अपकमिंग किया केवाय (केरेंस) एमपीवी से 16 दिसंबर को उठेगा पर्दा, जानिए भारत में कब होगी लॉन्च
संशोधित: नवंबर 16, 2021 01:40 pm | भानु
- 837 Views
- Write a कमेंट
- अगले साल तक लॉन्च किया जाएगा इस नई किआ एमपीवी को
- किआ केरेंस नाम से की जा सकती है लॉन्च
- 6 और 7 सीटर कॉन्फिग्रेशन में पेश किया जा सकता है इसे
- सेल्टोस और सोनेट से लिए जाएंगे फीचर्स
- सेल्टोस वाले इंजन ऑप्शंस आ सकते हैं नजर
किया मोटर्स की ओर से 16 दिसंबर के दिन नई 3 रो एमपीवी 'केवाय' से पर्दा उठाया जाएगा। इस कार को 2022 की शुरूआत तक लॉन्च किया जाएगा जो कंपनी के लाइनअप में सेल्टोस,कार्निवल और सोनेट के बाद ये कंपनी का चौथा नया प्रोडक्ट होगा। किआ ने इस कार के ऑफिशियल नाम के बारे में तो कोई जानकारी नहीं दी है मगर कंपनी 'केरेंस' नाम को ट्रेडमार्क जरूर कराया है जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है ये नई एमपीवी इसी नाम से लॉन्च की जा सकती है।
इस तीन रो वाली एमपीवी को भारत में काफी बार टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया जा चुका है। स्पाय शॉट्स को देखें तो ये कार एक ट्रेडिशनल एमपीवी नजर आ रही है जिसमें सोनेट और सेल्टोस से स्टाइलिंग एलिमेंट्स लिए गए हैं। ये कार 6 और 7 सीटर कॉन्फिग्रेशन में पेश की जा सकती है।
सोनेट और सेल्टोस एवं क्रेटा और अल्कजार की तरह किआ केवाय भी फीचर पैक्ड कार होगी। इसमें 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 10.25-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले, 360-डिग्री कैमरा, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, सनरूफ, और छह एयरबैग जैसे फीचर्स दिए जाएंगे।
यह भी पढ़ें:नई किया कार्निवल भारत में 2022 में होगी लॉन्च
इस एमपीवी में सेल्टोस वाले 1.5 लीटर पेट्रोल और डीजल इंजन की चॉइस दी जा सकती है। दोनों ही इंजन 115 पीएस की पावर जनरेट करने में सक्षम है। इसमें पेट्रोल इंजन के साथ 6 स्पीड मैनुअल और सीवीटी गियरबॉक्स की चॉइस दी गई है। तो वहीं डीजल इंजन के साथ 6 स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के ऑप्शंस रखे गए हैं। इसके अलावा इस नई एमपीवी कार में अल्कजार वाला 159पीएस/191एनएम पावर एवं टॉर्क रेटेड 2.0 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन भी दिया जा सकता है।
यह भी पढ़ें:ये हैं बेस्ट थ्री रो एसयूवी कारें जो हर बजट में बैठेंगी फिट
भारत में इस अपकमिंग एमपीवी कार का मुकाबला महिंद्रा मराजो और मारुति सुजुकी एक्सएल6 से होगा। वहीं इस कार के टॉप वेरिएंट्स टोयोटा इनोवा क्रिस्टा के बेस वेरिएंट्स को भी कड़ी टक्कर दे सकते है। इस कार की प्राइस 12 से 18 लाख रुपये के बीच रखी जा सकती है।