स्कोडा कुशाक का बेस वेरिएंट हुआ महं गा, 30,000 रुपये बढ़ी कीमत
प्रकाशित: नवंबर 17, 2021 10:57 am । स्तुति । स्कोडा कुशाक
- 1.5K Views
- Write a कमेंट
स्कोडा कुशाक के बेस वेरिएंट एक्टिव की प्राइस में 30,000 रुपये का इज़ाफ़ा हुआ है। इस कॉम्पेक्ट एसयूवी कार की कीमत अब 10.79 लाख रुपये से शुरू होकर 18 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) तक जाती है।
एक्टिव |
1.0-लीटर टीएसआई |
1.5-लीटर टीएसआई |
एक्टिव एमटी |
10.79 लाख रुपये (+ 30,000 रुपये) |
- |
एम्बिशन एमटी |
12.80 लाख रुपये |
- |
स्टाइल एमटी |
14.60 लाख रुपये |
16.20 लाख रुपये |
एम्बिशन एटी |
14.20 लाख रुपये |
- |
स्टाइल एटी |
15.80 लाख रुपये |
17.60 लाख रुपये |
स्टाइल एटी (6 एयरबैग्स) |
16.20 लाख रुपये |
18 लाख रुपये |
इसके बेस वेरिएंट में 16-इंच स्टील व्हील्स, एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो से लैस 7-इंच टक्स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, मैनुअल एयर कंडीशनिंग रियर एसी वेंट्स के साथ और इलेक्ट्रिक्ली एडजस्टेबल ओआरवीएम दिए गए हैं। पैसेंजर सेफ्टी के लिए इसमें ड्यूल फ्रंट एयरबैग्स, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, एबीएस के साथ ईबीडी, मल्टी कोलिजन ब्रेकिंग, इलेक्ट्रॉनिक डिफ्रेंशियल लॉक, एंटी-स्लिप रेगुलेशन, रोल ओवर कंट्रोल और रियर पार्किंग सेंसर्स मिलते हैं।
कुशाक एक्टिव में 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन (115 पीएस) के साथ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है। वहीं, इसके मिड और टॉप वेरिएंट में इस इंजन के साथ 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स भी मिलता है। इस एसयूवी कार में 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड डीएसजी (ड्यूल क्लच ऑटोमेटिक) गियरबॉक्स भी दिया गया है।
सेगमेंट में स्कोडा कुशाक का मुकाबला मारुति सुजुकी एस-क्रॉस, हुंडई क्रेटा , किया सेल्टोस, एमजी एस्टर, रेनो डस्टर, निसान किक्स और फोक्सवैगन टाइगन से है।
यह भी देखें: स्कोडा कुशाक ऑन रोड प्राइस
0 out ऑफ 0 found this helpful