इसमें छह एयरबैग, रेन और लाइट सेंसर, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग, ट्रेक्शन कंट्रोल्स, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (स्टैंडर्ड), हिल होल्ड कंट्रोल, रियर पार्किंग कैमरा और आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर जैसे फीचर मिलते हैं। 

साइज

 

स्कोडा स्लाविया

स्कोडा रैपिड

होंडा सिटी

मारुति सियाज

हुंडई वरना

लंबाई

4541 मिलीमीटर

4413 मिलीमीटर

4549 मिलीमीटर

4490 मिलीमीटर

4440 मिलीमीटर

चौड़ाई

1752 मिलीमीटर

1699 मिलीमीटर

1748 मिलीमीटर

1730 मिलीमीटर

1729 मिलीमीटर

ऊंचाई

1487 मिलीमीटर

1466 मिलीमीटर

1489 मिलीमीटर

1485 मिलीमीटर

1475 मिलीमीटर

व्हीलबेस

2651 मिलीमीटर

2552 मिलीमीटर

2600 मिलीमीटर

2650 मिलीमीटर

2600 मिलीमीटर

बूट स्पेस

521 लीटर

460 लीटर

506 लीटर

510 लीटर

480 लीटर

स्लाविया को एमक्यूबी ए0 इन प्लेटफार्म पर तैयार किया जाएगा। इसी प्लेटफार्म पर स्कोडा की कुशाक कार भी बनी है।

इसमें कुशाक एसयूवी वाले टर्बो इंजन ऑप्शनः 115पीएस/178एनएम 1.0 लीटर और 150पीएस/250एनएम 1.5 लीटर मिलेंगे। स्लाविया 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ सेगमेंट की सबसे पावरफुल सेडान कार है। इसमें 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड मिलेगा, जबकि 1.0 लीटर इंजन के साथ 6-स्पीड ऑटोमेटिक और 1.5 लीटर इंजन के साथ 7-स्पीड डीएसजी गियरबॉक्स की चॉइस भी मिलेगी। 1.5 लीटर इंजन के साथ इसमें एक्टिव सिलेंडर टेक्नोलॉजी मिलेगी जो जरूरत ना होने पर चार में से दो सिलेंडर को बंद कर देगी जिससे कार का माइलेज बढ़ जाएगा। हम स्लाविया के प्रोटोटायप मॉडल को चलाकर देख चुके हैं

यह कॉम्पैक्ट सेडान कार पांच कलर केंडी व्हाइट, ब्रिलियंट सिल्वर, कार्बन स्टील, टोरांडो रेड और क्रिस्टल ब्लू में मिलेगी।

स्कोडा स्लाविया का कंपेरिजन हुंडई वरना, मारुति सुजुकी सियाज, होंडा सिटी और फोक्सवैगन वेंटो से होगा।

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

स्कोडा स्लाविया पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

और देखें on स्कोडा स्लाविया

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंगसेडान कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience