• English
  • Login / Register

पढ़िए पिछले सप्ताह की टॉप कार न्यूज (16 से 20 जनवरी): महिंद्रा एक्सयूवी400 और नई हुंडई ग्रैंड आई10 निओस लॉन्च, टोयोटा और मारुति ने वापस बुलाई कारें, टाटा नेक्सन इलेक्ट्रिक हुई सस्ती और बहुत कुछ

प्रकाशित: जनवरी 21, 2023 04:35 pm । स्तुतिमहिंद्रा एक्सयूवी400 ईवी

  • 2.3K Views
  • Write a कमेंट

Weekly Wrap Up: XUV400EV, Maruti Jimny and Citroen eC3

पिछले सप्ताह भारत में महिंद्रा एक्सयूवी400 ईवी और नई हुंडई ग्रैंड आई10 निओस लॉन्च हुई। इसी टाइम पीरियड में सिट्रोएन की पहली इलेक्ट्रिक कार ईसी3 से भी पर्दा उठाया गया। इसके अलावा कुछ कंपनियों ने एयरबैग कंट्रोलर में खराबी के चलते कारों को वापस बुलाया तो कुछ कार की प्राइस में कटौती भी देखने को मिली।

पिछले सप्ताह ऑटो सेक्टर में क्या कुछ रहे मुख्य हाइलाइट्स, इसके बारे में हम जानेंगे यहां:

महिंद्रा एक्सयूवी400 ईवी की बिक्री हुई शुरू

Mahindra XUV400

महिंद्रा ने एक्सयूवी400 ईवी को भारत में लॉन्च कर दिया है। इस गाड़ी की कीमत 15.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) से शुरू होती है। कंपनी इस गाड़ी की बुकिंग 26 जनवरी से लेनी शुरू करेगी, जबकि इसकी डिलीवरी मार्च 2023 से दी जाएगी।

सिट्रोएन ईसी3 से उठा पर्दा

Citroen eC3

सिट्रोएन ने सी3 हैचबैक के इलेक्ट्रिक वर्जन ईसी3 से पर्दा उठा दिया है। इस गाड़ी की बुकिंग 22 जनवरी से शुरू हो जाएगी। इस इलेक्ट्रिक कार में 29.2 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक दिया गया है। यह गाड़ी सिंगल चार्ज पर 320 किलोमीटर (एआरएआई सर्टिफाइड) तक की रेंज तय करने में सक्षम है। भारत में सिट्रोएन ईसी3 कार को फरवरी में लॉन्च किया जाएगा। अनुमान है कि इसकी कीमत 8.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है।

हुंडई ग्रैंड आई10 फेसलिफ्ट लॉन्च

2023 Hyundai Grand i10 Nios

हुंडई ने ग्रैंड आई10 फेसलिफ्ट को भारत में लॉन्च कर दिया है। इसकी प्राइस 5.69 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) से शुरू होती है। इस गाड़ी का फ्रंट लुक एकदम नया है। इसमें नए अलॉय व्हील्स और रियर साइड पर कनेक्टेड एलईडी टेललैंप्स दिए गए हैं। नई ग्रैंड आई10 फेसलिफ्ट का इंटीरियर तीन अलग-अलग कलर ऑप्शंस में उपलब्ध है। इस हैचबैक कार के साथ पेट्रोल और सीएनजी इंजन ऑप्शंस दिए गए हैं।

मारुति जिम्नी को मिली 5000 से ज्यादा बुकिंग

Maruti Jimny bookings

मारुति सुजुकी जिम्नी को लॉन्च होने से पहले से ही ग्राहकों से अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। इस गाड़ी को महज एक हफ्ते के अंदर 5,000 से ज्यादा बुकिंग मिल चुकी हैं। मारुति की इस ऑफ-रोडर एसयूवी कार को 5-डोर अवतार में पेश किया गया है। इसमें फोर-व्हील-ड्राइवट्रेन के साथ लो रेंज ट्रांसफर केस स्टैंडर्ड दिया गया है।

मारुति और टोयोटा ने वापस बुलाईं कारें

Maruti Grand Vitara and Toyota hyryder

मारुति ने एयरबैग कंट्रोलर में खराबी के चलते ऑल्टो के10, एस-प्रेसो, ईको, बलेनो और ग्रैंड विटारा की 17,000 से ज्यादा यूनिट्स वापस बुलाई (रिकॉल की) है। वहीं, इसी खराबी के चलते टोयोटा ने हाइराइडर और ग्लैंजा की भी लगभग 1,400 यूनिट्स रिकॉल की है।

टाटा नेक्सन इलेक्ट्रिक की प्राइस हुई कम, बढ़ी ड्राइविंग रेंज

Tata Nexon EV Prime and Max

टाटा ने प्रतिद्वंदी कारों को कड़ी टक्कर देने के लिए नेक्सन ईवी प्राइम और नेक्सन ईवी मैक्स की कीमतें घटा दी हैं। नेक्सन ईवी प्राइम 50,000 रुपये ज्यादा सस्ती हो गई है, जबकि नेक्सन ईवी मैक्स अब 2 लाख रुपये ज्यादा अफोर्डेबल हो गई है। नेक्सन ईवी मैक्स की ड्राइविंग रेंज अब बढ़कर 453 किलोमीटर हो गई है।

बीएमडब्ल्यू एक्स7 फेसलिफ्ट लॉन्च

2023 BMW X7

बीएमडब्ल्यू एक्स7 फेसलिफ्ट भारत में लॉन्च हो गई है। यह गाड़ी दो वेरिएंट्स में उपलब्ध है। भारत में बीएमडब्लू की इस फ्लैगशिप एसयूवी कार की प्राइस 1.22 करोड़ रुपये रखी गई है। इस गाड़ी की डिलीवरी मार्च 2023 से शुरू होगी।

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

महिंद्रा एक्सयूवी400 ईवी पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

explore similar कारें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience