• English
  • Login / Register

मारुति सुजुकी जिम्नी को मिली 5,000 से ज्यादा बुकिंग, जल्द सामने आएगी प्राइस

संशोधित: जनवरी 19, 2023 06:29 pm | सोनू | मारुति जिम्नी

  • 991 Views
  • Write a कमेंट

ऑटो एक्सपो 2023 में मारुति जिम्नी 4x4 को शोकेस किया गया है।

Maruti Jimny bookings

  • भारत में जिम्नी का 5-डोर वर्जन पेश किया जाएगा।
  • इसकी बुकिंग 25,000 रुपये के टोकन अमाउंट के साथ शुरू हो चुकी है।
  • इसे केवल दो फीचर लोडेड वेरिएंट में पेश किया जाएगा।
  • जिम्नी में 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है जिसके साथ मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलेगा।
  • भारत में इसे मार्च 2023 तक लॉन्च किया जा सकता है और इसकी कीमत 10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है।

ऑटो एक्सपो 2023 में मारुति सुजुकी जिम्नी के 5-डोर वर्जन को शोकेस किया गया था और उसी दिन से कंपनी ने इस कार की बुकिंग लेनी भी शुरू कर दी थी। महज एक सप्ताह से भी कम समय में इस कार को 5,000 से ज्यादा बुकिंग मिल चुकी है।

मारुति जिम्नी (Maruti Jimny) को दो वेरिएंट में पेश किया जाएगा और इसमें ऑल-व्हील-ड्राइव सेटअप स्टैंडर्ड मिलेगा। इसमें 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है जिसके साथ 5-स्पीड मैनुअल और 4-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन रखा गया है। यह इंजन 105पीएस की पावर और 134एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इस ऑफ रोडिंग कार का वजन करीब 1200 किलोग्राम है।

Maruti Jimny side

मारुति जिम्नी में 5-डोर दिए गए हैं लेकिन इसका साइज सब-4 मीटर है। यह 4 सीटर कार है, जिसमें अंतरराष्ट्रीय मार्केट में उपलब्ध मॉडल से ज्यादा बड़ा व्हीलबेस दिया गया है, जिससे इसकी साइज भी थोड़ी बढ़ी है। साइज बढ़ने से इसमें पीछे वाली सीट पर कुछ अतिरिक्त लैगरूम स्पेस मिलता है और इसकी बूट स्पेस कैपेसिटी 208 लीटर है।

जिम्नी के फीचर की बात करें तो इसमें वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी सपोर्ट करने वाला इंफोटेनमेंट सिस्टम, छह एयरबैग, रियरव्यू कैमरा, पावर विंडो और गॉज क्लस्टर में टीएफटी मल्टी-इंफोर्मेशन डिस्प्ले जैसे फीचर दिए गए हैं। इसके टॉप वेरिएंट में मारुति का लेटेस्ट 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटनमेंट सिस्टम, ऑटो एसी, क्रूज कंट्रोल, वाशर के साथ ऑटो एलईडी हेडलैंप्स और अलॉय व्हील दिए गए हैं।

Maruti Jimny cabin

मारुति जिम्नी का कंपेरिजन महिंद्रा थार और फोर्स गुरखा से रहेगा। इच्छुक ग्राहक जिम्नी कार को नेक्सा आउटलेट के जरिये 25,000 रुपये का टोकन अमाउंट देकर बुक करवा सकते हैं। भारत में इसे मार्च तक लॉन्च किया जा सकता है और इसकी प्राइस 10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है।

was this article helpful ?

मारुति जिम्नी पर अपना कमेंट लिखें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience