• English
  • Login / Register

नई हुंडई ग्रैंड आई10 निओस भारत में हुई लॉन्च, कीमत 5.69 लाख रुपये से शुरू

प्रकाशित: जनवरी 20, 2023 01:31 pm । स्तुतिहुंडई ग्रैंड आई10 निओस

  • 1.7K Views
  • Write a कमेंट

नई ग्रैंड आई10 निओस हैचबैक मारुति स्विफ्ट के मुकाबले एक ज्यादा फीचर लोडेड कार है।

2023 Hyundai Grand i10 Nios

  • अपडेट ग्रैंड आई10 निओस की प्राइस 5.69 लाख रुपये से शुरू होती है।
  • इसमें नई फ्रंट प्रोफाइल के साथ नए 15-इंच अलॉय व्हील्स और कनेक्टेड एलईडी टेललैंप्स दिए गए हैं।
  • फेसलिफ्ट ग्रैंड आई10 निओस में ऑटोमेटिक हेडलैंप्स, क्रूज़ कंट्रोल, मॉडिफाइड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और यूएसबी टाइप-सी चार्जर जैसे नए फीचर्स शामिल किए गए हैं।
  • इसमें अब छह एयरबैग, ईएससी, व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग जैसे सेफ्टी फीचर्स भी मिलते हैं।
  • नई ग्रैंड आई10 निओस में 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन और सीएनजी ऑप्शंस मिलने जारी है।

हुंडई ने ग्रैंड आई10 निओस फेसलिफ्ट को भारत में लॉन्च कर दिया है। इस गाड़ी की प्राइस 5.69 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) से शुरू होती है। फेसलिफ्ट ग्रैंड आई10 निओस की बुकिंग 11,000 रुपये के टोकन अमाउंट के साथ फिलहाल जारी है।

नया डिजाइन

2023 Hyundai Grand i10 Nios

लुक्स के मामले में 2023 ग्रैंड आई10 निओस आगे और पीछे से एकदम नई लगती है। आगे की तरफ इसमें लो-प्लेस्ड मैश ग्रिल, स्पोर्टी बंपर और नई डीआरएल्स दी गई हैं।

इसकी साइड प्रोफाइल रेगुलर मॉडल से एकदम मिलती जुलती है, फर्क केवल इतना है कि इसमें नए 15-इंच अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। जबकि, पीछे की तरफ इसमें नए कनेक्टेड एलईडी टेललैंप्स और मॉडिफाइड बूट लिड दी गई है। नई निओस कार को नए स्पार्क ग्रीन कलर शेड में सिंगल टोन और ड्यूल-टोन ऑप्शंस के साथ चुना जा सकता है। इस गाड़ी के साथ पोलर व्हाइट, टाइटन ग्रे, एक्वा टील, फियरी रेड और टाइफून सिल्वर जैसे मौजूदा कलर ऑप्शंस भी मिलते हैं।

इंटीरियर में कोई बदलाव नहीं

2023 Hyundai Grand i10 Nios

फेसलिफ्ट ग्रैंड आई10 निओस का केबिन लेआउट मौजूदा मॉडल जैसा ही है। हालांकि, इसमें अब नई लाइट ग्रे अपहोल्स्ट्री के साथ फ्रंट हेडरेस्ट पर 'निओस' बैजिंग मिलती है।

नए फीचर्स से लैस

2023 ग्रैंड आई10 निओस कार में कई अतिरिक्त फीचर शामिल किए गए हैं। इसमें अब ऑटोमेटिक हेडलैंप्स, क्रूज़ कंट्रोल, मॉडिफाइड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, यूएसबी टाइप-सी चार्जर और ब्लू फुटवेल एम्बिएंट लाइटिंग जैसे फीचर्स भी मिलते हैं।

इस गाड़ी में एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले के साथ 8-इंच टचस्क्रीन सिस्टम, ऑटोमेटिक एसी, स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल्स, वायरलैस फोन चार्जर और पुश-बटन इंजन स्टार्ट स्टॉप जैसे फीचर्स पहले ही दिए जा रहे थे।

ज्यादा सुरक्षित कार

पैसेंजर सुरक्षा के लिए 2023 ग्रैंड आई10 में अब चार एयरबैग्स स्टैंडर्ड दिए गए हैं, जबकि इसके टॉप वेरिएंट में छह एयरबैग्स मिलते हैं। इसमें रियर पार्किंग कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल असिस्ट, व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट, आइएसोफिक्स एंकरेज और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस) जैसे सेफ्टी फीचर्स भी दिए गए हैं।

2023 Hyundai Grand i10 Nios

इंजन में कोई बदलाव नहीं

यह हैचबैक कार अब भी 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ मिलना जारी है जिसके साथ इसमें 5-स्पीड मैनुअल और एएमटी गियरबॉक्स ऑप्शंस दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें सीएनजी का ऑप्शन भी दिया गया है। यह गाड़ी सीएनजी मोड पर 69 पीएस की पावर जनरेट करती है। इस इंजन के साथ इसमें केवल 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स ही दिया गया है। हालांकि, यह इंजन अब बीएस6 एमिशन फेज़ 2 और ई20 (20 प्रतिशत इथेनॉल ब्लेंड) नॉर्म्स के अनुरूप है।

2022 में हुंडई ने निओस कार के ज्यादा माइलेज वाले डीजल वेरिएंट्स को बंद कर दिया था और अब कंपनी ने इस कार में से 1-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन (100 पीएस) का ऑप्शन भी हटा दिया है।

इनसे होगा मुकाबला

हुंडई ग्रैंड आई10 निओस का मुकाबला मारुति सुजुकी स्विफ्ट और इग्निस से रहेगा। इसी प्राइस में आप थ्री-रो रेनो ट्राइबर और क्रॉसओवर स्टाइल्ड टाटा पंच और सिट्रोएन सी3 जैसी कारों को भी चुन सकते हैं।

यह भी देखें: हुंडई ग्रैंड ​आई10 निओस ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

हुंडई ग्रैंड आई10 निओस पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

और देखें on हुंडई ग्रैंड आई10 निओस

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग हैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience