• English
  • Login / Register

सिट्रोएन ईसी3 की बुकिंग 22 जनवरी से होगी शुरू, जल्द होगी लॉन्च

संशोधित: जनवरी 17, 2023 01:35 pm | स्तुति | सिट्रोएन ईसी3

  • 882 Views
  • Write a कमेंट

सिट्रोएन सी3 हैचबैक के इलेक्ट्रिक वर्जन ईसी3 से पर्दा उठ चुका है और अब इस गाड़ी की कीमत भी जल्द सामने आएगी।

Citroen eC3 Front

  • सिट्रोएन ईसी3 की बुकिंग 22 जनवरी से शुरू हो जाएगी।
  • यह गाड़ी डीलरशिप्स पर फरवरी से पहुंचना शुरू होगी।
  • इसमें 29.2 किलोवाट आवर बैटरी पैक दिया जाएगा। इसकी एआरएआई सर्टिफाइड रेंज 320 किलोमीटर होगी।
  • भारत में सिट्रोएन ईसी3 की प्राइस 8.99 लाख रुपए रखी जा सकती है।

सिट्रोएन अपनी ईसी3 इलेक्ट्रिक हैचबैक से पर्दा उठा चुकी है। यह रेगुलर सी3 का ही इलेक्ट्रिक वर्जन है। सिट्रोएन ईसी3 की बुकिंग 22 जनवरी से शुरू होगी, जबकि यह गाड़ी डीलरशिप्स पर फरवरी से पहुंचना शुरू हो जाएगी। डीलरशिप्स पर पहुंचने के बाद इस कार की टेस्ट ड्राइव भी शुरू हो जाएगी।

Citroen eC3 Battery

सिट्रोएन ईसी3 कार में 29.2 किलोवाट आवर बैटरी पैक के साथ सिंगल इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है जो 57 पीएस की पावर और 143 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है। ईसी3 कार की सर्टिफाइड एआरएआई रेंज 320 किलोमीटर होगी। डीसी फास्ट चार्जर के जरिए यह गाड़ी 0 से 80 प्रतिशत 57 मिनट में चार्ज हो जाएगी।

Citroen eC3 Cabin

इस अपकमिंग इलेक्ट्रिक कार में एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले के साथ 10-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, कीलेस एंट्री, ड्यूल-फ्रंट एयरबैग, एबीएस के साथ ईबीएस और रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

Citroen eC3 Side

भारत में सिट्रोएन ईसी3 कार को फरवरी में लॉन्च किया जाएगा। अनुमान है कि यहां इस गाड़ी की प्राइस 8.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। इसका मुकाबला टाटा टियागो ईवी और टिगॉर ईवी से रहेगा, जबकि यह गाड़ी टाटा नेक्सन ईवी प्राइम और महिंद्रा एक्सयूवी 400 के मुकाबले एक ज्यादा अफोर्डेबल ऑप्शन साबित होगी।

यह भी पढ़ें: महिंद्रा एक्सयूवी400 इलेक्ट्रिक भारत में लॉन्च: फुल चार्ज में 456 किलोमीटर की देगी रेंज, कीमत 15.99 लाख रुपये से शुरू

was this article helpful ?

सिट्रोएन ईसी3 पर अपना कमेंट लिखें

1 कमेंट
1
S
surjeet sunheri
Jan 17, 2023, 5:11:13 PM

Very nice ? best गाड़ी

और देखें...
    जवाब
    Write a Reply

    और देखें on सिट्रोएन ईसी3

    कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

    नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

    कार न्यूज़

    ट्रेंडिंग इलेक्ट्रिक कारें

    • पॉपुलर
    • अपकमिंग
    ×
    We need your सिटी to customize your experience