सिट्रोएन ईसी3 से उठा पर्दा, फरवरी 2023 में होगी लॉन्च

प्रकाशित: जनवरी 16, 2023 07:17 pm । सोनूसिट्रोएन ईसी3

  • 1.1K Views
  • Write a कमेंट

सिट्रोएन ईसी3 29.2केडब्ल्यूएच बैटरी पैक के साथ फुल चार्ज में 320 किलोमीटर तक की रेंज देगी।

Citroen eC3

  • सिट्रोएन ईसी3 में 29.2केडब्ल्यूएच बैटरी पैक दिया गया है।
  • इसमें लगी इलेक्ट्रिक मोटर 57पीएस की पावर और 143एनएम का टॉर्क जनरेट करती है।
  • यह डीसी फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है जिससे इसे 10 से 80 प्रतिशत चार्ज होने में 57 मिनट लगते हैं।
  • इसमें एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी के साथ 10-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है।
  • इसकी प्राइस 8.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है।

सिट्रोएन ईसी3 (Citroen eC3) के भारतीय वर्जन से पर्दा उठ गया है। भारत में इस इलेक्ट्रिक कार को फरवरी 2023 में लॉन्च किया जाएगा और इसकी बुकिंग 22 जनवरी से शुरू होगी। इसमें 29.2केडब्ल्यूएच बैटरी पैक दिया गया है जिसकी फुल चार्ज में रेंज 320 किलोमीटर बताई गई है।

ईसी3 में लगी इलेक्ट्रिक मोटर 57पीएस की पावर और 143एनएम का टॉर्क जनरेट करती है। इस इलेक्ट्रिक गाड़ी को 0 से 60 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड पकड़ने में 6.8 सेकंड लगते हैं। सिट्रोएन ई सी3 की टॉप स्पीड 107 किलोमीटर प्रति घंटा है।

Citroen eC3 electric motor

यह इलेक्ट्रिक हैचबैक डीसी फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। इससे इसकी बैटरी को 10 से 80 प्रतिशत चार्ज होने में 57 मिनट लगते हैं। 15एम्पियर पावर सॉकेट चार्जर से इसकी बैटरी को 10 से 100 प्रतिशत चार्ज होने में 10.5 घंटा लग सकते हैं। चार्जर पोर्ट इसमें राइट साइड के फ्रंट फेंडर फ्लेप के नीचे दिया गया है।

Citroen eC3 charging

ईसी3 में रेगुलर सी3 से मिलते-जुलते फीचर दिए गए हैं जिनमें मैनुअल एसी, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, बड़ी 10-इंच इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन (एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी के साथ) जैसे फीचर दिए गए हैं।

सेंटर कंसोल में गियर सिलेक्टर को टोगल से रिप्लेस किया गया है जो ड्राइव सिलेक्टर का काम करता है। सिट्रोएन ईवी का बूट स्पेस 315 लीटर है, जिसमें आईसीई मॉडल की ही तरह स्पेयर व्हील भी दिया गया है।

Citroen eC3 interior

रेगुलर सी3 की तरह ईसी3 भी दो वेरिएंटः लाइव और फील में मिलेगी। इसमें कई कस्टमाइजेशन और एसेसरीज ऑप्शन भी मिलेंगे, जिनमें तीन क्रटेड स्टाइल पैक के साथ 47 कस्टमाइजेशन ऑप्शन शामिल होंगे।

Citroen eC3 rear

सिट्रोएन ईसी3 इलेक्ट्रिक हैचबैक की कीमत 8.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। इसका कंपेरिजन टाटा टियागो ईवी और टिगॉर ईवी से होगा।

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

सिट्रोएन ईसी3 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

और देखें on सिट्रोएन ईसी3

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग इलेक्ट्रिक कारें

  • पॉपुलर
  • अपकमिंग
×
We need your सिटी to customize your experience